character certificate in hindi , character certificate online ,charitra praman patra kaise banaye , character certificate डाउनलोड कैसे करें , charitra praman patra up, चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन ,charitra praman patra डाउनलोड कैसे करें
चरित्र प्रमाण पत्र यानि कैरेक्टर सर्टिफिकेट जिसे पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट भी कहा जाता है। आये दिन इसकी आवश्यकता हमें कभी न कभी पड़ ही जाती है। तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की charitra praman patra क्या होता है ,इसकी जरुरत हमें कब और कहाँ पड़ती है और character certificate online कैसे बनाया जाता है। इस पोस्ट आपको इससे जुडी पूरी जानकारी मिल जाएगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।
चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है (what is character certificate)
कैरेक्टर सर्टिफिकेट (character certificate) charitra praman patra ,जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह चरित्र को प्रमाणित करता है।कहने का मतलब है की यह एक ऐसा प्रमाणपत्र है जिसके द्वारा किसी भी व्यक्ति के चरित्र के बारे में पता चलता है, की कानूनी तौर पर वह व्यक्ति कैसा है ,उसकी छबि कैसी है ,कहीं वह व्यक्ति किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित तो नहीं है।
अगर इसे आसान भाषा में कहा जाये तो चरित्र प्रमाण पत्र आपके थाने के पुलिस द्वारा सत्यापित एक सर्टिफिकेट होता है जो यह दर्शाता है की व्यक्ति किसी गैर कानूनी कार्यो में सम्मिलित तो नहीं है , देश के किसी भी हिस्से में आपके या आपके परिवार के खिलाफ कोई क्रिमिनल क्रिमिनल रिकॉर्ड या कोई आपराधिक कार्यवाही तो नहीं है.
कहाँ पड़ती है कैरेक्टर सर्टिफिकेट आवश्यकता
इसकी जरूरत किसी सरकारी विभाग में नौकरी या प्राइवेट नौकरी लेने के लिए पड़ सकती है। किसी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के दौरान भी कैरेक्टर सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ सकती है। हालाँकि इसके आलावा भी बहुत से जगहों पर पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट माँगा जाता है।
जैसे -अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है तब भी आपसे यह सर्टिफिकेट माँगा जाता है या आप बैंक बीसी लेते हैं या बैंकिंग का काम करते हैं तो भी आपको चरित्र प्रमाण पत्र देना होता है ,पासपोर्ट बनवाने के लिए भी पुलिस वेरिफिकेशन (character certificate) की आवश्यकता होती है।
कौन करता है चरित्र प्रमाणित
व्यक्ति का चरित्र सही है या नही यह प्रमाणित उस राज्य की पुलिस करती है , इसलिए इसे पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट ( police verification certificate ) भी कहा जाता है।जब कोई इस सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन करता है तो जांच या पूछताछ करने के लिए पुलिस उस व्यक्ति के घर आती है और पूछताछ करती है अगर पुलिस व्यक्ति के घर नही आती है तो उस व्यक्ति को उसके थाने पर भी बुलाकर पूछताछ किया जा सकता है ।कभी -कभी चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने करने पर बिना जांच के भी आपका आवेदन स्वीकार कर दिया जाता है।
कैरेक्टर सर्टिफिकेट दो प्रकार का आवेदन किया जाता है
1 . General 2 . Contractor
जनरल के लिए कोई भी सामान्य व्यक्ति आवेदन कर सकता है लेकिन जो कांट्रेक्टर यानि ठेकेदार होते हैं उन्हें .Contractor character certificate बनवाना होता है।
कैरेक्टर सर्टिफिकेट कैसे बनवायें
चरित्र प्रमाण पत्र को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से बनवाया जा सकता है। अगर आप ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं तो आपको डाक्यूमेंट्स लेकर अपने थाने पर या एसपी ऑफिस जाना है और बताना है की हमें अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाना है वो जाँच और पूंछताछ करने के बाद आपका सर्टिफिकेट बना कर दे देते हैं। अगर ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज –
