aayushmaan bhaarat yojana mein naam kaise joden

aayushmaan bhaarat yojana mein naam kaise joden
Share it

aayushmaan bhaarat yojana mein naam kaise joden ये सोचकर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि आज हम आपको कुछ ऐसी तरकीब बताएँगे जिसे अपनाकर आप अपना भी नाम आयुष्मान भारत योजना में जुड़वाँ सकते है वैसे तो सरकार इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई सुविधा नहीं देती है लेकिन फिर भी मै जो तरीका बताऊंगा वो आपके लिए काफी हद तक काम आ सकता है।

मैं आयुष्मान भारत योजना में नाम जोड़ने का जो तरीका आपको बताने वाला हू वो तरीका है रिक्वेस्ट भेजने का जी हां आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते लेकिन ऑनलाइन नाम जुड़वाने के लिए रिक्वेस्ट जरूर भेज सकते है  आपके द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट योजना के सरकारी कर्मचारियों के द्वारा चेक की जाएगी और अगर आप की जानकारी सही पाई गई तो आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा और आप भी इस योजना का लाभ ले पाएंगे

रिक्वेस्ट भेजने के लिए जरूरी चीजें

  1. आधार कार्ड होना चाहिए
  2. आपको एक वीडियो या ऑडियो बनाकर अपलोड करना पड़ेगा जिसमे अपने बारे बताकर साबित करना है की आप इस योजना को लेने के काबिल है
  3. मोबाइल नंबर

आयुष्मान भारत योजना में नाम जोड़ने के लिए ऐसे करें रिक्वेस्ट

aayushmaan bhaarat yojana mein naam kaise joden-

  • आफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाये
  • सबसे ऊपर ही एक आप्सन मिलेगा GRIEVVANCE PORTAL इस पर क्लिक करें
  • भाषा चुने हिंदी या इंग्लिश
  • नीचे REGISTER YOUR GRIEVANCE [अपनी शिकायत दर्ज करें ]पर क्लिक करें
  • एक पॉपअप आएगा जिसमे pmjay  सेलेक्ट करें और REGISTER पर क्लिक करें
  • आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा aayushmaan bhaarat yojana mein naam kaise joden
  • फॉर्म को भरना शुरू करें grieviance by में other चुन सकते है case type में request और Are You Enrolled under AB-PMJAY? में no सेलेक्ट करें
  • Beneficiary Details – अपनी पूरी डिटेल भरें
  • Grievance Details-Grievance Againstमें other चुने राज्य ,जिला ,Nature Of Grievance  में pmjay चुने और Grievance Description में अपने बारे में सबकुछ सही सही लिखे
  •  Upload Files – आधार कार्ड और ऑडियो या विडिओ फाइल अपलोड करें और डिक्लरेशन पर टिक करे और सबमिट कर दे 

फॉर्म सक्सेसफुली सबमिट होने पर ugn नंबर मिलेगा नोट करके रख ले स्टेटस चेक करने के लिए

स्टेटस ऐसे चेक करें –

स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/grievanceStateAction.do  पर जाये और TRACK YOUR GRIEVANCE  पर टैप करे और अपना UGN  नंबर डालें और SUBMIT  कर दे स्टेटस दिख जायेगा।

आशा करता हु की अब आप जान गए होंगे की आयुष्मान भारत योजना में नाम कैसे जोड़ें [ aayushmaan bhaarat yojana mein naam kaise joden ]

यह भी पढ़े –

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट डाउनलोड करना सीखे 

जन आरोग्य योजना क्या है कैसे और किसको मिलेगा इस योजना का लाभ 

up विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top