mintpro insurance agent kaise bane : अगर आप पढ़ाई करते है या किसी प्रकार की जॉब करते है और आप चाहते है की पढ़ाई या जॉब के साथ -साथ कोई पार्टटाइम का काम मिल जाये जिसे खाली समय में करके अच्छी कमाई कर सके ,जिसके लिए आपको किसी प्रकार का खर्च भी न करना पड़े।
तो आज मैं आपके लिए पार्ट टाइम वर्क करने के लिए एक ऐसे काम के बारे में बताने वाला हू जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होगी और आप हर महीने 40 -50 हजार रुपये कमा भी पाएंगे इसका नाम है mintpro .इससे बिजनेस करने के लिए सिर्फ आपके पास एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन होना चाहिए और आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए।
mintpro app क्या है ?
mintpro एक इन्सुरेंस प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट और एप्लिकेशन है जिसमें कई अलग -अलग कंपनियों के इन्सुरेंस एक ही जगह उपलब्ध कराया जाता है इससे जुड़ने पर 35 से भी ज्यादा इन्सुरेंस कंपनियों के इन्सुरेंस पॉलिसी सेल करने का मौका मिलता है।
मिन्टप्रो भारत के करीब 700 शहरों में काम करता है यदि आप भी बीमा बेचकर पैसा कमाना चाहते है ,इन्सुरेंस का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो mintpro आपके लिए एक बेहतर ऑप्सन हो सकता है क्योंकि मिन्टप्रो से जुड़कर बिना किसी खर्च के अच्छा खासा कमीशन कमाया जा सकता है।
mintpro के साथ जुड़कर आप अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छा विश्वसनीय बीमा सलाहकार बन सकते हैं और बेहतरीन सर्विसेस भी प्रदान कर सकते हैं।मिंटप्रो से बिना लम्बी कागजी कार्रवाई के तुरंत पॉलिसी बनाकर के ग्राहक को दे सकते हैं।
mintpro बीमा एजेंट कौन बन सकता है
मिंटप्रो उन सभी लोगों के लिए है जो घर से या पार्टटाइम काम करके पैसा कमाना चाहते हैं और जो बिना किसी खर्च के बीमा में अपना करियर बनाना चाहते हैं मिंटप्रो के साथ हर वह व्यक्ति जुड़ सकता है जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और कक्षा 10 पास है इसमें फुलटाइम और पार्ट टाइम दोनों तरह से काम कर सकते है यदि कोई विद्यार्थी mintpro से जुड़ता है तो पढ़ाई के साथ – साथ खाली समय में बीमा पालिसी बेचकर अच्छी इनकम कर सकता है
इसके अलावा, छात्र अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं और खुद मालिक बन सकते हैं और अपनी पढ़ाई में बाधा डाले बिना पार्ट टाइम नौकरी के रूप में काम कर सकते हैं।
what is gromo app ग्रोमो ऍप से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए 20 से 50 हजार महीने
meesho app kya hai – मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाये
मिंटप्रो इन्सुरेंस एजेंट बनकर कितना कमीशन कमाया जा सकता है
mintpro से आप जो कमीशन कमा सकते हैं वह भी काफी आकर्षक है।
नीचे बताया गया है कि आप फुलटाइम या घर पर पार्ट-टाइम जॉब के रूप में बीमा बेचकर कितना कमीशन कमा सकते हैं-
मोटर बीमा [Motor insurance]-
यदि आप कार, ट्रक ,बस इत्यादि वाहनों का कॉम्प्रिहेंसिव इन्सुरेंस करते है तब आपको मिंटप्रो से कुल प्रीमियम का 15 % तक का कमीशन दिया जाता है और दो पहिया वाहनों का कॉम्प्रिहेंसिव बीमा करने पर 17.50 % कमीशन और थर्डपार्टी बीमा करने पर 2.50 से 3% कमीशन मिलता है।
जीवन बीमा [Life insurance]-
यदि किसी व्यक्ति को जीवन बीमा पालिसी बेचते है तो नियमित प्रीमियम योजनाओं के लिए पॉलिसी भुगतान अवधि (policy paying term) के आधार पर वार्षिक प्रीमियम का 30% तक , सिंगल प्रीमियम प्लान के लिए पॉलिसी भुगतान अवधि (पीपीटी) के आधार पर सिंगल प्रीमियम का 2% तक कमीशन मिलता है।
स्वास्थ्य बीमा [Health insurance] –
किसी का हेल्थ इन्सुरेंस करने पर सालाना प्रीमियम का 15% तक कमीशन दिया जाता है
टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी [Term life insurance policies] –
रेगुलर प्रीमियम प्लान के लिए पॉलिसी भुगतान अवधि (policy paying term) के आधार पर वार्षिक प्रीमियम का 30% तक और सिंगल प्रीमियम प्लान्स के लिए पॉलिसी भुगतान अवधि (policy paying term) के आधार पर एकल प्रीमियम का 2% तक कमीशन मिलता है।
अब आप खुद से अनुमान लगा सकते है की मिंटप्रो से कितना कमीशन कमाया जा सकता है
mintpro insurance agent kaise bane. मिंटप्रो ऐप से एकाउंट कैसे बनाये ?