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- एड्रेस प्रूफ
पहचान पत्र और एड्रेस दोनों के लिए आधार कार्ड दे सकते हैं।
online fir kaise kare उत्तरप्रदेश में ऑनलाइन FIR कैसे करें
ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाये
पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाने के लिए अपना ब्राउज़र ओपन करें और टाइप करें character certificate online up .अन्य स्टेट से हैं तो अपने स्टेट का नाम लिखे और सर्च करें। सबसे ऊपर ही आपके राज्य के पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी आप जा कर देख सकते हैं। यदि उत्तरप्रदेश से हैं तो उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
वेबसाइट और अप्लीकेशन दोनों से आवेदन कर सकते हैं
- सबसे पहले उत्तरप्रदेश की ऑफिसियल साइट uppolice.gov.inपर जायें
- Citizen Servises में Character Verification पर क्लिक करें
- आपके सामने एक नया पोर्टल खुल जायेगा
- अगर आपने इस पोर्टल कभी अकाउंट नहीं बनाया है ‘नया उपयोगकर्ता बनाये ‘पर क्लिक करें
- अपना नाम ,जेंडर ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर और कोई पासवर्ड डालकर submit करें
- अकाउंट बन जायेगा ,लॉगिन आईडी मोबाइल नंबर होगा
- अब मोबाइल नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा ‘लॉग इन ‘ करें,आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा
- उसके बाद ‘जनहित गारंटी अधिनियम’ में ‘चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध ‘ के ऑप्सन में ‘चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध जोड़े ‘पर क्लिक करें
- यहाँ आवेदन को तीन स्टेप्स में पूरा करना है ,आवेदक विवरण ,पता और शपथपत्र
- आवेदक विवरण में अनुरोध के लिए ,सामान्य या ठेकेदार चुने
- आवेदक का नाम ,लिंग ,character certificate बनवाने का कारन और प्राप्त करने की विधि चुने
- परिवारिक सम्बन्ध चुने और उनका नाम भरें
- आवेदक का फोटो अपलोड करे
- उसके बाद जन्मतिथि डालकर ‘जमा करें’ पर क्लिक करें
- पूरा पता भरें ,यदि वर्तमान पता और स्थायी पता एक ही है तो ‘हां ‘पर टिक करें और ‘जमा करें
- शपथपत्र पत्र में यदि आपके या परिवार खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड है तो हां पर टिक करके उसका विवरण दे
- अन्यथा ;नहीं ‘पर रहने दे ,फॉर्म एक्सेप्ट करें और ‘जमा करें’ पर क्लिक करें
- अब आपको 50 रुपये का पेमेंट कर देना है
- पेमेंट सफल होने पर चालान रिसिप्ट प्रिंट कर लेना है
UPCOP ऐप से चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनायें
- प्लेस्टोर से UPCOP app डाउनलोड कर लेना है
- Sarvice में character certificate पर क्लिक करें
- यदि पहले से रजिस्टर्ड हैं तो मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करे अन्यथा SIGN UP पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें ,उसके बाद लॉगिन करें
- पूरे फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें
- आवेदक की फोटो अपलोड करें और submit करें
- उसके बाद 50 रुपये का पेमेंट करके सर्विस रिक्वेस्ट रिसिप्ट को डाउनलोड या प्रिंट कर लें
आवेदन स्वीकृत होने पर यही से डाउनलोड कर सकते हैं ।
एप्लीकेशन की स्थिति देखें और चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करें
आवेदन की स्थिति चेक या डाउनलोड करने के लिए UPCOP ऐप में लॉगिन करें और Search Your Application Status पर क्लिक करें। सर्विस में Character Certificate और अप्लाई करने का वर्ष चुनें और SEARCH करें। अप्लीकेशन की स्थिति दिख जाएगी ,अगर आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है तो उस पर टैप करके download certificate पर क्लिक करके डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
जल्दी अप्रूवल लेने के लिए करे यह काम
इसके लिए आपको डाउनलोड की गई रिसिप्ट, पहचान पत्र ,एड्रेस प्रूफ की प्रिंट कॉपी और एक पासपोर्ट साइज ले जाकर आपके थाने में जमा कर देना है ,आपका फॉर्म जल्द ही स्वीकार कर लिया जाता है।
इंडिया में खुद की गैस एजेंसी खोले
जिओ में पार्ट टाइम जॉब पाने का मौका