E Shram Card ka paisa kab tak aayega : असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकठ्ठा करने के लिए मोदी सरकार ने ई श्रम कार्ड लांच किया है जिससे गवर्नमेंट की योजनाओं का लाभ सीधा उचित मजदूरो तक पहुंचाया जा सके।
वही उत्तरप्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से एलान किया गया है की सभी ई श्रम कार्ड धारको के खाते में दो हजार रूपया भरण पोषण भत्ता के तहत भेजा जायेगा। जिसका लाभ लगभग तीन करोड़ मजदूरों को एक -एक हजार करके दो किश्तों में दिया जाना है। जिसमे पहली किश्त की शुरुवात जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है। कुछ श्रमिकों के खाते में यह एक हजार रूपया पहुंच भी गया है।
लेकिन बहुत से मजदूरों के खाते में अभीतक यह पैसा नहीं पहुंच पाया है जिन श्रमिकों को अभी इसका लाभ नहीं मिल पाया है उनका E Shram Card ka paisa kab tak aayega .और किन श्रमिकों को इसका लाभ नहीं दिया जायेगा। सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के जरिये मिल जाएगी।इसलिए पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े।
इन श्रमिकों को नहीं मिलेगा भरण पोषण भत्ता का लाभ
इसका लाभ असंगठित क्षेत्र उन उन मजदूरों को दिया जाना है जिसके पास आय का कोई साधन नहीं है वही व्यक्ति इस भरण पोषण भत्ता लेने का पात्र माना जायेगा। जो भी व्यक्ति किसी ईएसआईसी [Employees’ State Insurance Corporation] या ईपीएफओ [Employees’ Provident Fund Organization] का लाभ ले रहे है तब भी इसका लाभ नहीं दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा। किसी भी प्रकार की पेंसन लेने वाले लोगों को भी भरण पोषण भत्ता का फायदा नहीं दिया जायेगा। आप किसी प्रकार की भी सरकारी या अर्ध सरकारी नौकरी कर रहे हैं तब भी इसका लाभ नहीं मिलेगा। आप सरकार टेक्स देते हैं तब भी इसका फायदा नहीं दिया जानेवाला है।
अगर आप किसी अन्य राज्य से हैं तो भी आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। क्योकि यह योजना सिर्फ उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई है।
E Shram Card ka paisa kab tak aayega सरकार कब तक ट्रांसफर करेगी की सभी श्रमिकों के खाते में पैसा
उत्तरप्रदेश सरकार लगभग तीन करोड़ ई श्रम धारकों के खाते भरण पोषण भत्ता का पैसा डालने का फैसला लिया है। जिसमे से अभीतक 15 से 20 लाख श्रमिकों को ही इसका लाभ मिल पाया है। जिन लोगों को अब तक इसका पैसा नहीं पहुंच पाया है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
सरकार इस भत्ते का पैसा तीन स्लॉट में भेजेगी। जिन श्रमिक का नाम पहले स्लॉट में आ चूका था उनके खाते में यह राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। इसी प्रकार सभी ई श्रम कार्ड धारकों के अकाउंट में यह धनराशी लगभग 25 जनवरी तक ट्रांसफर की जा सकती है।
वही दूसरी किश्त की बात करे तो सरकार मार्च महीने तक श्रमिकों के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती है।
सरकार ऐसे तय करेगी किसके खाते में यह पैसा भेजना है
श्रमिकों को पैसा भेजने के लिए सरकार पहले डाटा को चेक करती है की वह व्यक्ती सच में इसके लिए पात्र है या नहीं। अगर आप टेक्स पेयर हैं ,पीएम किसान सम्मान निधी का लाभ लेते है या आपको किसी भी प्रकार की पेंसन मिलती है तो सरकार आपके आधार कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर से जान सकती है की आप इसके पात्र नहीं हैं। और आपके पैसे को रोक भी सकती है।
अगर अभीतक नहीं बना है ई श्रम कार्ड तो ऐसे बनाये खुद से
अब तक लगभग 22 करोड़ श्रमिकों का ई श्रम कार्ड बन चुका है।अगर आप कामगार हैं और अभीतक अपना ई श्रम कार्ड नहीं बनवाया है तो इस तरीके से खुद से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन आपके आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।
- ई श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट register.eshram.gov.in पर जायें
- मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
- OTP डालकर सबमिट करें
- अपना आधार नंबर डालें ,OTP वाले ऑप्सन पर टिक करें ,कैप्चा कोड भरें ,टर्म को टिक करें और सबमिट करें
- आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ,डालकर सबमिट करें
- अब अपना पता, नॉमिनी डिटेल्स ,रोजगार ,एजुकेशन और बैंक विवरण डालकर सबमिट कर दें
आपका ई श्रम बनकर तैयार हो जायेगा आप करके रख सकते हैं या किसी दूकान जाकर प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
यह भी पढ़े : जाने ई श्रम कार्ड के फायदे