aadhar card me mobile number kaise check kare

Share it

aadhar card me mobile number kaise check kare :कई बार ऐसा होता है की हम में से कुछ लोग आधार कार्ड बनवाते समय जिस मोबाइल नंबर को दिए होते है उन्हें पता ही नही होता है,और वो भूल जाते है कि हमने आधार कार्ड में कौनसा नंबर लिंक करवाया है। 

अगर आप भी भूल चुके है कि आपके आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर जुड़ा है या आप पता करना चाहते हैं कि आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नही ,तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है।हम आपको इस पोस्ट माध्यम से बताएंगे की आप किस प्रकार ऑनलाइन ही घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से पांच मिनेट के अंदर पता लगा सकते है कि आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नही अगर जुड़ा है तो कौनसा नंबर जुड़ा है।

आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर ऐसे पता करें

aadhar card me mobile number kaise check kare –

  • सबसे पहले आपको uidai [Unique Identification Authority of India] की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है
  • उसके बाद आधार सर्विसेस [aadhaar sarvices] में वेरीफाई एन आधार नंबर [Verify an Aadhaar Number] पर क्लिक करें ,फिर इस तरह का पेज आएगाaadhar card me mobile number kaise check kare
  • आधार कार्ड नंबर डालें
  • कैप्चा कोड भरें और procced and verify aadhaar पर क्लिक करें 

आपके सामने आपकी लगभग उम्र ,लिंग ,आपका राज्य और आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर आ जायेगा। जिसमे पूरा मोबाइल नंबर तो दिखाई नहीं देगा क्योकि सुरक्षा के लिए इसे छुपाया जाता है लेकिन लास्ट तीन नंबर आपको दिखाई देंगे जिससे आप जान सकते हैं की ये वाला नंबर आपके आधार में जुड़ा है 

आधार में मोबाइल जुड़े होने के फायदे 

वर्त्तमान समय में आधार कार्ड सभी भारतीय लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है चाहे बैंक का काम हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो लगभग सभी जगह आधार कार्ड माँगा जाता है। ऐसे में अगर आप आधार से जुड़ा हुआ किसी प्रकार का काम करते है तो मोबाइल नंबर जुड़े होने पर उसकी जानकारी मैसेज द्वारा आपको मिलता रहता है। 

आधार से मोबाइल नंबर जुड़े होने के ढेर सारे फायदे है कई सारे काम ऐसे हैं जो आप ऑनलाइन खुद से ही कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन खुद का बैंक अकाउंट ओपन करना  ,अपना आधार कार्ड खो जाने पर कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं ,आधार कार्ड में खुद से ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं ,ई श्रम कार्ड खुद से आधार ओटीपी के द्वारा बना सकते हैं। इसके आलावा भी बहुत जगहों पर फिंगरप्रिंट की जगह आधार OTP से अपना ई केवाईसी पूरा कर सकते हैं।

कैसे जोड़ सकते हैं आधार में मोबाइल नंबर –

अगर अभी तक आपके आधार में नंबर नहीं जुड़ा है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर विजिट करना होगा। वहाँ आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसे भरकर सबमिट करना होता है। और आपको एक स्लिप दिया जायेगा जिसमें एक रिक्वेस्ट नंबर रहेगा जिसकी मदद से उसका स्टेटस भी चेक कर सकते है की आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो गया है या नहीं। इसके लिए एक हप्ते से तीन महीने तक का समय लग सकता है। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को ऑनलाइन जोड़ने की कोई प्रकिया नहीं है। 

यह भी पढ़ें : आधार से से पैनकार्ड जोड़ने का ये है तरीका 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top