aadhaar address update online in hindi

aadhaar address update online
Share it

aadhaar address update online :आज के समय में  आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डॉक्यूमेंट बन गया है। ऐसे में अगर आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड और आधार कार्ड में सही जानकारी  aadhaar address update होना जरूरी होता है।

खुसी की बात है की अगर आपके आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ है जैसे की नाम ,पता ,जन्मतिथि ,पिता का नाम ,लिंग ,भाषा

तो आपघर बैठे ऑनलाइन aadhaar address update आधार में सुधार कर सकते है। आपको आधार सेण्टर जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड में एक मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ होना चाहिए।और आप क्या चेंज करना

चाहते है उसके अनुसार कुछ दस्तावेज अपलोड करने पड़ेगे।

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है और आप अपना aadhaar address update करना चाहते है तो हमने नीचे इसकी पूरी जानकारी एक -एक करके बताया है जिसे फॉलो करके आप अपना aadhaar address update ऑनलाइन कर सकते है।

आधार में मोबाइल नम्बर जुड़े होने पर ऑनलाइन क्या क्या कर सकते है ?

1 – आधार कार्ड खो जाने पर कभी भी कही भी अपने मोबाइल फोन से दूसरा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
2 – कभी भी अपना आधार कार्ड लॉक या अनलॉक कर सकते हैं जिससे आप अपने आधार के मिस यूज़ होने  से बच सकते हैं।
3 – आप घर बैठे ऑनलाइन बैंको में अकाउंट भी ओपन कर सकते है।
4 – आप  ऑनलाइन aadhaar address update कर सकते हैं।
और भी फायदे है आधार में मोबाइल नम्बर लिंक होने के

aadhaar address update online करने का पूरा प्रोसेस

सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है या अपने ब्राउज़र में टाइप करगे uidai.gov.in
उसके बाद my adhar में update demographics data online पर क्लिक करे या डायरेक्ट इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी क्लिक करके  जा सकते है। उसके बाद proceed to update adhar  पर क्लिक करे। अब आपके सामने कुछ इस तरह पेज दिखाई देगा।
aadhaar address update

 

अब आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा डालकर send otp पर क्लिक करना है अब आपके आधार कार्ड पर लिंक मोबाइल नंबर पर 6 नम्बर का एक कोड आएगा जिसे डालकर login  करें। फिर proceed to update adhar    पर क्लिक करें। अब कुछ इस तरह पेज आएगा।
aadhaar address update

 

जिसमे नाम ,जेंडर ,डेट ऑफ़ बर्थ और पता ही चेंज कर सकते है नाम 2 बार जेंडर 1 बार डेट ऑफ़ बर्थ 1 बार और अड्रेस जितना बार चाहे चेंज कर सकते है। अब आपको जो भी चेंज करना है उसे सेलेक्ट करे और proceed पर क्लिक करें। अब आप जो भी सुधर करना चाहते है उसे चेंज करे और लिस्ट में दिए गए डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करके उपलोड करे। डॉक्यूमेंट की लिस्ट निचे दी गई है। अब आपको 50 रुपये का पेमेंट करना है सब्मिट कर देना है। अब आपको एक नम्बर मिलेगा जिसकी स्क्रीनसोट लेकर रख लेना है जिससे आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है। स्टेटस चेक करने के लिए uidai.gov.in पर my adhar  में  check adhar update status में मिला हुआ नम्बर और कैप्चा डालकर check status पर क्लिक करे।

Upload Valid Document list  वैध दस्तावेज सूची

  • 1पासपोर्ट
  • 2पैन कार्ड
  • 3राशन/पीडीएस फोटो कार्ड
  • 4मतदाता पहचान पत्र
  • 5ड्राइविंग लाइसेंस
  • 6 पीएसयू द्वारा जारी सरकारी फोटो पहचान पत्र / सेवा फोटो पहचान पत्र
  • 7 नरेगा जॉब कार्ड
  • 8 मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो आईडी
  • 9 शस्त्र लाइसेंस10 फोटो बैंक एटीएम कार्ड
  • 11 फोटो क्रेडिट कार्ड
  • 12 पेंशनभोगी फोटो कार्ड
  • 13 स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  • 14 किसान फोटो पासबुक
  • 15 सीजीएचएस/ईसीएचएस फोटो कार्ड
  • 16 डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फोटो वाला पता कार्ड
  • 17 नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो वाले पहचान का प्रमाण पत्र
  • 18 संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकारों/प्रशासनों द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड/विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • 19 सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड/जन-आधार कार्ड। राजस्थान के
  • 20 नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर मान्यता प्राप्त आश्रय गृहों या अनाथालयों आदि के अधीक्षक / वार्डन / मैट्रन / संस्थान के प्रमुख से प्रमाण पत्र
  • 21 नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर एमपी या एमएलए या एमएलसी या नगर पार्षद द्वारा जारी फोटो वाले पहचान का प्रमाण पत्र
  • 22 नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर ग्राम पंचायत प्रमुख या मुखिया या इसके समकक्ष प्राधिकारी (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी फोटो वाले पहचान प्रमाण पत्र
  • 23 नाम परिवर्तन के लिए राजपत्र अधिसूचना24 फोटो के साथ विवाह प्रमाण पत्र
  • 25 आरएसबीवाई कार्ड
  • 26 एसएसएलसी पुस्तक जिसमें उम्मीदवारों की तस्वीर हो
  • 27 फोटो के साथ एसटी / एससी / ओबीसी प्रमाण पत्र
  • 28 स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (एसएलसी) / स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी), जिसमें नाम और फोटो हो
  • 29 स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी स्कूल रिकॉर्ड का उद्धरण जिसमें नाम और फोटो शामिल हैं
  • 30 नाम और फोटो युक्त बैंक पास बुक
  • 31 नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किए गए नाम और फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र।
  • 32 नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा जारी नाम, जन्मतिथि और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र
तो दोस्तों इस प्रकार aadhaar address update online घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं।

Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top