kyc kya hai : अक्सर हम किसी बैंकिंग और वित्तीय से जुड़े किसी कामकाज को कराने के लिए जाते है तो वहाँ पर केवाईसी शब्द का जिक्र बार-बार होता है। सरकारी हो या प्राइवेट किसी भी कार्य के लिए हमसे केवाईसी कराने के लिए कहा जाता है। फिर चाहे बैंक में अकाउंट खुलवाना हो ,बंद खाते को चालू करवाना हो ,बैंक से लोन लेना हो ,फिक्स डिपॉजिट करवाना हो ,शेयर मार्केट या म्युचुअल फण्ड में इन्वेस्ट करना हो, गैस कनेक्शन लेना हो ,सिम चालू करवाना हो
या किसी भी प्रकार की सरकारी या गैर सरकारी योजना का लाभ लेना हो तो हमें केवाईसी कराने की आवश्यकता पड़ती ही है। इसके आलावा भी बहुत से कार्यों को पूरा करने के लिए केवाईसी कराने की जरूरत होती है। केवाईसी शब्द इतना महत्वपूर्ण होने के बाद हमें ये जानना बेहद जरूरी होता है की आखिर kyc kya hai .केवाईसी करवाना इतना जरूरी क्यों है।
केवाईसी क्या है {kyc kya hai}
kyc का फुल फॉर्म है know your customer .जिसे हिंदी में परिभाषित करे तो इसका मतलब होता है की अपने ग्राहक की पूरी जानकारी। अपने कस्टमर को जानना ही केवाईसी कहलाता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंको और वित्तीय संस्थानों के लिए अनिवार्य कर दिया है की वे अपने सभी ग्राहकों की पहचान और उनके पते की पुष्टी करें जो उनके साथ वित्तीय लेनदेन करते हैं। क्योकि इस प्रक्रिया से बैंको और अन्य वित्तीय संस्थानों को सहूलियत मिलती है की कभी जरूरत पड़ने पर वे अपने ग्राहकों से संपर्क कर सके। ग्राहक और सम्बंधित संस्थान दोनों के लिए ही केवाईसी [know your customer]फायदेमंद होता है।
केवाईसी करना क्यों जरूरी होता है ?
केवाईसी की शुरुवात भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया [RBI] ने सन 2002 में शुरू किया और वर्ष 2004 में सभी बैंको और वित्तीय संस्थानों के लिए और वर्ष 2005 तक सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया। kyc करना इसलिए आवश्यक है की केवाईसी करने के बाद बैंक या सम्बंधित संस्थान को आपकी पहचान ,पता और वित्तीय हिस्ट्री के बारे में जानकारी मिलती है।
और उन्हें सुनिश्चित करने में मदद मिलती है की आपका निवेश किया गया पैसा अवैध कार्यों के लिए नहीं है और इसके आप ही असली हकदार है ,आपके आलावा कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। जहाँ केवाईसी के माध्यम से बैंक को अपने ग्राहक की जानकारियां मिल जाती हैं वही कस्टमर्स को इस बात की गारंटी मिल जाती है की उसके खाते से कोई भी व्यक्ति लेनदेन नहीं कर सकता है।
ये भी पढ़े : आधार कार्ड में पता कैसे बदले
kyc ke liye document केवाईसी कराने के लिए जरूरी दस्तावेज
पहचान के लिए –
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड [मतदाता पहचान पत्र]
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लइसेंस
- पैनकार्ड
पहचान के लिए इसमें से एक डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।
पते के लिए –
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बिजली का बिल [6 महीने से अधिक पुराना न हो]
- टेलीफोन बिल [3 महीने से अधिक पुराना न हो]
- बैंक पासबुक
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट [3 महीने से अधिक पुराना न हो]
- रजिस्टर्ड लीज या निवास का सेल एग्रीमेंट
- बीमा कॉपी
इन डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक दस्तावेज होना जरूरी है।
kyc कितने प्रकार से की जा सकती है
केवाईसी मुख्य रूप से तीन प्रकार से की जा सकती है
- ऑफलाइन
- ऑनलाइन [आधार ओटीपी या विडिओ कॉल से]
- आधार बॉयोमेट्रिक प्रमाणीकरण [ फिंगरप्रिंट के माध्यम से ]
ऑफलाइन केवाईसी कैसे करें
ऑफलाइन kyc करने के लिए आपको केवाईसी फॉर्म को भरना होता है। और उसके साथ पहचान प्रमाण और पता प्रमाण जमा की फोटो कॉपी अपने कार्य से सम्बंधित नजदीकी ऑफिस में जमा करना होता होता है। कुछ मामलो में आपसे फिंगरप्रिंट भी लिया जा सकता है।
यह फॉर्म अपने सम्बंधित बैंक या ऑफिस से प्राप्त कर सकते है। कुछ फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में एक से सात दिन का समय लग सकता है।
ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें
ऑनलाइन kyc के लिए सुविधा सिर्फ आधार के द्वारा प्रदान की जाती है इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का होना अत्यंत आवश्यक होता है। क्योकि यह प्रक्रिया आधार ओटीपी के माध्यम से पूरी की जाती है।
online kyc करने के लिए उसकी वेबसाइट पर जाये या अप्लीकेशन डाउनलोड करें ,जैसे किसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपेन करना है तो उसकी वेबसाइट या एप के माध्यम से पूरी जानकारी भरकर और आधार ओटीपी डालकर सबमिट करे। कुछ मामलो में डोक्युमेन्ट्स की फोटोकॉपी खींचकर अपलोड भी करने पड़ते है। और वीडियो कॉल के जरिये भी आपके दस्तावेज ,आपकी फोटो और सिग्नेचर लिया जा सकता है। इस प्रकार ऑनलाइन केवाईसी कर सकते हैं। बैंकिंग के आलावा भी आधार ओटीपी के जरिये बहुत से काम ऑनलाइन किये जा सकते हैं।
ये भी पढ़े : आधार में लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें
आधार से पैनकार्ड कैसे लिंक करें
आधार फिंगरप्रिंट से kyc कैसे करें
फिंगरप्रिंट के माध्यम से भी बहुत बहुत से जगहों पर kyc पूरी की जा सकती है चाहे बैंक में फिंगरप्रिंट से अकाउंट ओपन कराना हो या सिम एक्टिवेशन कराना हो तो बायोमेट्रिक से यह आसानी से किया जा सकता है।
आशा करता हू kyc kya hai .इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी।
अभी भी कोई सवाल हो तो कमेंट में अवश्य लिखें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।