मिंटप्रो से इन्सुरेंस एजेंट बनने के लिए ऐप और वेबसाइट दोनों उपलब्ध है किसी से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है ,
- सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर से mintpro एप्लिकेशन इंस्टॉल कर लेना ,यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें
- क्रिएट ए अकाउंट पर टैप करें ,
- मोबाइल नंबर डालकर कंटीन्यू करें ,मोबाइल पर OTP आएगा जिसे डालकर वेरीफाई पर क्लिक करें
- यहाँ आपसे पुछा जायेगा की आपका म्युचुअल फण्ड और इन्सुरेंस में कितना एक्सपीरिएंस है ,अपने अनुसार चुनें
- अपना पूरा नाम ,ईमेल आईडी डालें और भाषा चुनें और क्रिएट ए अकाउंट पर क्लिक करें आपका अकॉउंट बन जायेगा
- अब आपको अपना kyc [know your customer ] कम्प्लीट करना होगा ,जिसके लिए कम्प्लीट योर वेरिफिकेशन पर क्लिक करें
- अपना फोटो अपलोड करे ,शादी हुई है या नहीं चुने और एक अल्टरनेट मोबाइल नंबर डालें फिर सेव एंड कंटीन्यू करें
- अब अपना पैनकार्ड अपलोड करें ,आपका पैन नंबर और जन्म तिथि आ जाएगी सेव एंड कंटीन्यू करें
- आधार कार्ड अपलोड करे ,आधार नंबर डाले आपका पूरा पता आ जायेगा
- अब आपको अपने बैंक का विवरण देना है जिसमे बैंक पासबुक ,बैंक स्टेटमेंट या कैंसिल चेक अपलोड कर सकते हैं
- फिर अपना एजुकेशन सर्टिफिकेट [मार्कषीट ]अपलोड करें
- अपना इनकम चुने ,फाइनेंसिअल एक्सपीरिएंस चुने ,आपके पास ऑफिस है या नहीं चुने ,आप पहले से इन्सुरेंस सेल कर रहे या नहीं उसे चुने
आपका एप्लिकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जायेगा ,आपके एप्लिकेशन का वेरिफिकेशन होने में दो दिन का समय लगेगा आपको इंतजार करना है। KYC वेरीफाई होने के बाद दो सर्टिफिकेट लेने होंगे,इसके बिना इन्सुरेंस नहीं सेल कर सकते हैं जिसके लिए ऑनलाइन वीडियो देखकर ट्रेनिंग लेनी होगी और ऑनलाइन ही एक एग्जाम देना होगा जो कोई भी आसानी से पास कर सकता है
मिंटप्रो इन्सुरेंस सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें
- वेरिफिकेशन कम्प्लीट होने के बाद मिंटप्रो एप या वेबसाइट में लॉगिन करें
- प्रोफाइल में जाये ट्रेनिंग पर क्लिक करें
- यहाँ दो सर्टिफिकेट मिलेंगे जिसमे पहला LI POSP जो लाइफ इन्सुरेंस करने के लिए जरूरी होता है और दूसरा GI POSP सर्टिफिकेट जो जनरल इन्सुरेंस के लिए जरूरी होता है
- स्टार्ट सर्टिफिकेशन पर क्लिक करें
- भाषा चुने
- अब ट्रेनिंग के लिए स्टार्ट फॉर फ्री पर क्लिक करें ,आपके ट्रेनिंग के लिए आपकी वीडियो ओपन हो जाएगी
- आपको पूरा वीडियो ध्यान से बिना स्किप किये देखना और समझना है ,नेक्स्ट करके सभी वीडियोस देखे
- इस प्रकार पूरा video देखकर ट्रेनिंग कम्प्लीट कर लेना है
ट्रेनिंग कम्प्लीट होने के 24 घंटे के बाद आपको एग्जाम देना होगा ,यहाँ एग्जाम हिंदी या इंग्लिश दोनों भाषा में दिए जा सकते है इसमें 30 प्रश्न पूछे जाते है जो बहुविकल्पी होते बस आपको सही उत्तर पर टिक करके आगे बढ़ना है और आपका एग्जाम क्लियर हो जायेगा ,इसी प्रकार दोनों परीक्षा पास कर लेना है। आप अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है।
वेबसाइट से एकाउंट बनाने के लिए भी यही प्रक्रिया करनी होगी जिसके लिए mintpro की वेबसाइट mintpro.in पर जा सकते हैं।
तो दोस्तों आज हमने जाना mintpro app क्या है, mintpro insurance agent kaise bane . मिंटप्रो ऐप से एकाउंट कैसे बनाये,मिंटप्रो इन्सुरेंस एजेंट बनकर कितना कमीशन कमा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
reliance jio work from home jobs 2022 जिओ में पार्ट टाइम जॉब पाने का मौका
jiomart 20% cashback redeem kaise karen जिओमार्ट कैशबैक ऐसे रिडीम करें