csc center kaise khole 2022 ,कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले

csc center kaise khole
Share it

csc center kaise khole : दोस्तों क्या आपको मालुम है एक कॉमन सर्विस सेंटर [ CSC ] खोलकर अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है। सीएससी ही मात्र एक ऐसा सर्विस प्रोवाइडर है जो सभी प्रकार की सर्विसेस वीएलई के द्वारा शहर या गावों तक अपने सेण्टर पर उपलब्ध करवाता है। जिसमे सरकारी से लेकर प्राइवेट तक  ,छोटी से लेकर बड़ी तक सभी सुविधा सीएससी सेण्टर के माध्यम से अपने ग्राहक को दे सकते हैं। और पैसे के साथ -साथ सम्मान भी कमा सकते हैं।
अगर आप भी सीएससी से जुड़कर अपना कॉमन सर्विस सेण्टर खोलना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े। इस आर्टिकल में एक -एक करके सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।

कॉमन सर्विस सेंटर [csc] क्या है

 csc का फुलफॉर्म है common service center यानि जन सेवा केंद्र। csc center  एक भारत सरकार के द्वारा, भारत निर्माण के तहत ,भारतीय नागरिकों के दरवाजे तक अपनी e governance यानि सरकारी सर्विसेस को पहुंचाने के लिए csc center को शुरू किया गया है।

इस योजना के तहत भारतीय नागरिकों को कृषि ,स्वास्थ्य ,मनोरंजन ,शिक्षा ,बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं ,उपयोगिता भुगतान तथा अन्य बहुत सारी सेवाओं को प्रदान किया जाता है। जिससे भारत के सभी नागरिको को शहर ,कस्बों या गाँवो  तक आसानी से इन सभी सर्विसों का लाभ मिल सके। एक कॉमन सर्विस सेण्टर लेकर आप अच्छी-खासी  कमाई कर सकते है। 

यह भी पढ़े : उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड कैसे बनाये 

CSC काम कैसे करता है

CSC यानि कामन सर्विस सेंटर को चलाने के लिए हर सेंटर पर एक  VLE { village level entrepreneur } का चयन किया जाता है। जो csc center को संचालित करता है और भारत के हर नागरिक तक सेवाओं को पहुंचाने का कार्य करता  है।

तो चलिए अब हम जान लेते है की 2022 में csc center kaise khole.और इसमें कौन कौनसी सर्विसेस मिलती हैं क्या -क्या डॉक्यूमेंट लगते है और इसके लिए क्या इलेजबिलिटी है। 

CSC में कौन – कौनसी  सर्विसेस मिलती है

वैसे तो csc अपने सेंटरों पर बहुत सी सर्विसेस प्रोवाइड कराती है जिसमे csc center संचालक अपने उपभोक्ताओं को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान करते हैं। जिसमे से कुछ सर्विसेस नीचे दी गई है। 

  • वोटर आईडी कार्ड बनाना
  • पैन कार्ड बनाना
  • आधार कार्ड में सुधार करना
  • बैंक अकाउंट ओपन करना
  • आधार कार्ड के जरिये पैसे निकालना
  • कैस डिपॉज़िट करना
  • atm से पैसे निकालना
  • बस टिकट ,प्लेन टिकट और ट्रैन टिकट बुक करना
  • आय ,जाती और निवास प्रमाण पत्र बनाना
  • मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र बनाना
  • आयुष्मान कार्ड बनाना
  • किसान क्रेडिट कार्ड बनाना
  • किसान सम्माननिधी
  • पेंसन बनाना
  • गाड़ी का इन्सुरेंस करना
  • फसल बिमा करना
  • रिचार्ज करना
  • खसरा खतौनी निकालना

और भी बहुत सारी सर्विसेस है जो एक csc center के माध्यम से प्रोवाइड की जाती हैं।

csc सेंटर खोलने के लिए डॉक्यूमेंट और जरूरी चीजें

जरूरी डाक्यूमेंट्स –

  1. TEC Certificate
  2. आधार कार्ड 
  3. मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए 
  4. पैन कार्ड जो आधार कार्ड से मैच करता हो
  5. बैंक अकाउंट जिसका एक कैंसेल चेक होना चाहिए 

जरूरी चीजें जो आपके पास होने चाहिए –

  • 10 पास होना चाहिए
  • आपके पास एक दुकान होनी चाहिए
  • एक कम्प्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है
  • आपके पास एक प्रिंटर होना चाहिए जिसमे स्कैनर भी हो
  • एक पावर बैकअप चाहिए
  • इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  • एक मंत्रा या मार्फो का फिंगरप्रिंट मशीन होना चाहिए

ये सामान आप csc center मिल जाने के बाद भी ले सकते है या पहले भी ले सकते है

 TEC Certificate कैसे लें

csc center लेने के लिए csc ने TEC Certificate होना अनिवार्य कर दिया है जिसके लिए आपको एक ऑनलाइन एग्जाम भी देना होता है जिसके लिए आपको लगभग 1480 रूपया फीस भी देना होता है। अगर आप परीक्षा में फेल भी हो जाते है तो आपका ये पैसा वापस नहीं होता है। लेकिन टेंसन लेने की कोई बात नहीं है ये एग्जाम बहुत ईज़ी होता है।

