jiomart 20% cashback redeem kaise karen : अगर आप भी जिओ का सिम इश्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जिओ की तरफ से बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। अब जिओ कंपनी दे रही है हर रिचार्ज पर 20 % तक का कैशबैक।सभी ले सकते है इसका लाभ ,जिसके लिए आपको कम से कम 200 रुपये का रिचार्ज कराना होता है।
ये भी पढें :ऑनलाइन जिओ रिटेलर कैसे बने
अगर 200 से कम का रिचार्ज करवाते है तो आपको जिओमार्ट का यह 20 % कैशबैक नहीं दिया जाता है। अब हम जान लेते हैं इसे रिडीम कैसे करना हैं। जिओमार्ट 20 % कैशबैक रिडीम दो तरीके से किया जा सकता है दोनों तरीके बिलकुल सरल हैं। इसके लिए आपको अपने जिओ नंबर से एक मिसकॉल देना होता है और आपके मोबाइल पर कैशबैक का मैसेज और एक ओटीपी नंबर आता है.जिसकी मदद से जान सकते हैं की कितना कैशबैक आपको मिलेगा और उसी ओटीपी से इसे रीडीम भी कर सकते हैं।
jiomart cashback redeem number : 9212 999 888
jiomart 20% cashback redeem kaise karen
अगर आप अपना रिचार्ज करवाने के लिए किसी जिओ रिटेलर के पास जाते है तो आपको उनसे कहना है की भाई मुझे जिओमार्ट की तरफ से 20 % का कैशबैक मिला है ,मेरा रिचार्ज में करते समय उसे भी यूज़ कर देना। रिटेलर अपना जिओ पॉस प्लस ओपन करेगा ,रिचार्ज सेक्सन में जायेगा, आपका मोबाइल नंबर डालेगा, आपसे आपकी ओटीपी पूछेगा और आपका कैशबैक रिडीम कर देगा। जिससे आपको 20 %के हिसाब से उतने कम पैसे देने होते है।
jio app se jiomart cashback redeem kaise karen
how to use jiomart cashback –
माय जिओ एप से आप अपना कैशबैक खुद से रिडीम कर सकते है –
- प्लेस्टोर से माय जिओ एप इनस्टॉल करे और ओपन करें
- अपना जिओ नंबर डालकर लॉगिन करे
- आपका वर्तमान प्लान और मोबाइल नंबर दिखाई देगा आपको रिचार्ज पर क्लिक करना है
- अपना प्लान चुनें जो 200 या इससे अधिक होना चाहिए
- रिचार्ज करने के लिए buy बटन पर क्लिक करें
- आपको जिओमार्ट कैशबैक के सामने चेक बैलेंस पर क्लिक करना है
- आपको जिओमार्ट से कितना कैशबैक मिला है दिखाई देगा आपको जितना अमाउंट रिडीम करना है एंटर करें और अप्लाई करें
- आपके रिचार्ज अमाउंट से उतना पैसा माइनस हो जायेगा
- उसके बाद किसी यूपीआई ,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करें
आपका रिचार्ज सफलता पूर्वक हो जायेगा और आपको 20 % का कैशबैक भी मिल जायेगा।
ये भी पढें :पाए जिओ सिम होम डिलीवरी जॉब ,कमाए 15 से 20000 महीना
आपके नाम से कितने सिम चालू हैं ऐसे पता करें
website se jiomart 20% cashback redeem kaise karen
आप जिओ की वेबसाइट के माध्यम से भी रिचार्ज कर सकते हैं और आसानी से जिओमार्ट कैशबैक रिडीम कर सकते हैं।
how to redeem jiomart cashback –
- अपना ब्राउज़र ओपन करें और टाइप करें jio.com या इस लिंक www.jio.com पर क्लिक करें
- रिचार्ज पर क्लिक करें
- अपना मोबाइल नंबर डालकर submit करें
- जिओ मार्ट कैशबैक का लाभ लेने के लिए 200 रुपए से अधिक का कोई प्लान चुनें और buy बटन पर क्लिक करें
- आपको ऊपर jiomart cashback के सामने check balance के बॉक्स में टिक करना है
- आपके जिओ नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा ,डालकर सबमिट करें
आपका टोटल कैशबैक दिखाई देगा ,अपना कैशबैक अमाउंट एंटर करे और पेमेंट करें। आपके रिचार्ज अमाउंट से उतना पैसा माइनस हो जायेगा।
रिचार्ज समाप्त होने पर ओटीपी कैसे प्राप्त करें
jiomart se cashback kaise use karen –
अगर आप खुद से रिचार्ज करने में सक्षम नहीं हैं तो कैशबैक रिडीम करने के लिए ओटीपी अनिवार्य है। यदि आपका रिचार्ज प्लान समाप्त हो जाता है तो ओटीपी प्राप्त करना मिश्किल होता है।
- इसके लिए आपको प्लेस्टोर से जिओमार्ट अप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है
- अपना मोबाइल नंबर और नाम डालकर लॉगिन करना है
- कार्नर में तीन डॉट पर क्लिक करें ,फिर जिओमार्ट कैशबैक [jiomart cashback ]पर क्लिक करें
- आपका टोटल कैशबैक दिखाई देगा ,आपको Show Code पर क्लिक करना है।
आपका ओटीपी कोड दिख जायेगा ,आप जिओ रिटेलर को यही कोड देकर अपना जिओमार्ट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप रिचार्ज करके अपना पैसा बचा सकते हैं। jiomart 20% cashback redeem kaise karen .इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी।
ये भी पढ़े :जिओ डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने