e shram card download kaise kare ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें

e shram card download kaise kare
Share it

e shram card download kaise kare ,ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से,ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं और ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे कर सकते हैं।

अगर आपने भी ई श्रम कार्ड बनवाया है और वह किसी प्रकार से फट जाता है , खो जाता है या आपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में डाउनलोड करके  रखा हुआ था और वह डिलीट हो जाता है।आप उसका प्रिंट नहीं निकलवा पाए थे। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप दुबारा से अपना ई श्रम कार्ड खुद से अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

खुद से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन चीजों का होना अनिवार्य है

आपका आधार कार्ड या उसका बारह अंक का नंबर होना चाहिए

आपके आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो आपके पास एक फिंगरप्रिंट डिवाइस होना जरूरी है। अगर दोनों चीजें नहीं हैं तो आप अपने नजदीकी CSC [ कॉमन सर्विस सेण्टर ] पर जाकर ई श्रम कार्ड निकलवा सकते हैं।

यह भी पढ़े : ई श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं और इसे खुद से कैसे बना सकते हैं

e shram card download kaise kare

ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में  ई श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपेन करना है आप इस लिंक register.eshram.gov.in पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं
  • आपके सामने इस तरह का पेज दिखाई देगा

    e shram card download kaise kare
    e shram card download
  • पहले Already Registered के ऑप्सन पर टैप करें
  • फिर Download UAN card पर क्लिक करें e shram card download kaise kare
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल पर एक 6 नंबर का ओटीपी आएगा ,डालकर submit करें फिर इस तरह का पेज आएगा।  e shram card download kaise kare
  • अब अपना आधार नंबर डालें
  • आप किसके जरिये ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है फिंगरप्रिंट ,आईरिस या ओटीपी।आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा है तो ओटीपी चुने और कैप्चा डालकर सबमिट करें
  • आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा डालकर validate पर क्लिक करें
  • आपकी पूरी डिटेल दिखाई जाएगी ,अपनी सहमति दे और Update e-kyc information पर क्लिक करें
  • फिर DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करे

आपका ई श्रम कार्ड खुलकर सामने आ जायेगा, फिर से DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे।

ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें

अगर आपसे ई श्रम कार्ड बनवाते समय कोई गलती हो गई है जैसे -पर्शनल इन्फर्मेशन ,पता ,बैंक विवरण या और कुछ। तो ऑनलाइन ही खुद से सुधार किया जा सकता है। इसके लिए ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फिर से फॉलो करना है।

  • ई श्रम की वेबसाइट register.eshram.gov.in पर जाये
  • Already Registered के ऑप्सन पर update profile पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे
  • OTP डालकर सबमिट करे
  • अपना आधार नंबर एंटर करे ,ओटीपी ऑप्सन चुने और कैप्चा कोड डालकर submit करें
  • आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा डालकर वैलिडेट करें
  • सहमति बॉक्स को टिक करे और Update e-kyc information पर क्लिक करें
  • फिर अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करे

अब आप जो भी सुधार करना चाहते है उसे चुने और सही जानकारी भरकर अपडेट कर दे। फ़ौरन ही आपके ई श्रम में सुधार हो जायेगा और यही से आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने बताया है की e shram card download kaise kare .और ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे कर सकते हैं। अगर आपको इस पोस्ट से से थोड़ी भी मदद मिली हो ,कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में अवश्य बतायें।

यह भी पढ़े : ई श्रम का पैसा कब तक सभी के खाते में आएगा 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top