adhar se pan card link आधार से पैन लिंक करने का ये है तरीका

adhar se pan card link
Share it

adhar se pan card link : दोस्तों आजकल हमारे लिए पैनकार्ड एक जरूरी डाक्यूमेंट्स बन चूका है इसके बिना हमारे ढेर सारे काम नहीं हो पाते चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या अधिक पैसो का लेनदेन जैसे बहुत सारे काम बिना पैन कार्ड के नहीं हो सकते है जितना जरूरी हमारे लिए पैनकार्ड है उतना ही जरूरी सरकार ने पैन को आधार कार्ड से लिंक करना कर दिया है ऐसा नहीं करने पर सरकार आपके ऊपर 10000 रुपये तक जुर्माना लगा सकती है।

यदि आपका  पैनकार्ड भी आधारकार्ड से नहीं जुड़ा हुआ है तो आपको जल्द से जल्द ये काम कर लेना चाहिए क्योकि सरकार ने इसकी आखिरी डेट 31 मार्च 2021 तक कर दिया है इस तारिख का इन्तजार न करके हमारे द्वारा बताये गए तरीके से आप घर बैठे आधार से पैनकार्ड लिंक कर सकते हैं कैसे करना है जान लेते हैं

ऑनलाइन आधार से पैनकार्ड लिंक कैसे करें

adhar se pan card link करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • आपको सबसे पहले इनकम टेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा adhar se pan card link
  • फिर Link Aadhar पर क्लिक करे adhar se pan card link
  • अपना पैनकार्ड नंबर ,आधार नंबर ,आधारकार्ड में जो नाम है डालें ,मोबाइल नंबर डालें ,टर्म को टिक करें और Link Aadhar पर क्लिक कर दें
  • आपके मोबाइल नंबर पर one time password [OTP] आएगा डालकर Validate के ऑप्सन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा

आपने जो डिटेल भरा उसे uidai के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा सभी जानकारी मैच होने पर आपके पैनकार्ड को आधार से लिंक कर दिया जायेगा।

ऐसे चेक करें स्टेटस  की adhar se pan card link  है या नहीं

  • स्टेटस चेक करने के इनकम टेक्स वेबसाइट के होमपेज पर जायें
  • Link Aadhar status पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर और पैन नंबर एंटर करें
  • फिर view link aadhar status  पर क्लिक करें

अगर आपका आधार  पैन कार्ड से लिंक हो चूका है ग्रीन टिक का मैसेज दिखाई देगा और बताया जायेगा की आपका पैन आधार से लिंक है इस तरह से आप जान सकते है की आपके adhar se pan card link  है या नहीं।

यह भी पढ़े :ऑनलाइन आधार कार्ड में पता बदलना सीखें 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top