meesho app kya hai – मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये

meesho app kya hai
Share it

meesho app kya hai और इसका इश्तेमाल करके बहुत सारे लोग किस प्रकार से अच्छे

पैसे कमा रहे हैं और आप भी मीशो ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। कुछ लोग तो ऐसे है जो इस ऍप से लाखों रुपये कमा रहे हैं।

और खास बात यह है की इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास सिर्फ एक स्मार्ट फोन और उसमे इंटरनेट होना चाहिए ,जो आजकल लगभग सभी लोगों के पास होता ही है। इसके लिए आपको ज्यादा पढ़े- लिखे होने की भी आवश्यकता भी नहीं होती है।

आप एक स्टूडेंट हैं ,या कही नौकरी  करते हैं ,तो भी पार्ट टाइम में थोड़ा सा समय निकाल कर भी इससे पैसे बना सकते हैं। कोई भी व्यक्ति महिला हो या पुरुष इसे कर सकते है कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

अगर आप भी अपने मोबाइल पर दिनभर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर गाने, वीडिओज़ देखकर अपना इंटरनेट और वक्त बर्बाद करते रहते है जिससे आपको कुछ मिलने वाला भी नहीं है तो आप एक बार इस मीशो ऐप में थोड़ा वक्त देकर इसका इश्तेमाल करके जरूर देखें।

कई लोग मीशो से लाखो रुपये बना रहे हैं ,तो चलिए अब जान लेते है की meesho app kya hai और  मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये जा सकते है।

मीशो ऐप डाउनलोड करने के लिए , यहाँ क्लिक करें 

meesho app kya hai {मीशो ऍप क्या है इन हिंदी}


meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग और रीसेलिंग एप्लिकेशन है जो  एक प्रकार का सोशल E-commerce Platform है। जो लोगो को घर बैठे व्यापर [business] स्टार्ट करने में मदद करती है।  जिसे सीधी भाषा में कहा जाये तो इसका मतलब होता है की ऑनलाइन खरीददारी करना और प्रोडक्ट्स को pramote करना।

कहने का तात्पर्य यह है की meesho app से आप खुद ऑनलाइन शॉपिंग तो कर ही सकते हैं और साथ ही किसी व्यक्ति को मीशो से प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए प्रमोट भी कर सकते है। अगर वे व्यक्ति आपके द्वारा प्रमोट किये गए सामान को खरीदते है तो उसके बदले आपको एक अच्छा -खासा कमीशन दिया जाता है।

हालाँकि meesho app की बात करें तो आपको एक बनी -बनाई हुई ऑनलाइन शॉप मिल जाती है इसे आप अपनी दुकान भी कह सकते हैं क्योकि यहाँ से आप मीशो के किसी भी प्रोडक्ट को अपने मनचाहे दामों में बेच सकते है।

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो amazon और flipcart का नाम तो सुना ही होगा। आप इनसे भी जुड़कर प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छा कमीशन बना सकते हैं लेकिन आप किसी बी प्रोडक्ट को resale नहीं कर सकते है

मतलब अपने मनचाहे दाम पर नहीं सेल कर सकते है। meesho app आपको पैसा कमाने के लिए यह सुविधा प्रदान करता है इसलिए इसे आप अपनी ऑनलाइन शॉप भी कह सकते हैं। अब आपकोमालूम हो गया होगा की  meesho app kya hai .

यह भी पढ़े : gromo app से हर महीने कमाए 15 -20 हजार रुपये महीने घर बैठे 

मीशो कहाँ का है और इसके मालिक कौन हैं


meesho  एक भारतीय सोशल E-commerce company है ,जिसका हेड ऑफिस बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है और इसकी शुरुवात 2015 में हुई।  meesho भारत का पहला सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां छोटे व्यवसाय से लेकर बड़े व्यवसाय कोई भी व्यक्ति बिना खर्च के साथ घर से व्यापार कर सकता है।

meesho app स्थापना  2015 में दिल्ली के दो छात्रों [विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ] के द्वारा की गई।  इसके संस्थापक और सीईओ [Founder & CEO] विदित आत्रे और सह-संस्थापक और सीटीओ [Co-founder and CTO] संजीव बरनवाल हैं।