यह भी पढ़े : पेट्रोल पंप कैसे खोले 

tec certificate लेने के लिए आपको www.cscentrepreneur.in पर जाना है अब आप अपना नाम ,मोबाइल नम्बर जो आधार से लिंक हो ,ईमेल आईडी ,पिता का नाम ,राज्य ,जिला ,एड्रेस ,लिंग और जन्मतिथ डालकर अपनी एक फोटो अपलोड करना है और कैप्चा डालकर submit  कर देना है।

अब आपके सामने पेमेंट पेज आ जायेगा यहाँ आपको 1479 रुपये का पेमेंट करना होगा जिसे आप अपने डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से पेमेंट करेंगे।  पेमेंट सक्सेसफुलीहो जाने के बाद आपका यूजरनेम और पासवर्ड मिल जायेगा जिसमे पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर ही रहेगा। आपको अपना यूजरनेम नोट करके या स्क्रीन शॉट लेकर रख लेना चाहिए

 अब आपको इसी वेबसाइट www.cscentrepreneur.in पर यूजर आईडी और पासवर्ड में मोबाइल नम्बर डालकर लॉगिन कर लेना है लॉगिन हो जाने पर दिए गए सभी एसेसमेंट को कम्प्लीट कर लेना है। उसके बाद आपको लाइव एग्जाम देना होगा।

जिसके लिए आपके पास एक लैपटॉप और उसमे वेब कैमरा होना जरूरी है। अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप ये एग्जाम किसी साइबर कैफे पर जाकर भी दे सकते है आप चाहे तो ये एग्जाम csc अप्रूव होने के बाद में भी दे सकते है आपको मिला हुआ tec नंबर से csc center के लिए अप्लाई कर देना है। अब जान लेते है की csc center kaise khole.या अप्लाई कैसे करे। 

 CSC के लिए आवेदन कैसे करें { csc center kaise khole }

 

  • सीएससी सेण्टर अप्लाई करने के लिए csc की इस वेबसाइट  register.csc.gov.in पर जाना होगा। आपके सामने यह पेज आएगा 
  • अब आपको apply बटन पर क्लिक करने के बाद  new registration  पर टैप कर देना है फिर आपको select aplication type में csc vle चुनना है और tec number और मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चा डालकर submit करना है। फिर यह पेज आएगा 

 

csc center kaise khole

 

  • उसके बाद आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालना है अगर वर्चुअल आधार आईडी नंबर नहीं पता है तो एक लिंक मिलेगा जिस पर जाकर आधार कार्ड नंबर डालकर कैप्चा फिल करंगे और सेंड otp पर क्लिक कर देना है आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिसे डालकर जनरेट vid पर टिक करके जनरेट पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वर्चुअल आईडी सेंड कर दी जाएगी। उसके बाद जेंडर,जन्मतिथि राज्य ,जिला शहर या गांव और otp पर टिक करके टर्म को एक्सेप्ट करके कैप्चा डालकर सबमिट कर देना है।फिर ऐसा पेज आ जायेगा। 
 
csc center kaise khole 2021

 

  • अब टर्म को एक्सेप्ट करना है और otp जनरेट करना है जिसके लिए दो ऑप्सन मिलेगा sms और ईमेल आईडी पर। आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों लिंक है तो किसी पर भी ले सकते है वरना sms चुन करके जनरेट otp पर क्लिक करना है
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर otp आएगा जिसे डालकर वैलिडेट otp पर क्लिक करेंगे। अब आपके सामने फाइनल फॉर्म आ जायेगा 
 
csc center
  • आपके सामने सारी डिटेल्स आ जाएगी यहाँ पर ईमेल आईडी ,मोबाइल नम्बर tec नंबर ग्रीन टिक होगा इसका मतलब ये तीनो वेरीफाई हो गए है अब आपको अपना एक फोटो अपलोड करना होगा जो jpeg या png में होना चाहिए और  इसका साइज़ 20 kb से अधिक नहीं होना चाहिए 
  • अब csc center नाम डालेंगे और मांगे गए सभी एड्रेस्स पिनकोड ,पोस्ट ऑफिस ,पुलिस स्टेशन डालने के बाद latitude और  longitude डालना है अगर latitude और  longitude नहीं पता है तो point on map पर क्लिक करे और ज़ूम करके अपनी शॉप की लोकेशन तक ला कर सेट करना है latitude और  longitude आपको सही प्वाइंट करना  है नहीं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।
  • अब इंडिविजुअल चुनकर पैनकार्ड नम्बर डालकर वेरीफाई कर लेंगे। फिर बैंकिंग डिटेल्स देनि होगी जिसके लिए अकाउंट चुने ,अकाउंट होल्डर का नाम, ifsccode ,ब्रांच नेम ,ब्रांच कॉन्टेक्ट नंबर और अकाउंट नम्बर डाल देंगे और कैंसिल चेक या पासबुक अपलोड कर देंगे। 
  • अब kyc डॉक्यूमेंट अपलोड करना है जिसमे आधार कार्ड ,पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी कार्ड या नरेगा जॉब कार्ड दे सकते है। आप किसी एक डॉक्यूमेंट को चुनेंगे और अपलोड कर देंगे। उसके बाद टर्म को टिक करके फॉर्म को submit कर देंगे। फॉर्म सबमिट होने के बाद आपका अप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा जिससे आप अप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है। 
 
 status check करे 
 अपने अप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए फिर से csc की इसी वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाना होगा।  apply में status check पर क्लिक करना होगा। अब आपको अप्लीकेशन नंबर और कैप्चा डालकर submit करना है आपका स्टेटस आपके सामने होगा। 

Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top