1st ac coupe in train – coupe berth क्या है और कूप कैसे बुक करें

1st ac coupe in train
Share it

1st ac coupe berth : अगर आपकी न्यू मैरिज हुई है ,कपल हैं आप ट्रेन में अपनी फेमिली के साथ यात्रा करते है और ac कोच में टिकट कराते हैं ,तो आपको फर्स्ट ac के कूप बर्थ के बारे में भी जान लेना चाहिए जिससे आपका सफर और भी अच्छा हो सकता है। तो आज हम बात करेंगे कूप बर्थ के बारे में की कूप क्या होता है कैसा होता है किसको मिलता है और coupe कैसे बुक किया जाता है ।

1st ac coupe berth in train -कूप क्या होता है

जब हमें ट्रेन में सफर करना होता है तो हमें यात्रा करने के लिए टिकट की आवश्यकता होती है और जब हम स्लीपर या ac टिकट बुक करवाते हैं या खुद बुक करते है तो बर्थ चुनने का ऑप्सन भी मिलता है। जैसे -स्लीपर और थर्ड AC में लोअर ,मिडिल ,अपर ,साइड लोअर और साइड अपर. सेकंड AC में मिडिल नहीं होता है। उसी प्रकार जब हम 1st ac का टिकट बुक करते हैं तो प्रेफरेंस में हमें चार ऑप्सन मिलता है लोअर ,अपर ,केबिन और कूप।

दरअसल कूप ट्रेन में फर्स्ट ए.सी. कोच में एक बर्थ होता है। कूप बर्थ एक प्राइवेट रूम की तरह होता है। इसे आप हनीमून रूम भी कह सकते हैं। एक कूप में सिर्फ दो व्यक्ति को ही सीट अलॉट होती है। यह सिर्फ 1ac के कोच में ही दिया जाता है और एक कोच में सिर्फ दो कूप ही होता है।

coupe के लिए उन्ही को प्राथमिकता दी जाती है जो दो व्यक्ति एक साथ यात्रा कर रहे होते है। अगर कोई वीआईपी व्यक्ति उस ट्रेन में यात्रा कर रहा है तो पहली प्राथमिकता उसे दी जाती है उसके बाद कपल्स को कूप मिलने का चांस अधिक होता है। सिंगल या दो से अधिक व्यक्ति होने पर कूप अलॉट नहीं किया जाता है।

train ticket booking kaise kare घर बैठे ट्रेन टिकट बुक करना सीखें

book train ticket for child रेलवे में कितने साल के बच्चे का टिकट लगता है 2022

coupe कैसे बुक करें(how to book coupe in train)

  • कूप बुक करने के लिए irctc ऐप या वेबसाइट www.irctc.co.in ओपन करें
  • आईडी पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें
  • कहाँ से कहाँ तक किस डेट को यात्रा करना है चुने और ट्रेन सर्च करें
  • आप वही ट्रेन चुने जिसमे AC First Class (1A) दिया हो
  • पैसेंजर का नाम एंटर करे ,उम्र और जेंडर सेलेक्ट करें
  • और preference पर क्लिक करके coupe सेलेक्ट करे
  •  add passenger पर क्लिक करके दूसरे मेंबर की डिटेल्स भी ऐसे ही भरे
  • फिर पेमेंट मोड सेलेक्ट करे और कंटिन्यू करे
  • पेमेंट होने के बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा

जब आप SL ,third ac और second ac का टिकट बुक करते है तो टिकट बुक होने पर तुरंत सीट नंबर मिल जाता है लेकिन अगर आपने coupe सेलेक्ट किया है तो टिकट बुक होने के बाद आपका टिकट कन्फर्म तो होता है , लेकिन आपके टिकट में सीट नंबर लिखा हुआ नहीं मिलता है। इसमें सीट नंबर ट्रेन चलने के चार घंटा पहले यानि चार्ट प्रिपेयर्ड होने के बाद ही पता चलता है और तब पता चलता है की आपको coupe मिला है या नहीं। अगर आपको कूप नहीं मिलता है तो cabin अवश्य मिल जायेगा।

FAQ .

Q . coupe में कितने व्यक्ति यात्रा कर सकते है 

ans . कूप में सिर्फ दो व्यक्ति यात्रा कर सकते हैं।

Q . क्या 1st ac coupe सभी ट्रेनों में होता है 

ans . जिस ट्रेन में first ac कोच होता है उसी में coupe होता है

Q .कूप के लिए किसको प्राथमिकता दी जाती है 

ans . सबसे पहले वीआईपी को फिर कपल्स जैसे को फिर अन्य व्यक्ति जैसे दो दोस्त एक साथ है यात्रा कर रहे है तो

Q . कूप किसे मिलता है 

ans . दो व्यक्ति एक साथ यात्रा करते है तो उन्हें कूप मिल सकता है

Q . क्या कूप बुक करने के बाद तुरंत मिल जाता है 

ans . जी नहीं चार्ट बनने के बाद ही पता चलेगा

Q .क्या coupe में खाना फ्री मिलता है 

ans .नहीं , पैसे देने होते है

Q . कूप में कौनसा टॉयलेट होता है 

ans . coupe में इंडियन और वेस्टर्न दोनों टॉयलेट होता है

railway ticket address update ट्रेन में टिकट बुक करते समय नही देन होंगे ऐड्रेस

indian railway mission amanat ट्रेन में छूटा या खोया सामान अब ऐसे मिलेगा वापस


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top