book train ticket for child रेलवे में कितने साल के बच्चे का टिकट लगता है 2022

how to book train ticket for child
Share it

how to book train ticket for child : अक्सर हम में से अधिकतर लोगों का ट्रेन आना -जाना लगा ही रहता है ऐसे में कई बार हमें अपने पूरे परिवार बीबी बच्चो के साथ भी सफर करना होता है और यात्रा करने लिए सभी के पास टिकट का होना आवश्यक होता है।

कई बार हम टिकट बुकिंग करते समय उसमे बच्चों का नाम नहीं जोड़ते है या फिर बच्चों का टिकट ही नहीं लेते है कुछ लोगो को नहीं पता होता है की किस बच्चे का टिकट लेना जरूरी है किसका नहीं।

ऐसे में कुछ समय हमें यात्रा करने में कठिनाई हो सकती है टी टी ई  हमें परेशान कर सकते है। आज बच्चो के ट्रेन टिकट से जुडी सारी जानकारी और नियम के बारे हम बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।

कितने वर्ष के बच्चे का टिकट लगता है 2022

इंडियन रेलवे चाइल्ड टिकट रूल्स 2022 –

अगर किसी बच्चे की उम्र 1 वर्ष से लेकर 4 वर्ष तक है तब उस बच्चे का ट्रेन टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होती है।वह बच्चा अपने माता -पिता  के साथ फ्री में यात्रा कर सकता है।लेकिन माता -पिता में से जो भी यात्रा कर रहे हैं उनके टिकट में बच्चों की डिटेल्स को जोड़ना जरूरी होता है।

क्योकि यह सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से  टिकट बुकिंग के समय दिया जाता है। इसलिए आपको ट्रेन टिकट बुक करते वक्त अपने टिकट में बच्चो की डिटेल्स को अवश्य जोड़ना चाहिए। भले ही बच्चों की उम्र चार वर्ष से कम क्यों न ,हो क्योकि इसका आपको चार्ज नहीं देना होता है।

कितने साल के बच्चों का हाफ टिकट लेना जरूरी होता है ?

अगर बच्चे की उम्र 4 साल से लेकर 11 वर्ष तक है तब उस बच्चे का हाफ टिकट लेना आवश्यक होता है।

ट्रेन में बच्चों का किराया 2022 –

4 – 11 वर्ष के बच्चे के टिकट का चार्ज भी हाफ लगता है और सीट भी नहीं दिया जाता हैं। बच्चे को अपने ही सीट पर बैठाकर ले जाना होता है।

लेकिन अगर आप बच्चे को पूरा सीट अलॉट करते है तब आपको किराया पूरा देना होगा और सीट भी पूरी मिलेगी। अगर बच्चे की उम्र 11 वर्ष से अधिक है तब उसका पूरा टिकट लेना ही होता है।

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आईडी कैसे बनायें 

how to book train ticket for child – बच्चों का नाम कैसे जोड़ें

ट्रेन में यात्रा करते समय बच्चों को भी साथ में लेकर जा रहे हैं तो अपने टिकट में बच्चों का नाम भी अवश्य जोड़ें।

जोड़ने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  • आईआरसीटीसी ऐप ओपन करें और लॉगिन करें
  • कहा से कहाँ तक यात्रा करना चाहते हैं, चुने
  • पैसेंजर डिटेल्स पर क्लिक करें
  • अपना नाम और जन्मतिथि डालकर ऐड पैसेन्जर पर क्लिक करें
  • अब 1 साल से 4 साल तक के बच्चों को जोड़ने के लिए add infant पर क्लिक करें
  • बच्चे का नाम और जन्मतिथि डालकर जोड़ दे,
  • 1 से अधिक बच्चों को जोड़ने के लिए फिर से add infant पर क्लिक करें और फिर से वही प्रक्रिया दोहराएं
  • 4 साल से 11 साल तक के बच्चों को जोड़ने के लिए add new पर क्लिक करे,
  • नाम और उम्र एंटर करें,और जोड़ दे उसका आधा किराया ही लगेगा ।
  • अगर आप बच्चे के लिए पूरी सीट बुक करना चाहते हैं तो allot berth पर टिक कर दे,इसमे पूरा किराया देना होगा ।

अब बस आपको पेमेन्ट कर देना है ,टिकट बुक हो जाएगा।

एजेंट जैसा टिकट कैसे निकाले

टिकट बुकिंग होने के बाद अगर आप एजेंट जैसा टिकट प्रिंट करना चाहते है

या डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स फॉलो करें –

  • आपको irctc की वेबसाइट irctc.co.in पर जाना है
  • यूज़र आईडी ,पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करना है।
  • उसके बाद my account में my transactions में booked ticket history पर क्लिक करें
  • आपने जितना टिकट बुक किया है दिख जायेगा
  • जो टिकट प्रिंट करना चाहते है उस पर क्लिक करे
  • आपको नीचे प्रिंट टिकट का ऑप्सन दिख जायेगा
  • pnr नंबर के बगल में भी एक प्रिंट करने का आइकॉन मिल जायेगा

किसी एक ऑप्सन पर क्लिक करके आप पीडीऍफ़ डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।

यह टिकट बिलकुल एजेंट जैसा टिकट रहेगा।


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top