क्या meesho app सेफ है और legal है


Meesho एक बहुत ही सुरक्षित और genuine ऐप है यह एक भारतीय कंपनी है और इसकी फंडिंग लगभग मिलियन डॉलर से भी अधिक है। गूगल प्ले स्टोर पर meesho app के 100 मिलियन से भी अधिक डौन्लोडस हैं ,

और यूजर्स द्वारा 4.4 की रेटिंग दी गई है इससे आप खुद समझ सकते हैं की मीशो ऐप कितना सेफ है और लीगल भी है। मीशो भारत का नंबर 1 रीसेलिंग ऐप है जो हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का opportunity दे रहा है।यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी ऐप है जो घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं।

मीशो ऍप डाउनलोड कैसे करें


meesho app download करने के लिए लिंक निचे दिया गया है लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे प्ले स्टोर पर चले जायेंगे या प्ले स्टोर में meesho app सर्च कर करके डाउनलोड कर सकते हैं।

download meesho app

मीशो ऍप में अकाउंट कैसे बनाये

  • सबसे पहले मीशो ऍप डाउनलोड करें और ओपन करेंmeesho app kya hai
  • नीचे account ऑप्सन पर टैप करें
  • फिर sign up पर क्लिक करें
  • अपना मोबाइल नंबर एंटर करे और send otp पर क्लिक करे
  • आपके मोबाइल पर 6 अंक का वन टाइम पासवर्ड OTP आएगा डालकर verify करें
  • उसके बाद edit profile पर क्लिक करें
  • यहाँ आपको अपनी कुछ डिटेल्स देनी होगी जैसे – नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी,जेंडर ,आपकी भाषा,व्यवसाय, अपने बारे में,व्यवसाय का नाम,पिनकोड,सिटी और अपना राज्य चुने, प्रोफाइल अपना पिक्चर भी लगा सकते है उसके बाद save करें
  • फिर other info पर क्लिक करके अपनी पर्सनल डिटेल जन्मतिथि,मैरिटल स्टेट्स,एजुकेशन और अपनी मंथली इनकम भरे और save कर दें ,आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।

अपनी बैंक डिटेल भरे 

आपका account बन जाने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल देना होता है, जिसमे आपका कमाया हुआ पैसा [commission] आएगा।

जिसके लिए आपको account सेक्शन पर क्लिक करना है ,उसमे एक ऑप्सन मिलेगा my bank details पर क्लिक करें। अपना account number ,अकाउंट होल्डर का नाम और ifsc code डालकर submit कर दे।

मीशो में आप अपना बिजनेस लोगो भी लगा सकते हैं उसके लिए account में जाये bisiness logo पर क्लिक करें बिजनेस का नाम एंटर करे और generate पर क्लिक करें ,मनपसंद का logo चुने और continue करें फिर confirm logo पर क्लिक करे आपका लोगो सेट हो जायेगा।

meesho app से पैसे कैसे कमाये

meesho से दो तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं

  1. मीशो के प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।
  2. meesho app शेयर करके ,यह हमें  refer and earn की सुविधा भी देता है

मीशो से पैसे बनाने के लिए आपको पहले सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना लेना हैं जैसे -फेसबुक पेज ,व्हाट्सप ,फेसबुक ग्रुप्स ,फेसबुक मार्केटप्लेस ,इंस्टाग्राम ,इमेल्स आदि।

तो चलिए अब हम स्टेप बाय स्टेप जान लेते है की मीशो के प्रोडक्ट्स को share और refer करके पैसे कैसे कमाते हैं।

meesho प्रोडक्ट शेयर कैसे करें 

प्रोडक्ट सेलेक्ट करें-

सबसे पहले मीशो ऐप ओपन करे और कोई भी एक प्रोडक्ट सेलेक्ट करें । प्रोडक्ट्स ऐसा चुनना है जो वर्त्तमान समय में ट्रेंडिंग में हो ,जिसे लोग काफी पसंद करें और buy करें।

meesho app kya hai

 share करें –

कोई भी प्रोडक्ट चुनने के बाद उसके नीचे एक share का ऑप्सन दिखाई देगा ,

आपको उसी पर क्लिक कर देना है।

meesho app kya hai

आप जहां शेयर करना चाहते है यहाँ से चुन सकते है ,आजकल अधिकतर लोग सोशल मीडिया जैसे whatsapp ,फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते है ,आप कही पर भी share कर सकते हैं।

