बिना कार्ड ATM से निकलेगा पैसा cardless cash withdrawal ATM through UPI

cardless cash withdrawal
Share it

cardless cash withdrawal : जब हम कही बाहर जाते हैं तो अपने पर्श में एटीएम कार्ड [debit card ] अवश्य रखते है क्योकि पता नहीं कब हमें पैसे की जरूरत पड़ जाये ,इसलिए अगर atm card हमारे पास होता है तो थोड़ा तसल्ली रहती है। लेकिन अब हमें इसकी भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया [RBI] अब नई पहल करने जा रहा है ,इसके बाद अपने पास एटीएम कार्ड रखनेकी जरूरत नहीं होगी।

rbi announcement cardless cash withdrawal from any ATM through UPI

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 08 अप्रैल 2022 को बैंकिंग सेक्टर में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। ट्रांजेक्शन को आसान बनाने और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए RBI ने सभी बैंको को cardless cash withdrawal की सुविधा को शुरू करने का आदेश दिया है। आरबीआई ने  इंडिया के सभी बैंको के ATM में यूनीफाईड पेमेंट्स इंटरफेस [UPI ] फैसेलिटी के जरिये कार्डलेस कॅश विथड्रावल का प्रस्ताव रखा है।

हालाँकि वर्तमान समय में कुछ बैंक अपने ग्राहक को यह सुविधा दे रहे है लेकिन यह सिस्टम थोड़ा मुश्किल था ,नॉन टेक्निकल लोगों को इसे समझने में दिक्कत होती थी। इसके आलावा अभीतक ये सिस्टम सिर्फ अपने बैंक के ATM में ही काम करता था। मगर अब रिजर्व बैंक ने कहा है की नया सिस्टम हर जगह काम करेगा। अगर आपका अकाउंट hdfc बैंक में है तो भी आप स्टेट बैंक या किसी अन्य एटीएम से बिना atm कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं। इससे लोगों में काफी सहूलियत हो जाएगी क्योकि अपने ही बैंक का एटीएम हर जगह मौजूद नहीं होता है।

amazon ,फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए tata neu ऐप लॉंच 

कैसे काम करेगा यह सिस्टम

रिज़र्व बैंक ने कहा है की इस तरह के cardless cash withdrawal के लिए UPI सिस्टम का इश्तेमाल किया जायेगा। अब आप upi के बारे में तो जानते ही होंगे और इश्तेमाल भी करते होंगे क्योकि जब से upi सिस्टम आया है तब से ऑनलाइन पेमेंट्स करना कितना आसान हो गया है।

यह सिस्टम कैसे काम करेगा रिजर्व बैंक ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान के मुताबिक बताया जा रहा है की यह सिस्टम उसी प्रकार काम करेगा जैसे हम किसी दुकान पर पेमेंट करते हैं मतलब यहाँ भी हमें एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

cardless cash withdrawal

जब आप किसी एटीएम में जायेंगे और cardless cash withdrawal का ऑप्सन चूज करेंगे तो आपके सामने एक क्यूआर कोड दिख जायेगा। आपको अपने मोबाइल के UPI ऐप से उस क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और अमाउंट डालना होगा और UPI पिन डालकर सबमिट कर देना होगा और आपका पैसा बिना एटीएम कार्ड के आसानी से निकल जायेगा।

अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करें  घर बैठे 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top