Jharkhand petrol subsidy apply online अब पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता

Jharkhand petrol subsidy apply online
Share it

Jharkhand petrol subsidy apply online : अगर आप झारखण्ड के रहने वाले है और आप के पास दो पहिया वाहन [टूव्हीलर ]है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। यह खबर जानकर आप झूम उठेंगे। क्योकि झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार ने टूव्हीलर पेट्रोल सब्सिडी के लिए अपना खजाना खोल दिया है। हालाँकि इस सुबिधा का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी नियम भी होंगे, जिनसे आप इन स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। मसलन ये काम आपको पहले करना होगा।

टूव्हीलर में पेट्रोल भराने पर मिलेगी 25 रुपये की सब्सिडी

झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार ने सभी राशन कार्ड धारियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को टूव्हीलर में पेट्रोल भराने पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी [petrol subsidy] दी जाएगी। इस सब्सिडी का लाभ मात्र एक महीने में 10 लीटर पेट्रोल पर ही दिया जायेगा। जिससे हर महीने अधितकतम 250 रुपये की की बचत हो सकती है। यह सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से झारखण्ड सरकार सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर करेगी।

26 जनवरी से मिलने लगेगा लाभ

हेमंत सोरेन सरकार 26 जनवरी 2022 से पात्र लाभार्थी को पेट्रोल पर सब्सिडी देना शुरू करेगी। लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन 19 जनवरी 2022 से ही शुरू कर दिया गया है। झारखण्ड सरकार इस योजना की शुरुवात होने से पहले अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। 26 जनवरी से लागू होने वाली इस स्कीम को लेकर हेमंत सरकार की आलोचना और तारीफे दोनों जमकर की जा रही हैं। विपक्षी पार्टी इसे सरकारी खजाने में सेंधमारी बता रही हैं।

किसे मिलेगा 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल और क्या है पात्रता

इस स्कीम का लाभ हर किसी को नहीं मिलने वाला है। राज्य सरकार ने इसके लिए कुछ शर्ते रखी है –

  • यह पेट्रोल सब्सिडी [ petrol subsidy ] सिर्फ उन्ही टूव्हीलर के लिए है जो झारखण्ड में रजिस्टर्ड हैं।
  • इसके लिए वैलिड ड्राइविंग लइसेंस [DL] का होना जरूरी है
  • यह सब्सिडी उन राशन कार्ड धारकों को मिलेगा जिन्हे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है।
  • आवेदक का वाहन उसके नाम पर पंजीकृत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड और आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • पेट्रोल सब्सिडी लेने के लिए एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
  • राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापित आधार नंबर अंकित होना चाहिए।

अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो पेट्रोल सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

Jharkhand petrol subsidy apply online

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठाने वाले गरीब वर्ग के लोगों को उनके टूव्हीलर वाहन के लिए पेट्रोल पर सब्सिडी देने के लिए CMSUPPORTS एप्लीकशन भी लॉन्च कर दिया है। इस एप को मोबाइल में डाउनलोड करके खुद से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आसानी से किया जा सकता है। यह एप अभीतक प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगा बाद में चेक कर सकते हैं।

CM-SUPPORTS APP डाउनलोड लिंक – https://aahar.jharkhand.gov.in/apk/CM-SUPPORTS.apk

इसके आलावा झारखण्ड की राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम [RCMS] के आधिकारिक पोर्टल [वेबसाइट ] के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल लिंक – jsfss.jharkhand.gov.in/SeccCardholders/index

सीएम सपोर्ट एप से झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
  • सबसे पहले दिए गए लिंक से सीएम सपोर्ट एप डाउनलोड करके ओपन करें

    Jharkhand petrol subsidy apply online
    cm supports app
  • राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर आगे बढ़े पर टैप करें
  • आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे डालकर आगे बढ़े पर क्लिक करें।
  • फिर वाहन विवरण दर्ज करें पर टैप करे
  • बाइक का नंबर ,गाड़ी के मालिक का नाम ,पिता का नाम ,ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें ,राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चुने और और आगे बढ़े

इसी प्रकार अपनी सारी डिटेल भरे और सबमिट कर दे ,आपका आवेदन सफलतापुर्वक हो जायेगा।

website se Jharkhand petrol subsidy apply online
  • वेबसाइट से आवेदन करने के लिए jsfss.jharkhand.gov.in पर जायें Jharkhand petrol subsidy apply online
  • cardholder login पर क्लिक करें
  • राशन कार्ड नंबर डालें ,कौनसा कार्ड चुनें
  • पासवर्ड एंटर करें ,आधार कार्ड के नंबर का लास्ट का आठ नंबर आपका पासवर्ड होगा
  • कैप्चा कोड भरें और लॉगिन पर क्लिक करें
  • अपडेट वेहिकल डिटेल्स में जाकर गाड़ी का पूरा विवरण भरें

जो भी जानकारी मांगी जाती है सही से भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले। आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिलेगा जिससे स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

26 जनवरी को झारखण्ड के दुमका से इस योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जायेगा। Jharkhand petrol subsidy apply online कैसे करें इसकी पूरी जानकारी हमने बता दिया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और इस स्कीम का लाभ उठायें। 

यह भी पढें :ई श्रम कार्ड दुबारा से डाउनलोड कैसे करें 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top