aadhar card me mobile number link करने के लिए आपने बहुत से तरीके पढ़े और सुने होंगे ,लेकिन आपको उन सभी तरीको से आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको एक बार आधार सेंटर विजिट करना ही होता है ।लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा नया और आसान तरीका या यु कहे तो जानकारी देने वाला हूँ जिससे आप घर बैठे यह कर पाएंगे।घर बैठे आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने का यही एकमात्र सही तरीका है।
दरअसल आधार (uidai)की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है अब आधार एजेंसी (uidai)और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने मिलकर आधार के काम को लेकर हाल ही में एक समझौता किया है ।हालांकि कुछ पोस्ट ऑफिस में पहले से ही आधार का काम किया जाता था ।
लेकिन अब आधार में आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करवाने या बच्चों के आधार बनवाने के लिए किसी पोस्ट ऑफिस या आधार सेंटर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही होगी बल्कि यह काम अब पोस्टमैन के द्वारा भी किया जा सकेगा ।पोस्टमैन आपके घर आके आपका काम करके जाएगा ।
uidai और इंडिया पोस्ट के इस कदम से लोगो को भाग दौड़ से बड़ी राहत मिलेगी और फायदा भी ।क्योकि आधार में मोबाइल नंबर लिंक होने से कई ऐसे काम है जो हम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें
aadhar card me mobile number link kaise kare
इसके लिए uidai और india post ने मिलकर एक नया पोर्टल लांच किया है जिसमे आपको ऑनलाइन ही अपने मोबाइल फोन से या लैपटॉप से एक फॉर्म भरकर आवेदन करना होता है।और 2 से 3 दिन के अंदर ही पोस्टमैन आपके घर पर आयेगा ,आपकी फिंगरप्रिंट लेगा उसके बाद कुछ ही दिनों में आपके aadhar card me mobile number link कर दिया जाता है। इसके लिए पोस्टमैन आपसे कुछ चार्ज ले सकता है।
यह सर्विस अभी सभी जगह चालू नहीं हुई है आपके एरिया में यह सर्विस चालू हुई है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको यह फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। अगर दो से तीन दिन में कोई बंदा पोस्ट ऑफिस से आता है तो समझिये आपके एरिया में यह सर्विस चालू हो चुकी है
आवेदन कैसे करें
- इसके लिए आपको ccc.cept.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा ,या निचे लिंक पर क्लिक करे – https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx .फिर आपके सामने इस तरह का पेज आएगा –
- उसके बाद अपना नाम,एड्रेस ,पिनकोड ,ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरे
- फिर select service पर क्लिक करें ,जिसमे आपको कई सर्विसेस मिल जाएंगी ,लेकिन आपको ippb -aadhar services पर क्लिक करना है।
- उसके बाद select ऑप्सन में क्लिक करके UIDAI – Mobile/E-Mail to Aadhar linking/update क्लिक करना है
- फिर request otp पर क्लिक करना है
- आपके मोबाइल पर एक otp आएगा डालकर confirm sarvice request पर क्लिक करें
उसके बाद आपकी रिक्वेस्ट सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगी और 7 डिजिट का रिफरेन्स नंबर भी मिल जायेगा जिसे नोट करके रख लेना ,जिससे स्टेटस चेक कर सकते है।
status चेक करें –
स्टेटस चेक करने के लिए ऊपर Click to Track your Request पर क्लिक करें ,मोबाइल नंबर या रिक्वेस्ट रेफ़रेन्स नंबर डालकर fetch पर क्लिक करें –
आपका स्टेटस दिख जायेगा और रिक्वेस्ट डेट ,पोस्ट ऑफिस और कौनसी सर्विस के लिए रिक्वेस्ट किया गया है सब दिखाई देगा।
यह भी पढ़े –