e shram card ke fayde: असंगठित क्षेत्र में कार्यरत करोड़ो कामगारों की सामाजिक सुरक्षा शुनिश्चित करने के लिए श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अगस्त 2021 में एक ई श्रम पोर्टल तैयार किया है जिसके जरिये मजदूरों का एक डेटाबेस तैयार किया जायेगा जिससे योजनाओ का लाभ उचित मजदूरों तक पहुंच सके। सरकार का दावा है की ये पोर्टल मजदूरों के लिए वरदान साबित होगा।
इस पोर्टल[e shram portal] के जरिये असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ मजदूरों को इसका लाभ पहुंचना सरकार का लक्ष्य है ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले मजदूरों को बारह अंको का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर [UAN] और ई श्रम कार्ड [e shram card] जारी किया जायेगा जो पूरे देश में मान्य होगा।
ई श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?
e shram card के लिए 16 साल से 59 साल का कोई भी कामगार रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. ई श्रम कार्ड का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी प्रकार के मजदूर जो Employees’ State Insurance Corporation [ईएसआईसी] या Employees’ Provident Fund Organization [ईपीएफओ] का सदस्य नहीं है वह ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं.
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के आलावा प्रवासी मजदूर,घरेलू कामगार ,रेहड़ी -पटरी ,कृषि मजदूर ,ठेला लगाने वाले ,सिलाई करने वाले ,नौकरानी या नौकर ,ड्राइवर आदि लोग शामिल हैं। जो e shram card ke fayde ले सकते हैं।आप ई श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट register.eshram.gov.in से NCO कोड की पीडीऍफ़ डाउनलोड करके पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।
e shram card ke fayde क्या हैं ई श्रम कार्ड बनवाने के फायदे
- ई श्रम कार्ड[e shram card] पूरे देश में मान्य होगा
- इससे मजदूरों को बार -बार पंजीकरण करने से मुक्ति मिलेगी
- ई श्रम कार्ड धारक को दो लाख का [Accidental Insurance Cover]दुर्घटना बीमा कवर दिया जायेगा इस दौरान अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाने या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी,आंशिक रूप से विकलांग होने पर श्रमिक को एक लाख रुपये का कवर दिया जायेगा।
- प्रवासी और निर्माण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा
- भविष्य में कोरोना [COVID-19] जैसी माहमारी या किसी भी प्रकार का राष्ट्रीय संकट आने पर पंजीकृत श्रमिकों को सरकार की तरफ से dbt [डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर] के माध्यम से सहायता धनराशि दिया जा सकता है
- किसी प्रकार की आपदा आने पर सरकार के द्वारा मिलने वाली सहायता के लिए किसी भी प्रकार का फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा
- e shram card बनवाने के बाद मजदूरों के पास एक डाक्यूमेंट्स रहेगा की वो इस काम को कितने सालों से कर रहा है जिससे श्रमिकों को काम मिलने में आसानी रहेगी
आनेवाले समय में सरकार e shram card को और भी नई योजनाओं के साथ जोड़ सकती है
क्या स्टूडेंट ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं ?
जिस विद्यार्थी की उम्र १६ वर्ष से अधिक है और वो पढ़ाई के साथ- साथ कोई और काम भी कर रहा है जैसे बच्चों को पढ़ाना या और किसी प्रकार का काम कर रहा हो तो वह ई श्रम कार्ड बनवा सकता है
अगर आप सिर्फ एक विद्यार्थी हैं पढाई करने के आलावा कोई दूसरा काम नहीं करते हैं तब आप सिर्फ स्टूडेंट के नाम पर e shram card नहीं बनवा सकते हैं।
क्या महिलाएं ई श्रम कार्ड बनवा सकती हैं ?
जो महिलाये असंगठित क्षेत्र में काम करती हैं ,नौकरानी हैं ,सिलाई करती है या दूसरे के खेतो में मजदूरी करती हैं तो वो महिला e shram card बनवा सकती है. घरेलू महिलाये ई श्रम कार्ड नहीं बनवा सकती है
यदि कोई लड़की पढ़ाई के साथ साथ कोई और काम भी कर रही है और उसकी उम्र 16 वर्ष से अधिक है और असंगठित क्षेत्र से है तब वो ई श्रम कार्ड बनवा सकती हैं।
बहुत से कॉमन सर्विस सेंटरों पर धड़ल्ले से बिना कुछ सोचे समझे ई श्रम कार्ड बनाया जा रहा है। अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए csc सेंटर ,साइबर कैफे वाले चाहे लड़की स्टूडेंट हो या घरेलू महिला हो सभी का श्रम कार्ड बना दे रहे है जो नियम के अनुसार बिलकुल गलत है उन्हें ध्यान देना चाहिए की आनेवाले समय में सरकार इसका वेरिफिकेशन भी करवा सकती है।
ई श्रम कार्डबनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज –
e shram card बनवाने के लिए निम्न दस्तावेजों का होना जरूरी है
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड
- यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन खुद से करना चाहते है तो आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए और आपके पास होना चाहिए
ई श्रम कार्ड कैसे बनाये ?
e shram card बनाने के लिए आपके पास दो ऑप्सन होते है
- किसी कॉमन सर्विस सेंटर या साइबर कैफे पर जाकर बनवा सकते हैं
- अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप खुद से ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
खुद से ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- आपको सबसे पहले ई श्रम पोर्टल पर जाकर ऊपर click here पर क्लिक करके NCO कोड्स का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर लेना है जिसमे सभी कार्यो की लिस्ट शामिल है
- ई श्रम पोर्टल register.eshram.gov.in पर जाना है
- आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे
- आपके नंबर पर छह अंक का कोड आएगा ,डालकर सबमिट करें फिर आपके सामने ऐसा पेज आ जायेगा
- अपना आधार नंबर डालें कंसेंट बॉक्स को टिक करें और सबमिट पर क्लिक करें
- आपके सामने आपके आधार कार्ड की सभी डिटेल्स आ जाएगी
सभी डिटेल्स को चेक करेंगे सही है तो yes करें और आगे बढ़े इसी तरह से अपना पता, नॉमिनी डिटेल्स ,कौनसा काम करते है उसके लिए nco कोड के पीडीऍफ़ में चेक करके डालें और अपनी बैंक डिटेल्स भरकर फाइनल सबमिट कर दें आपका ई श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा ,डाउनलोड पर क्लिक करके ई श्रम कार्ड को डाउनलोड कर ले। इस तरह आप अपना श्रमिक कार्ड खुद से बना सकते है और e shram card ke fayde ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम कैसे जोड़े