railway ticket address update : जब हमें कही ट्रैन में यात्रा करना होता है तो हमे टिकट की आवश्यकता होती है और टिकट बुक करने के लिए हम किसी आईआरसीटीसी एजेंट के पास या स्टेशन जाते हैं या खुद से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो वहाँ यात्रियों से उनका एड्रेस डिटेल्स भी मांगा जाता है।लेकिन अब रेलवे ने इसे लेकर कुछ बदलाव किए है जिससे यात्रियों को कुछ सहूलियत मिलने वाली है ।
रेल टिकट बुक करने के लिये अब नही देना होगा एड्रेस
अगर आपका भी अक्सर ट्रेनो में आना जाना लगा रहता है तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है ।अब आपको ट्रैन में टिकट बुक करते समय अपना एड्रेस नही देना होगा ।रेल मंत्रालय ने 13 अप्रैल 2022 को इसका आदेश दिया और 14 अप्रैल 2022 को इसे लागू भी कर दिया गया है ।
अगर आप काउंटर पर टिकट बुक कराने के लिए जाते हैं और वहां आपको वही पुराना फॉर्म मिलता है तो तो फॉर्म को भरते समय एड्रेस डिटेल को छोड़ सकते है ।
ट्रेन में छूटा या खोया सामान अब ऐसे मिलेगा वापस
घर बैठे ट्रेन टिकट बुक करना सीखें
पहले भी नही डालना पड़ता था एड्रेस
अगर दो साल पहले की बात करे तो टिकट बुक करते समय एड्रेस नही मंगा जाता था ।रेलवे ने इसकी शुरुवात कोरोना महामारी ध्यान में रखकर किया था ।जिससे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को ट्रैस किया जा सके ।हालांकि रेलवे ने कोरोना के समय इसके अलावा और भी कई बदलाव किए थे।
तत्काल टिकट बुकिंग में होगा फायदा
यदि आप ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते थे तो आपका कुछ समय एड्रेस डालने में ही चला जाता था और टिकट मिलने में परेशानी होती थी ।लेकिन अब आपका वह समय बच जाएगा और टिकट मिलने के चांस भी बढ़ जाएगा ।
अब ac में यात्रा पर मिलेगी यह सुविधा
अगर आप ac कोच में यात्रा करने के लिए टिकट बुक करते है तो अब अब आपको कुछ ट्रेनों में सोने के लिए एक तकिया और कम्बल भी दिए जाएंगे ।यह सुविधा पहले से ही थी लेकिन रेलवे ने इसे भी कोरोना के समय रोक दिया था ।