anti sex beds को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है ऐसे में बहुत से लोगो के मन में सवाल उठ रहे है की एंटी सेक्स बेड्स क्या है और इसे लेकर आखिर इतनी चर्चा क्यों हो रही है दरअसल इन बिस्तरों को खास करके ओलिंपिक खिलाड़ियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के मकसद से तइयार किये गए है। पहले हमेसा ही olympic खेलों के आलावा खुले यौन सम्बन्धो के लिए भी चर्चा में रहा है लेकिन इस बार olympic में कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए आयोजकों ने ये नई पहल की है।
anti sex beds क्यों बनाये गए है
सबसे पहले 80 के दशक में ओलिंपिक के दौरान जमकर सेक्स होने की बात सामने आई थी। उस वक्त यौन रोगो से सुरक्षा के लिए खिलाड़ियों में कंडोम का वितरण भी किया गया था। उसके बाद से हर बार ओलिंपिक में बांटे जाने वाले कंडोम की संख्या का चर्चा रहा है। साल 2016 में ओलिंपिक के दौरान आयोजक देश ब्राजील ने तकरीबन 90 लाख कंडोम बटवाये थे। अंदाजा लगाया जा सकता है की खेलो के दौरान खिलाडी और आम लोग एक दूसरे के ज्यादा नजदीक आते है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते आयोजक नहीं चाहते की ऐसा कुछ हो। यही कारन है की इस ओलिंपिक में खिलाड़ियों के लिए एंटी सेक्स बेड्स तैयार किये गए है।