बॉलीवुड के सुपर स्टार अभिनेता सलमान खान को लेकर एक बुरी खबर है पनवेल के पास उनके फॉमहाउस पर रात को एक सांप ने काट लिया, बताया जा रहा है की सांप के काटने के बाद सलमान खान को नवी मुंबई के कामोठे इलाके में महात्मा गाँधी मिशन [MGM] अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँपर दबंग खान का लगातार ईलाज चला ,उसके बाद वो आज सुबह यानि 26 दिसम्बर 2021 इलाज कराकर अपने फार्महाउस वापस लौटे,इस वक्त वो खतरे से बाहर हैं।
डॉक्टर्स का कहना है की जिस सांप ने सलमान खान को कटा था वह जहर वाला सांप नहीं था ,इसीलिए सलमान खान को ज्यादा असर नहीं हुआ और 6 -7 घंटे के इलाज करने के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया।
कल 27 दिसम्बर को सलमान खान मनाएंगे अपना जन्मदिन
कल के दिन सलमान खान अपना जन्मदिन भी मानाने वाले है ऐसे में वो पनवेल स्थित अपने फॉर्महॉउस पर गए थे ,जहां पर उन्हें देर रात को सांप ने काट लिया ,उसके बाद आनन -फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया ,और लगातार इलाज होने के बाद वो खतरे से बाहर है।
सलमान खान के फैंस लगातार दुवा कर रहे है की वो जल्दी से जल्दी पूरी तरह स्वस्थ जाये और अपने जन्मदिन को हंसी खुसी धूम -धाम से मना पाये ,आपको बता दे की लाखो फैंस की दुवावो के बाद सलमान खान अब बिलकुल ठीक है और अपने फॉर्महॉउस पर हैं।
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान
दबंग खान बॉलीवुड एक्टर हैं जो 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं ,सलमान खान बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान के बेटे है इनका जन्म 27 दिसम्बर 1965 में हुआ था इनका जन्म का नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है इन्होने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात 1988 में बीबी हो तो ऐसी फिल्म से सपोटिंग एक्टर के रूप में किया था इसके बाद सन 1989 में बनी फिल्म मैंने प्यार किया में उन्हें लीड रोल मिला
फिल्मो के आलावा सलमान खान छोटे पर्दे पर पर भी नजर आते रहते हैं ये दस का दम और बिगबॉस जैसी बड़े टेलीविजन शो को भी होस्ट किया है फिरहाल सलमान खान बिगबॉस सीजन 15 को होस्ट कर रहे हैं।