khasra khatauni kaise nikale ऑनलाइन खसरा खतौनी कैसे निकाले

khasra khatauni kaise nikale
Share it

 khasra khatauni kaise nikale online  ये सवाल बहुत से लोगो के दिमाग में होता है की क्या हम भी खुद से अपना खसरा खतौनी देख सकते है या निकाल सकते है।खतौनी की जरूरत लगभग हमेशा ही पड़ती रहती है।

चाहे वो किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना या किसी जमीन की डिटेल देखनी हो की किस जगह पर हमारी कितनी जमीन है या किसी की जमीन का खाता संख्या या खसरा नंबर पता करना हो।   

अगर हम कही भी या किसी भी ऑनलाइन सेंटर से अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य कीखसरा खतौनी निकालने के लिए जाते है तो वो हम लोगों से 20 से 40 रुपये का चार्ज करते है।

तोदोस्तों आज मै बताऊंगा कि आप अपना या उत्तरप्रदेश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति का आप खुदसे,घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से या लैपटॉप ,डेस्कटॉप से khasra khatauni kaise nikale. जिसेडाउनलोड करके आप ऑनलाइन कही भी यूज़ कर सकते हैं। ऑफ़लाइन यूज़ करने के लिए आप किसी भी प्रिंटिंग दुकान से 2 से 4 रूपया देकर प्रिंट निकलवाकर कही भी इस्तेमाल कर सकते है।

तो चलिए अब हम जान लेते है कि उत्तरप्रदेश में रहने वाला कोई भी आदमी अपना या किसी का khasra khatauni कैसे निकाल सकता है। 

यह भी पढ़े : उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

khasra khatauni kaise nikale online 

उत्तरप्रदेश में खसरा खतौनी ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश की इस वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना होगा। आप यही से क्लिक करके भी जा सकते है उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा। 
 

उसके बाद आपको खतौनी {अधिकार अभिलेख } की नक़ल देखे  पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक कैप्चा भरना है और submit बटन पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने इस तरह पेज आएगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इस पेज पर जा सकते हैं। 

 
khasra khatauni kaise nikale

जिसमे आपको पहले जिला चुनना है उसके बाद आपके जिले में जीतनी भी तहशील होगी आ जाएगी फिर आप अपनी तहशील चुनेंगे उसके बाद उस तहशील के अंदर जितने गांव आते होंगे उनकी लिस्ट आ जाएगी। आप अपना गांव चुनेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जायेगा 

 
khasra khatauni kaise nikale

 

अब आप 4  तरह सेअपनी  khasra khatauni को देख सकते है 

खसरा नंबर या गाटा संख्या द्वारा 
खाता संख्या द्वारा 
खातेदार के नाम द्वारा 
नामांतरण दिनांक के द्वारा 
 
अगर आपके पास खसरा नंबर खाता सँख्या नहीं है तो आप खातेदार के द्वारा आसानी से अपनी खतौनी निकाल सकते है जिसके लिए आप खातेदार का नाम डालकर खोजे पर क्लिक करेंगे
आपके नाम से जीतनी भी जमीन होगी उसकी लिस्ट आ जाएगी आप कौनसी जमीन की खतौनी देखना चाहते है उस पर टिक करके ऊध्वरण देखे पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक कैप्चा भरने को आएगा आप कैप्चा डालकर continue  बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपकी खतौनी आ जाएगी। 
 
khasra khatauni ऑनलाइन निकालने की सुविधा कई राज्यों की सरकार प्रोवाइड करती हैं। अगर आप किसी और राज्य से हमारे इस पोस्ट को पढ़ रहे है और आप जानना चाहते है की क्या आपके राज्य की गोवर्नमेंट ऑनलाइन खसरा खतौनी निकालने की सुविधा देती है अगर देती है तो कैसे निकालना है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की पूरी कोशिस करेंगे। 

 

Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top