ek id par kitne sim le sakte hain

ek id par kitne sim le sakte hain
Share it

ek id par kitne sim le sakte hain,सिम कार्ड नई अपडेट ,एक व्यक्ति कितना सिम रख सकता है ,एक आधार से कितना सिम ले सकते है ,क्या सिम रखने की कोई लिमिट है ?

अगर आप से पुछा जाये की आप की आईडी पर कितने सिम कार्ड चल रहे है तो शायद जवाब होगा 10 -15 या इससे भी अधिक ,कुछ लोंगो को तो पता भी नहीं होता की उनके आईडी पर कितने सिम चल रहे है

कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जोअपनी आईडी पर अपने परिवार ,रिस्तेदार और दोस्तों में काफी सिम बाँट रखे होते है लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।  

ज्यादा सिम कार्ड का इश्तेमाल करना अब हमारे और आपके लिए दिक्कत बन सकता है क्योकि Telecom Regulatory Authority of India[TRAI] ने 7 दिसम्बर 2021 से अपने नियमो में काफी बदलाव किया है हालाँकि ये नियम पहले से भी लागू लेकिन दूर संचार कंपनी अब इस नियम को लेकर काफी ससक्त हो चुकी है अब आप अधिक सिम का इश्तेमाल नहीं कर सकते है

ऑनलाइन जिओ रिटेलर कैसे बने 

हम एक आईडी पर कितने सिम ले सकते हैं ? [ ek id par kitne sim le sakte hain ]

दूर संचार विभाग के नियमों के अनुसार एक आईडी पर 9 सिम एक्टिवेट किये जा सकते हैं और जम्मू -कश्मीर ,असम सहित उत्तर पूर्व राज्य की आईडी पर 6 सिम कार्ड एक्टिवेट किये जा सकते है।दूर संचार बिभाग ने 9 से अधिक सिम रखने वालो पर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

अगर कोई ग्राहक इससे ज्यादा सिम रखता है तो उसे सभी नंबर की KYC करनी होंगी इसे लेकर सात दिसम्बर को नोटिस जारी हो चूका है KYC के लिए ग्राहकों को 60 दिन का वक्त दिया जायेगा

और इंटरनेशनल रोमिंग ,बीमार और विकलांग जैसे ग्राहकों को 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

आपके आईडी पर कितने सिम चल रहे है ऐसे पता करें

आपके आईडी पर कितने सिम चालू है अब ये पता करना बिलकुल आसान हो गया है इसके लिए tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना होगा ,आपके आईडी पर लिंक किसी भी मोबाइल नंबर को डालें और OTP डालकर सबमिट करे आपके ID पर लिंक सभी नंबर्स दिख जायेंगे।

इनमे से जो नंबर आप यूज़ नहीं करते है या जो नंबर आपका नहीं है उसके लिए रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। ज्यादा विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top