indian digital currency : इंडिया विश्व में चल रही डिजिटल करेंसियो का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता बना हुआ है मतलब भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले उपभोक्ता है जिसकी संख्या लगभग 10 करोड़ है।
लेकिन क्रिप्टो करेंसी कोई लीगल मुद्रा नहीं है इसपर सरकार का कोई जोर भी नहीं है इसलिए निवेसकों पर हमेसा संकट के बादल हमेसा मडराते रहते है लोगों की इसी परेशानी का हल निकालने के लिए ही भारत सरकार अपनी खुद की indian digital currency लाने की तैयारी में जोरसोर से लगी हुई है।
ये होगा इंडियन डिजिटल करेंसी का नाम
भारतीय सरकार संसद के मौजूदा सत्र में इसके रेगुलेशन के लिए बिल लाने की तैयारी कर रही है इस बीच अब भारतीय रिजर्व बैंक [RBI]जल्द ही अपनी indian digital currency को लेकर आनेवाली है इसका नामकरण भी हो गया है
जानकारी के अनुसार RBI के डिजिटल करेंसी का नाम CBDC[central bank digital currency] होगा ,आरबीआई की दो चरणों में CBDC को लांच करने की योजना है।
सबसे पहले RBI होलसेल बेस्ड CBDC लांच करेगी जिसका डेवलोपमेन्ट लगभग पूरा हो चूका है फ़िलहाल भारतीय रिजर्व बैंक अभी भी सरकार से आखिरी मंजूरी का इंतजार कर रही है जिसके तहत वे सीबीडीसी को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट परिभाषा के तौर पर इस करेंसी को शामिल कर सके।
indian digital currency कैसी होगी
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी किसी क्रिप्टोकरेंसी की तरह नहीं होगी इसकी सकल किसी रुपये या पैसे की तरह भी नहीं होगी इसे आप अपने जेब में भी नहीं रख सकते हैं बल्कि यह पूरी तरह से डिजिटल होगी यु कहे तो इसकी पूरी लेनदेन ऑनलाइन ही की जा सकती है
भारत में है सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी निवेशक
सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी के निवेशक भारत में ही है जिनकी संख्या लगभग 10.07 करोड़ है भारत के इन निवेशकों के क्रिप्टो करेंसी में लगभग 70 हजार करोड़ रुपये लगे हैं भारत में क्रिप्टो में पैसा लगाने वाले ज्यादातर 30 साल से कम उम्र के लोग हैं जिसमे 65 प्रतिशत लोगो ने अपना पहला निवेश ही क्रिप्टोकरेंसी में किया है।
वही अन्य देशों में भारत मुकाबले क्रिप्टो में निवेशकों की संख्या काफी कम है अमेरिका में crypto currency के निवेशकों की संख्या 2.7 करोड़ ,रूस में 1.74 करोड़ और नाइजीरिया 1.30 करोड़ है।
आधार पैनकार्ड लिंक ऑनलाइन लिंक करने करे जाने क्या है तरीका