mobile se youtube channel kaise banaye :एक यूट्यूब चैनल बनाकर और उस पर अच्छे-अच्छे वीडियो डालकर आप हर महीने एक अच्छी इनकम कर सकते हैं जो बड़ेबड़े यूट्यूबर है वह हर महीने ₹100000 से लेकर 1000000 महीने यूट्यूब अपने youtube channel से कम आ रहे हैं।तो तो अगर आप भी यूट्यूब चैनल से पैसा कमाना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको 3 स्टेप फॉलो करना होता है।
- सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा
- उसके बाद उस पर अच्छे-अच्छे वीडियो डालना होगा
- और तीसरा अपने वीडियोस को एडसेंस से मोनेटाइज करना होगा।
अगर आप शुरुआती के कुछ महीनों या में 40 से 50 हजार रूपया महीना भी कमाते हैं तो भी बहुत है यूट्यूब चैनल आप मोबाइल लैपटॉप ओर डेस्कटॉप किसी से भी बना सकते हैं। आज मैं बताने वाला हूं कि आप एक मोबाइल फोन से यूट्यूब चैनल कैसे बना सकते हैं और कैसे सेटअप कर सकते हैं।
नया email id बनाये
एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए पहले आपको एक नई ईमेल आईडी बनानी होगी। जो आपके youtube channel के नाम पर होगी। जिसके लिए आप अपने क्रोम ब्राउजर में जाएंगे और टाइप करेंगे gmail.com .उसके बाद आप ऊपर दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करके अपने क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड पर कर लेंगे। उसके बाद एक ऑप्शन मिलेगा क्रिएट एन अकाउंट इस पर क्लिक करेंगे। अब आपको अपना नाम और लास्ट नाम डालना है जिस नाम से आप youtube channel बनाना चाहते हैं आप अपना email id भी उसी नाम का बना लीजिए और पासवर्ड डालकर नेक्स्ट करें और अपना मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल आईडी और जन्मतिथि और जेंडर डालकर नेक्स्ट करें आपके मोबाइल नंबर पर एक पेज के कोड आएगा जिसे डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें वेरीफाई हो जाएगा। उसके बाद आपको टर्म को एक्सेप्ट करना है अपर alow करना है और आपका ईमेल आईडी रेडी हो जाएगा।
crome browser को डिफाल्ट ब्राउज़र बनायें
अब आपको यूट्यूब चैनल बनाना है उसके पहले आपको एक सेटिंग करना होगा। जिसके लिए आप अपने सेटिंग में जाना है और more setting में permission में default app setting में browser में क्रोम ब्राउज़र सेलेक्ट करके क्रोम ब्राउज़र को अपना डिफॉल्ट ब्राउजर बना लेना है।
mobile se youtube channel kaise banaye मोबाइल से युटुब चैनल बनाना सीखे
अब आप अपने मोबाइल फोन पर क्रोम ब्राउज़र को ओपन करेंगे और सर्च में टाइप करेंगे youtube.com उसके बाद अपने मोबाइल फोन के कोने में 3 डॉट पर क्लिक करके ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड़ में कर लेना है आपके सामने कुछ इस तरह पर दिखाई देने लगेगा
अब आपको राइट साइड बने हुए आइकन पर क्लिक करना है यहां पर काफी सारे ऑप्शन दिए गए हैं जिसने पहला ही ऑप्शन दिया गया है क्रिएट ए चैनल पर क्लिक करें गेट स्टार्टड पर क्लिक करेंगे। आपके सामने दो ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें आपको अपने चैनल का नाम डालना होगा। अपने चैनल का नाम डालकर क्रिएट पर क्लिक करेंगे आपके चैनल का नाम आ जाएगा। आप क्रिएट चैनल पर क्लिक करेंगे आपका चैनल सफलतापूर्वक बन जाएगा आप फिर से 3 डॉट पर क्लिक करेंगे और मोबाइल को डेस्कटॉप मोड पर करेंगे अब आपका यूट्यूब स्टूडियो आपके सामने होगा। आप अपने youtube channel को यहीं से मैनेज कर सकते हैं यहीं से आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं यहीं से कमेंट का रिप्लाई देंगे यहीं से आप अपने youtube channel को मोनेटाइज भी कर सकते हैं। और यहीं से आप अपनी कमाई चेक भी कर सकते हैं।
अब आपको youtube.com पर जाकर राइट आइकॉन पर क्लिक करके your channel में customize youtube channel में जाकर अपने youtube channel का लोगो, चैनल आर्ट ,और डिस्क्रिप्शन जोड़ना है।
youtube channel के लिए logo बनाना
अपने चैनल को अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप अपने चैनल के नाम का एक logo भी लगा सकते हैं जिसके लिए आप पिक्स आर्ट मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके एक अच्छा सा लोग बना कर लगा सकते हैं।
channel art
चैनल आर्ट चैनल आर्ट बनाने के लिए भी आपको एक ऐप्स डाउनलोड करना होगा इस एप्लीकशन का नाम है canva graphics . इस एप्लीकेशन से आप अपने चैनल के लिए एचडी क्वालिटी में बिल्कुल फ्री में एक चैनल आर्ट डिजाइन कर सकते हैं।
description
आपको अपने youtube channel के लिए एक डिस्क्रिप्शन आए लिखना होगा कि आपका चैनल किस बारे में है। इसके लिए आपको about में channel description में जाकर बताना है की आप अपने youtube channel से लोगो को किस किस प्रकार की जानकारियाँ देंगे।
इसके बाद आप बिजनेस इंक्वायरी के लिए एक ईमेल आईडी भी डाल सकते हैं इसके साथ आप अपने सोशल मीडिया का लिंक जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम या वेबसाइट का लिंक भी डाल सकते हैं।