आधार नंबर को बैंक खाता से कैसे लिंक करें Bharat Aadhaar Seeding Enabler
नमस्कार दोस्तों – नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPIC) ने हाल ही में अपने पोर्टल पर बैंकिंग ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नया ऑप्शन (BASE)जोड़ दिया हैं,जिसके जरिए यूजर अब घर बैठे ही अपने मोबाइल से आधार में बैंक अकाउंट को लिंक कर पाएंगे।
आजकल डिजिटल भुगतान और बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग बढ़ता जा रहा है। ऐसे में, आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना एक आवश्यक प्रक्रिया बन गई है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और भारतीय सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि बैंक खाते को आधार से जोड़ा जाए, जिससे वित्तीय धोखाधड़ी को रोका जा सके और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंच सके। इस प्रक्रिया को “आधार सीडिंग” कहा जाता है, और इसे अब आसानी से घर बैठे ऑनलाइन द्वारा किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने आधार नंबर को भारत आधार सीडिंग एनेबलर (BASE) का उपयोग करके बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।
Table of Contents
आधार नंबर को बैंक खाता से लिंक करने के फायदे
बैंक खाते को आधार से जोड़ने के कई फायदे होते हैं-
- सरकारी योजनाओं का लाभ: आधार लिंकिंग के बाद, आप विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, पीडीएस (Public Distribution System), और सब्सिडी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- फायनेंशियल ट्रांजेक्शन की सुरक्षा: आधार के साथ बैंक खाता जुड़ने से आपके वित्तीय लेन-देन की सुरक्षा बढ़ती है।
- ऑटोमेटिक सत्यापन: आपके बैंक खाते का सत्यापन ऑटोमेटिक रूप से किया जा सकता है, जिससे अन्य दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- डिजिटल भुगतान में सुगमता: आधार लिंक होने से आपको ऑनलाइन लेन-देन और सरकारी लाभ मिलना आसान हो जाता है।
आधार को बैंक खाते से लिंक करने की प्रक्रिया(link aadhaar number with bank account online)
अपने आधार को बैंक खाता से लिंक करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान तरीकों का पालन करना होगा।
सबसे पहले आपको एनपीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.npci.org.in पर जाना होगा।
उसमें आपको कंजूमर का एक ऑप्शन मलेगा उस पर टैप करें।
उसमें एक ऑप्शन मिलेगा Bharat Aadhar seeding enabler (BASE) इस पर क्लिक करना है। या इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट https://base.npci.org.in जा सकते हैं।
उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा
आपको थ्री डॉटपर क्लिक करके Aadhaar Seeding के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर इस तरह का पेज ओपन होगा।
इसमें आपको अपना आधार एंटर करना है फिर सेलेक्ट करना है की आप अपने आधार को उस बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं या पहले से लिंक है उसे डीलिंक करना चाहते है ।
फिर बैंक सेलेक्ट करके अकाउंट नंबर डाल देना है और टर्म को टिक करके कैप्चा डालकर PROCEED बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा डालकर सबमिट करना है अब आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा ,कुछ ही दिनों आपके आधार के साथ उस बैंक अकाउंट को लिंक कर दिया जाएगा।
यहीं से आप इसका status भी चेक कर सकते हैं और यही से आपके आधार में जो बैंक अकाउंट पहले से लिंक है उसको भी चेक कर सकते हैं सभी ऑप्शन यहां दिए गए हैं आप देख सकते हैं।
आधार सीडिंग एनेबलर (BASE) क्या है?
भारत आधार सीडिंग एनेबलर (BASE) नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI) द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य भारत में सभी बैंकों के खातों को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न वित्तीय संस्थानों और बैंकों के बीच आधार लिंकिंग को सुनिश्चित करना है। इसके माध्यम से, बैंक और वित्तीय संस्थान आसानी से अपने ग्राहकों का आधार डेटा हासिल कर सकते हैं और इसे बैंक खाता से लिंक कर सकते हैं।
भारत आधार सीडिंग एनेबलर (BASE) के उद्देश्य
- आधार सीडिंग प्रक्रिया को सरल बनाना: इसे प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए तकनीकी समाधान प्रदान करना।
- धोखाधड़ी को रोकना: वित्तीय धोखाधड़ी की संभावनाओं को कम करने के लिए आधार को सभी बैंक खातों से जोड़ना।
- सरकारी लाभों का सही वितरण: सरकारी योजनाओं और लाभों को सही लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए आधार को बैंक खातों से जोड़ना।
यह बैंक और ग्राहक दोनों के लिए सरल और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करता है