operation ganga kya hai – भारत में ऑपरेशन गंगा की शुरुवात क्यों करनी पड़ी

operation ganga kya hai
Share it

operation ganga kya hai : इस दुनिया में सबसे अधिक चर्चा अगर किसी टॉपिक पर हो रही है ,तो वो है रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी वार। इस वार ने हर किसी के टेंशन का पारा हाई कर रखा है लेकिन इस समय भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या उक्रेन में फंसे क्षात्रो को लेकर थी क्योकि बड़ी मात्रा में भारत के क्षात्र यूक्रेन में पढ़ाई करने के लिए गए हुए थे। हालाँकि भारत सरकार ने ‘मिशन ऑपरेशन गंगा‘ के तहत यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय क्षात्रों को वापस अपने देश लाने में बड़ी सफलता हासिल की।

ऑपरेशन गंगा  क्या है [ operation ganga kya hai ]

ऑपरेशन गंगा’ यूक्रेन -रूस वार के बीच भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने और मानवीय सहायता उपलब्ध करने के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाया गया एक ऑपरेशन है। इसकी पहली उड़ान 26 फरवरी 2022 को रोमानिया देश के बुखारेस्ट से हुई थी इसके बाद भारतीय वायुसेना को 1 मार्च 2022 को ऑपरेशन में शामिल किया गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी ने कोर्डिनेशन में सहायता के लिए विशेष प्रतिनिधयों की नियुक्ति किया ,इस विशेष प्रतिनिधि के रूप में उच्च स्तरीय केंद्रीय मंत्री -नागरिक उड्डयन ,परिवहन ,कानून ,पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री शामिल थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया और माल्डोवा से को-ऑर्डिनेशन में सहायता करने की जिम्मेदारी दी गई,स्लोवाकिया में किरेन रिजिजू ,हंगरी से हरदीप सिंह पूरी और पोलैंड से जनरल वी. के. सिंह को सहायता और को-ऑर्डिनेशन का प्रभार दिया गया।

इसके पहले भी भारत सरकार ने चलाये थे कई ऑपरेशन

आपको बता दे 2015 में यमन में संघर्ष शुरू हुआ था तो भारत ने ‘ऑपरेशन राहत’ चलाया था ,2015 में ही जब नेपाल में भूकंप आया था तो भारत सरकार ने मदद के लिए ‘ऑपरेशन मैत्री’ चलाया था ,कोरोना महामारी की शुरुवात में विदेशो में फंसे भारतीय नागरिको को वापस लाने के लिए ‘वन्दे भारत मिशन’ शुरू किया गया था और फिर रूस -यूक्रेन वार के समय यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा ‘चलाया गया।

मिशन का नाम ‘ऑपरेशन गंगा ‘क्यों रखा गया ?

गंगा को भारत में माँ का दर्जा गया है ,माँ अपने बच्चों को संकट में कभी छोड़ती है। ‘ऑपरेशन गंगा ‘ नाम देकर भारत की सरकारें बताना चाहती हैं की भारतीय कहीं भी फंसे हो उनकी मातृभूमि उन्हें अकेला नहीं छोड़ेगी।


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top