pm kisan kyc last date सरकार द्वारा निर्धारित की जा चुकी है अब तक जो भी लाभार्थी अपना ekyc नहीं करवा पाए थे अब उन्हें ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योकि सरकार ने इसकी तिथि को अब बढ़ा दिया है।
जैसा की आप सभी को मालूम ही होगा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 11 वी किश्त का लाभ उन्ही किसानो को दिया जायेगा जो अपना ekyc करवाएंगे। सरकार ने यह साफ कह दिया है की जो किसान अपना इ केवाईसी नहीं करवाएगा उसकी अगली किश्त का पैसा रोक दिया जायेगा। अगर आपको इसका लाभ लेना है तो आपको ekyc करवानी ही पड़ेगी।
pm kisan kyc last date कब तक है
पीएम किसान के ऑफिसियल पोर्टल पर हो रही तकनीकी खराबियों के कारण kyc करने में काफी समस्याएं हो रही है ,कभी ओटीपी नहीं आता ,कभी record not found का इरर आता है। पोर्टल इतना स्लो चल रहा है की लोगो की kyc हो ही नहीं पा रही है।
इन्ही समश्याओ को देखते हुए सरकार ने केवाईसी करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई 2022 तक कर दिया है। अब पीएम किसान के सभी लाभार्थी आराम से अपना e -kyc करवा पाएंगे।
पीएम किसान ई -केवाईसी कहाँ और कैसे करवाए
pm kisan e-kyc करने के लिए आपको दो विकल्प दिए गए है-
जिसमे पहला यह है की आप किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर [csc ]पर जाकर अपना अंगूठा लगाकर केवाईसी पूर्ण करा सकते है। लेकिन वहाँ पर आपको चार्ज देना होता है।
दूसरा है की अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हैं और वह नंबर आपके पास है तो आप अपने से ही मोबाइल के माध्यम से e -kyc पूरा कर सकते है। अगर आप खुद से करते है तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।
यह भी पढ़े :अब सभी अपात्र पीएम किसान लाभार्थी को लौटाने होंगे पैसे
खुद से पीएम किसान e-kyc करें
इसके लिए आपको pm kisan की ऑफिसियल साइट pmkisan.gov.in पर जाना है ,वह फॉर्मर कार्नर में आपको ऊपर ही ekyc का एक ऑप्सन मिलेगा उसपर क्लिक करना है।
उसके बाद अपना आधार नंबर डालकर सर्च करे ,फिर अपना कोई भी एक मोबाइल नंबर एंटर करे get mobile otp पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा ,डालकर submit otp क्लिक करें ,उसके बाद get aadhar otp पर क्लिक करे।
आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर आधार की तरफ से 6 अंक ओटीपी भेजा जायेगा ,जिसे डालकर submit for auth पर क्लिक करें ,आपकी केवाईसी सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगी। और कोई चार्ज भी नहीं कटेगा।