gas agency kaise khole इंडिया में खुद की गैस एजेंसी खोले

Share it

gas agency kaise khole :हमारे देश में लगभग 2021 में  139 करोड़ जनसँख्या हो चुकी है ऐसे में हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिल पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है और सरकारों की तमाम प्रयासों के बाद भी हमारे देश में बेरोजगारी दिन व् दिन  बढ़ती ही जा रही है।
लाख कोशिशों के बाद भी लोगो को अपनी पसन्द का रोजगार नहीं मिल पता है और वो अपना खुद का व्यवसाय या  व्यापार [ business ] करने का मन बना लेते हैं। व्यवसाय के बहुत से विकल्प सोचने के बाद एक बार उनके मन में खुद की  gas agency खोलने का ख्याल जरूर जरूर आता है। और वो जानना चाहते  है की हम अपनी खुद की gas agency kaise khole . मगर बहुत से लोग ये सोचकर हिम्मत हार जाते है की शायद गैस एजेंसी खोलना उनके बस की बात नहीं। मगर सच्चाई कुछ औरही है। सभी गैस कम्पनिया अपने अपने नेटवर्क को और भी बड़ा करना चाह रही है और वो चाहती है आने वाली समय में देश के कोने कोने में उनके कस्टमर हो।  अगर आप कुछ अहम बातों का ख्याल रखे तो गैस एजेंसी का खुद का डीलरशिप ले सकते हैं। और आपका यह सपना साकार हो सकता है।

gas agency kaise khole

कोई भी भारतीय व्यक्ति अपने शहर या गांव में गैस एजेंसी खोल सकता है और यह आपके कमाई करने का सबसे अच्छा जरिया हो सकता है। ऐसे में अगर आप गैस एजेंसी का डीलरशिप पाने में सफल हो जाते है तो समझ लीजिये आपका व्यापार सारा जीवन फलेगा और फूलेगा। क्योंकि लोग न तो खाना छोड़ेंगे न तो पकाना। एक बार अपने अपना एक ग्राहक बना लिया तो यकीन मानिये वो  दर कभी नहीं छोड़ेगा।  दिन प्रतिदिन गैस की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है और हर घर में गैस सिलेंडर होना लोगो की जरूरत बनती जा रही है। और आने वाले कुछ ही समय में शायद सभी के घरो में खाना गैस पर ही बनेगा चाहे वह अमीर हो या गरीब।
शुरू में गैस एजेंसी लेने के लिए न जाने कितने पापड़ पापड़ बेलने पड़ते पड़ते थे। gas agency तो छोड़िये एक cylender लेने के लिए भी एक एक महीने इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब वो एक इतिहास बन गया है।
अब आप घर बैठेअपने मोबाइल या लैपटॉप से  गैस एजेंसी के लिए आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आप इस वेबसाइट lpgvitarakchayan.in  पर विजिट कर सकते है। और यही से आप विज्ञापनदेखकर जान सकते है की कब ,कौनसी कंपनी ,किस जगह पर gas agency का डीलरशिप प्रोवाइड कर रही है और इसके आलावा न्यूज़ पेपर व अखबारों को भी चेक करते रहे।
भारत में gas agency मुख्यतः तीन कम्पनिया देती है।
                             ऑफिसियल वेबसाइट
bharat gas  :    my.ebharatgas.com
hp gas        :    myhpgas.in
indane gas :     iocl.com
आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइटों पर भी जाकर ऐडवर्टाइजमेंट देख सकते है।

गैस एजेंसी लेने के लिए योग्यता और शर्तें

1 . आवेदक कम से कम हाईस्कूल पास होना चाहिए।
2 . आवेदक एक भारतीय होना चाहिए।
3 . आवेदक की उम्र कम से कम 21 – 60 साल के बीच होनी चाहिए।
4 .अगर आवेदक स्वतंत्रता सेनानी है तो उस पर ये आयु सीमा लागू नहीं होती है।
5 . इस बिजिनेस को चलाने के लिए आवेदक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
6 . आपके परिवार से कोई भी सदस्य किसी तेल या गैस कंपनी  में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
7 . आपके पास सिलेंडर रखने के लिए पर्याप्त गोदाम रहना चाहिए और यह गोदाम PESO द्वारा स्वीकृत भी होना चाहिए।
8 .शहर में gais agency खोलने के के लिए गोदाम की भण्डारण छमता कम से कम 8000 किलो ग्राम तक होना चाहिए और प्लाट का साइज 25 से 30 मीटर तक होना चाहिए
9 .ग्रामीण में gas agency खोलने के लिए गोदाम की भण्डारण छमता कम से कम 5000 और प्लाट का साइज कम से कम 21 से 26 मीटर तक होनी चाहिए।
10.अगर आप किसी दुर्गम छेत्र में रहते है तो गोदाम की न्यूनतम भण्डारण क्षमता 3000 किलोग्राम और प्लाट का न्यूनतम साइज 15 से 16 मीटर तक होनी चाहिए।
11 . आवेदक के ऊपर किसी भी प्रकार पुलिस केस नहीं होना चाहिए।
१२. महिला या पुरुष कोई भी गैस एजेंसी के लिए आवेदन कर सकते है।

