reliance jio work from home jobs 2022 जिओ में पार्ट टाइम जॉब पाने का मौका

jio work from home jobs
Share it

jio work from home jobs ,jio freelancer jobs work from home , jio telecom jobs work from home ,jio careers part time job .

वर्त्तमान समय में रिलायंस जिओ टेलिकॉम कंपनी में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है ,सबसे ज्यादा उपभोक्ता जिओ के पास ही हैं। जिओं ने हाल में ही भारत के सभी अलग -अलग राज्यों ,शहरों और गावों में 7719 पदों पर पार्टटाइम तथा फुलटाइम freelancer -sales associate जॉब्स निकाली है।

अगर आप भी इंडिया की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जिओ के साथ जुड़कर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। अगर आप कम पढ़े -लिखें हैं या ज्यादा पढ़े हैं , किसी प्रकार की नौकरी या काम कर रहे हैं तो भी आप जिओ वर्क फ्रॉम होम जॉब्स  पार्ट टाइम में करके 10000 -25000 रुपये आसानी से बना सकते हैं। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और पूरी जानकारी नीचे बताई गई है।

यह भी पढ़े –

Jio Work From Home Jobs Eligibility & Qualification

जिओ फ्रीलांसर -सेल्स एसोसिएट बनने के लिए आपको ज्यादा पढ़े -लिखे होने की खास आवश्यकता नहीं है बस आपको बात करने का तजुर्बा पता होना चाहिए। अगर आपको बात करना आता है और आप आठवीं पास हैं तो भी अप्लाई कर सकते है।

  • jio work from home jobs करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है।
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • आपके पास एक रिज्यूम होना चाहिए ,जिसे अपलोड करना होता है
  • यदि आप इस जॉब को फुल टाइम करना चाहते है और कही भी यात्रा करने /आने -जाने के लिए तैयार हैं तो हो सकता है आपको एक दो पहिया वाहन [two wheele]की आवश्यकता भी पड़ सकती है।

jio work from home jobs apply 

जिओ वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया –

  • जिओ कैरियर्स की ऑफिसियल वेबसाइट careers.jio.com पर जाये।
  • सर्च jobs पर क्लिक करें ,डायरेक्ट लिंक –https://careers.jio.com/frmJobCategories.aspx?n=1
  • जॉब खोजें

    jio work from home jobs
    jio work from home jobs
  • select function में freelancer -sales associate चुनें, अपना location चुनें और search बटन पर क्लिक करें
  • आपके लोकेशन पर कितनी जॉब्स उपलब्ध है दिखाई देगी आपको उसी पर क्लिक करना है
  • apply now पर क्लिक करें
  • अगर आपने अबतक अकाउंट नहीं बनाया है तो new user पर क्लिक करें
  • अपना ईमेल आईडी ,पासवर्ड ,फर्स्ट नाम और लास्ट नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर confirm करें
  • फिर ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें फिर यह पेज आएगा jio work from home jobs
  • अब आपको एक -एक करके सभी डिटेल्स को अच्छे से भरना है और सबमिट कर देना है

सभी डिटेल्स सबमिट करने के बाद फिर से वापस आये और वही वैकेंसी चुने ,लोकेशन चुने सर्च करके अप्लाई कर देना है आपका फॉर्म फाइनल सबमिट हो जायेगा और कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर जिओ की तरफ से एक मैसेज मिल जायेगा। जिसमे jio careers एप डाउनलोड करने को कहा जायेगा।

यह भी पढ़े –

ऑनलाइन एग्जाम कैसे दें

फॉर्म फाइनल सबमिट होने के बाद एक ऑनलाइन ही एग्जाम देना होता है

  • प्लेस्टोर से जिओ कैरियर अप्लीकेशन इंसटाल करें
  • और एप्लीकेशन ओपन करना है
  • ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना  है
  • assessment पर क्लिक करें
  • scheduled tests पर टैप करें ,पूछी गई जानकारियों का जवाब हाँ /ना में दे
  • फिर वीडियो इंटरव्यूज पर क्लिक करके पूछे गए सवालों के जवाब विडिओ में रिकॉर्ड करके देना होता है और आपका एग्जाम इसी प्रकार फाइनल हो जाता है।

Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top