आज हम जानेंगे jio sim home delivery job के बारे में, अगर आप जिओ पॉस प्लस या जिओ पॉस लाइट के रिटेलर हैं, सिम एक्टिवेशन और मोबाइल नंबर पोर्टिंग [MNP] का काम कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है आप इस जॉब को पाकर 20 से 25 हजार रूपए हर महीने आसानी से कमा सकते हैं। जो लोग जिओ के रिटेलर पहले से है उनके लिए यह जॉब पाना और भी आसान हो जाता है क्योकि उन्हें पहले से मालूम होता है की सिम एक्टिवेशन और मोबाइल नंबर पोर्टिंग कैसे करना है और उन्हें ट्रेनिंग में भी पास होने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
यदि आपको अभीतक ये नहीं पता है की ऑनलाइन जिओ रिटेलर कैसे बन सकते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं ,
जिओ सिम डिलीवरी जॉब पाने के लिए जरूरी चीजें
jio sim home delivery job eligibility –
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- ईमेल आईडी
- जिओ का सिम
- बैंक अकाउंट [पासबुक या चेकबुक ]
- एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन होना जरूरी है
- सिम एक्टिवेशन के लिए मार्फो फिंगरप्रिंट डिवाइस ,जिसकी कोई खास जरूरत नहीं है सिर्फ मोबाइल से भी काम चल सकता है
- सिम डिलीवर करने के लिए दो पहिया वाहन [two wheeler] होना चाहिए ,और चलाना आना चाहिए
- गाड़ी का कागज [RC]और आपका लइसेंस होना चाहिए
ये सभी चीजे आपके पास हैं तो जिओ सिम डिलीवरी जॉब पा सकते हैं ,अगर आप पहले से जिओ रिटेलर हैं तो इसमें से लगभग ज्यादातर चीजें आपके पास अवश्य होंगी।
कैसे और कहाँ करना है आवेदन [jio sim home delivery job]
जिओ सिम डिलीवरी जॉब पाने के लिए आपको अपने जिओ डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होता है ,यदि आप जिओ के नए या पुराने रिटेलर है तो आपको पता होगा कि हमारी एरिया का डिस्ट्रीब्यूटर कौन है आपको उनके पास जाना है और कहना है ,
कि हमें जिओ का सिम डिलीवरी जॉब करना है वो आपको पूरा प्रोसेस समझा देंगे और एप्लिकेशन भी प्रोवाइड कर देंगे क्योकि जिओ सिम डिलीवरी ऍप जिओ पास प्लस से अलग होता है।इसके लिए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया फिलहाल अभी नही है ।
सिम डिलीवर करने का टार्गेट और मिलने वाले फायदे
आपको हर महीने जिओ की तरफ से 150 एक्टिवेशन प्लस MNP करने का टारगेट दिया जाएगा और हर महीने 75 एमएनपी (मोबाइल नंबर पोर्टिंग) करना जरूरी होगा ।
लाभ की बात करें तो इसमें आप दो तरह से लाभ उठा सकते हैं सिम डिलीवरी करके तो आप कमाएंगे ही खाली समय में अपनी दुकान पर भी सिम एक्टिवेशन और पोर्ट का काम करके एक्स्ट्रा इनकम भी कर सकते हैं