lata mangeshkar news :भारत की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। साँस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की स्वर कोकिला लता 92 सालों में पहली बार इतना ज्यादा सीरियस हुई हैं।
कोरोना संक्रमण के साथ निमोनिया की शिकायत
सुर कोकिला भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हाल ही में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की लता को निमोनिया है और साथ -साथ उनकी चेस्ट में इन्फेक्शन भी है। 10 जनवरी सोमवार के दिन साँस लेने में तकलीफ होने के बाद के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने इसकी जानकारी दी है।
बताया जा रहा है की लता मंगेशकर को साँस लेने दिक्कत है इसकी वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है ,जबकि परिवार का कहना है की उनको कोरोना के मामूली लक्षण है उम्र को देखते हुए आईसीयू में दाखिल कराया गया है
जानकारी के मुताबिक लता मंगेशकर[lata mangeshkar] किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आयी ,जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी। डॉक्टर्स का कहना है की 92 साल की लता को साँस लेने से सम्बंधित समस्याएं हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
लता मंगेशकर का जीवन परिचय
लता की सुरीली आवाज की पूरी दुनिया दीवानी है। लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय सिंगर हैं। इनका जन्म 28 सितम्बर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ ,और इनका बचपन का नाम हेमा मंगेशकर था.इनके पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर और माता का नाम शेवंती मंगेशकर है।
इनकी बहन आशा भोंसले,उषा मंगेशकर ,मीना खाडीकर और भाई का नाम हृदयनाथ मंगेशकर है। लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं।
lata mangeshkar को मिल चुके हैं इतने सम्मानित पुरस्कार
लता मंगेशकर अब तक 30 से अधिक भाषाओं में 30000 से अधिक गाने गा चुकी हैं,जिससे उन्हें ढेर सारे अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका हैं –
- फिल्म फेयर पुरस्कार (1958, 1962, 1965, 1969, 1993 and 1994)
- राष्ट्रीय पुरस्कार (1972, 1975 and 1990)
- महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966 and 1967)
- 1969 – पद्म भूषण
- 1974 – दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड
- 1989 – दादा साहब फाल्के पुरस्कार
- 1993 – फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
- 1996 – स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
- 1997 – राजीव गान्धी पुरस्कार
- 1999 – एन.टी.आर. पुरस्कार, पद्म विभूषण, ज़ी सिने का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
- 2000 – आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
- 2001 – स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार,भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न”,नूरजहाँ पुरस्कार ,महाराष्ट्र भूषण