gas agency डीलरशिप कितने प्रकार की होती है

gas agency डीलरशिप 4 प्रकार के होते है 
 
1 .शहरी वितरक
 
2 .रुर्बन वितरक
3. ग्रामीण वितरक
4. दुर्गम क्षेत्रीय वितरक

gas agency लेने में कुल कितना खर्च आता है

आवेदन शुल्क
शहरी वितरक और रुर्बन वितरक स्थानों के लिए अप्रतिदेय आवेदन शुल्क
GENERAL     रु. 10,000 { दस हजार रुपये मात्र }
OBC               रु. 5,000 (रुपये पांच हजार मात्र)

 

  SC/ST             रु. 3,000 (तीन हजार रुपये मात्र)
 ग्रामीण वितरक स्थानों और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक स्थानों के लिए अप्रतिदेय आवेदन शुल्क
GENERAL         रु. ८,००० (केवल आठ हजार रुपये)
OBC                    रु. 4,000 (रुपये चार हजार मात्र)
SC/ST                  रु. 2,500 (रुपये दो हजार पांच सौ मात्र)

 

आपका आवेदन स्वीकृत होने के बाद आपको एक सिक्योरिटी अमाउंट जमा करना पड़ता है जो रिफण्डेबले होता है
security diposit
 
1 .शहरी वितरक GENERAL /500000 OBC/ 400000 SC/ST / 300000
 
2 .रुर्बन वितरक  GENERAL /500000 OBC/ 400000 SC/ST / 300000
3. ग्रामीण वितरक  GENERAL /400000 OBC/ 300000  SC/ST/ 200000
 
4. दुर्गम क्षेत्रीय वितरक           /400000 OBC/ 300000  SC/ST/ 200000
अगर आप शहरी वितरक और रुर्बन वितरक के अंदर अपना गैस एजेंसी लेना चाहते है तो कुल मिलाकर आपके पास जमीन को छोड़कर 15   से 17  लाख रुपये होने ही चाहिए। 
 
ग्रामीण वितरक / दुर्गम क्षेत्रीय वितरक के अंदर अपना गैस एजेंसी लेना चाहते है तो जमीन छोड़कर आपके पास कुल 15 से 17 लाख रुपये होने चाहिए। 
 

gas agency डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए  online  आवेदन कैसे करें 

गैस एजेंसी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट lpgvitarakchayan.in  पर जना होगा। उसके बाद आपके सामने वेबसाइट खुलकर कुछ इस तरह से दिखाई देगी।

 

इसमें आपको दो ऑप्सन मिलता एक login दूसरा register . आपको  Register   पर क्लिक करेंगे। अब आपको मांगी गई कुछ डिटेल भरनी होगी। जैसे – First Name ,Middle Name, Last Name ,Gender , Email Id ,Mobile No ,Date of Birth ,Address , State , District, Pin code Password, Captcha Code
सभी डिटेल को भरने के बाद  generate otp पर क्लिक करना है। आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जिसे डालकर आपको सबमिट कर देना है। जैसे ही आप सबमिट करते आपका यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जायेगा।
अब आपको login पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है अब आप देख पाएंगे की कौन कौन से राज्य में किस किस जगह पर gas agency खोलने की वेकन्सी निकली हुई है अगर आपके राज्य में और एरिया में वेकन्सी निकली है तो आपको अप्लाई कर देना है।
आपका आवेदन साकक्सेफुली हो जाने पर कंपनी आपको इंटरविउ के लिए बुलाएगी। सबकुछ सही रहा तो कंपनी आपको कुछ टाइम देती है की आपको इस समय में gas agency  खोलना है।

Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top