शेयर करने के लिए उसपर क्लिक करें आप सीधा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चले जायेगे और वही से आप कन्फर्म करके अपने प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं।

meesho refer & earn –

मीशो से कमाने का दूसरा तरीका है रेफर करना ,इसमें आपको अपने दोस्त और रिस्तेदारों या किसी भी व्यक्ति को इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए कह सकते है।

इसमें फायदा आपको तभी होगा जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से जाकर इस अप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा और शॉपिंग करेगा उसके तीन आर्डर पर आपको 25 % तक का कमीशन दिया जायेगा।

अपना रेफरल लिंक शेयर करने के लिए आपको meesho app ओपन करना है

और अकाउंट सेक्सन पर क्लिक करना है। यहाँ एक refer & earn का ऑप्सन

मिलेगा उस पर क्लिक करे ,फिर refer a friend परे क्लिक करके किसो को भी शेयर करें।

मीशो पर आर्डर कैसे करें ?

 

प्रोडक्ट शेयर करने के बाद यदि लोगों को पसंद आता है तो वे सामान के लिए आपसे आर्डर करेंगे और आपको कस्टमर के लिए meesho से आर्डर करना होता है ,और आर्डर करते समय आप उसमे अपना मार्जिन भी जोड़ सकते हैं।

आर्डर करने के लिए कस्टमर के पसंद का प्रोडक्ट चुने और add to cart पर क्लिक करें।

सामान की quantity सेलेक्ट करे और फिर ऐड टू कार्ट पर क्लिक करें

meesho app kya hai

अब आपको कस्टमर का डिटेल्स डालना होता है जैसे -नाम ,मोबाइल नंबर ,कस्टमर का मकान नंबर ,एड्रेस ,पिनकोड ,सिटी और राज्य उसके बाद

save address & continue करें

उसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जायेगे ,यहाँ से आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है और cash on delivery का ऑप्सन भी चुन सकते हैं। उसके बाद कंटिन्यू करेंगे और आपके कस्टमर का आर्डर सफलता पूर्वक हो जायेगा।

आर्डर हो जाने के बाद सारी जिम्मेदारी मीशो की होती है ,meesho उस प्रोडक्ट को डिलीवर करेगा, कस्टमर से पैसे भी लेगा और आपका कमीशन आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा। बस आपको बैठे बिठाये पैसे कमा लेना है।

मीशो से अपने लिए आर्डर कैसे करें 

अगर आपको भी मीशो पर कोई प्रोडक्ट पसंद आ जाता है तो आप अपनेलिए भी आर्डर कर सकते हैं जिसके लिए पहले प्रोडक्ट सेलेक्ट करे ,

ऐड टू कार्ट करे और अपना नाम, पता ,मोबाइल नंबर एंटर करें और कंटिन्यू करें। पेमेंट ऑप्सन में cash on delivery चुने या ऑनलाइन पेमेंट कर दे आपको एक हप्ते से 10 दिन में प्रोडक्ट आ जायेगा।

मीशो डिस्काउंट –

अगर आप हमारे दिए गए लिंक से प्ले स्टोर से meesho app download करते हैंतो आपको पहले खरीददारी करने पर यानि पहले आर्डर पर 30 % कमीशनदिया जायेगा जिसकी अधिकतम सीमा 100 रुपये है।

meesho प्रोडक्ट रिटर्न ,रिफंड और रिप्लेसमेंट पॉलिसी

 

मीशो अपने कस्टमर्स को 1 -7 दिन तक प्रोडक्ट्स को रिटर्न और रिफंड करनेकी सहूलियत प्रदान करता है जिसके लिए आपसे किसी प्रकार के सवाल भीनहीं पूछे जायेंगे और आपके पूरे पैसे भी वापस मिल जायेंगे।

meesho पर कौनसे प्रोडक्ट्स वापस हो सकते है 

मीशो पर आप उन सभी वस्तुओं को वापस कर सकते है जो meesho से खरीदी गई है और रिटर्न विंडो के अंदर है।

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने मीशो ऍप के बारे में सभी प्रकार की जानकारियाँ देने की कोशिस की है की  meesho app kya hai और मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये जा सकते है। अगर आपका अभी भी कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिख सकते हैं हम उसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिस करेंगे ,धन्यवाद। 

यह भी पढ़े : mintpro इन्सुरेंस एजेंट बने और हर महीने कमाये 40-50 हजार रुपये  


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top