जन आरोग्य योजना क्या है– प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना [pmjay ] एक केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है इस योजना की शुरुवात 23 सितम्बर ,2018 को प्रभात तारा मैदान ,रांची ,झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। सरकार का दावा है की जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना है.
आयुष्मान भारत के तहत सरकार देशभर में 150 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो को हेल्थ एंड वेलनेस के तौर पर विकसित किया है और इन्हे जिला अस्पताल से डिजिटली लिंक किया गया है ,इन सेंटर्स पर जांच से लेकर इलाज और दवाई तक मुहैया कराई जाती है।
आयुष्मान भारत का ही एक अहम् हिस्सा है जन आरोग्य योजना जिसके तहत देश के 10.74 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सेवावों के लिए सालाना पांच लाख रुपये का कवर दिया जाना है या यू कहे तो इन परिवारों में किसी सदस्य को इलाज की जरुरत पड़ने पर सरकार सालभर में पांच लाख रुपये तक का खर्च उठाएगी।
इन परिवारों में अगर किसी को कोई बीमारी होती है जाँच की जरुरत होती है ,आपरेशन की जरुरत है ,दवाई की जरूरत है या अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है तो जन आरोग्य योजना लिस्ट में नाम होने पर उस परिवार को केंद्र सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये ईलाज के लिए दिया जाता है
योजना के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने से तीन दिन पहले से लेकर 15 दिन बाद तक की दवाई और जाँच का खर्च उठाया जायेगा। अगर कोई व्यक्ति पहले से किसी बीमारी से पीड़ित है तो उसे भी जन आरोग्य योजना तहत लाभ दिया जाता है।
जन आरोग्य योजना का लाभ कौन ले सकता है
ग्रामीण – इस योजना का लाभ ग्रामीण इलाके में उसी को मिलेगा जिसके पास रहने के लिए कच्चा मकान हो ,परिवार की मुखिया महिला हो ,जिसके पास जमीन ना हो या कम हो ,परिवार में कोई दिव्यांग हो ,पिछड़ा वर्ग से हो ,भिखारी हो ,मजदूरी करने वाला हो ,बहुत ही गरीब परिवार ,परिवार में कमाने वाला कोई वयस्क ना हो ,सरकरी नौकरी न हो या आदिवासी हो वो इस योजना का लाभ ले सकता है।
शहरी – शहरी इलाके में इस योजना के अंतर्गत घरेलू कामकाज करने वाला ,मजदूर ,भिखारी ,प्लम्बर ,कूड़ा बीनने वाला ,रेहड़ी -पटरी वाला ,सफाईकर्मी ,रिक्सा चलाने वाला ,कपड़ा सिलने वाला,सिक्योरिटी गार्ड ,राजमिस्त्री आदि लोग इस योजना का लाभ ले सकते है।
हलाकि अभी इस योजना का लाभ लेने के कोई भी व्यक्ति इस योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकता है बल्किइस योजना में किसको लाभ दिया जाना है सरकार ने पहले से ही इस योजना के लाभार्थी की लिस्ट ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के अनुसार तैयार किया है।
जन आरोग्य योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें
इस योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको इस आफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा और मेन मेनू पर क्लिक करना होगा अब आपको AM I Eligible पर क्लिक करना है आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते है अब आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर generate otp पर क्लिक करें आपके मोबाइल पर otp आएगा डालकर सबमिट कर दे अब कुछ इस तरह का पेज दिखाई आएगा
अपना राज्य चुने और कटेगरी चुने की आप कैसे ढूढ़ना चाहते है नाम से ,HHD नंबर से ,राशन कार्ड नंबर से या मोबाइल नंबर से आप किसी भी एक आप्सन को चुन सकते है और लिस्ट में अपना या अपने परिवार का नाम देख सकते हैं
अगर आपको इस तरीके से चेक करने में परेशानी हो रही तो 14555 पर कॉल करके कुछ डिटेल्स बताकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये
जन आरोग्य योजना लिस्ट में अगर आप का नाम है तो आपको इसका लाभ लेने के लिए आपको एक कार्ड बनवाना पड़ता है जिसे आयुष्मान कार्ड कहा जाता है इस कार्ड को बनवाने के लिए किसी सरकारी हॉस्पिटल ,आयुष्मान मित्र या नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर [csc ] पर जाना होगा और अपना अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवा लेना है।
इस योजना में किन बीमारियों का इलाज होगा
इसके लिए सरकार ने कहा है की इस योजना तहत बीमारियों के करीब 1300 पैकेज हैं जिनमे कैंसर सर्जरी ,कीमो थेरेपी ,रेडिएशन ,बाईपास सर्जरी ,न्यूरो सर्जरी ,दातो की सर्जरी ,रीढों की सर्जरी ,आखो की सर्जरी ,ct स्कैन ,mri स्कैन आदि जैसी बीमारियों का किया होगा।