new recharge plan 2021 :बढ़ती मॅहगाई के बीच टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान के दाम को बढ़ा दिया है। अब से आपके प्रीपैड मोबाइल फोन का खर्च 20 -25 परशेंट तक बढ़ जायेगा।
पहले तो देश की टेलिकॉम कंपनियों ने आपको मुफ्त में सिम कार्ड मुफ्त में कॉलिंग और मुफ्त में इंटरनेट प्लान्स दिया और आपको मुफ्त में इन डेटा की लत लगवा दीऔर जब आपको दिनभर वीडियो ,टिकटोक ,फिल्मे और खुलकर बात करने की आदत पड़ गई तो इन कंपनियों ने धीरे धीरे अपने प्लान को मॅहगा करना शुरू कर दिया। भारत की लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान को लगभग 20 -25 परशेंट तक बढ़ा दिया है।
भारत में मोबाइल फ़ोन को इश्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या लगभग 100 करोड़ के आसपास है और इन सौ करोड़ कस्टमर में से 95 करोड़ कस्टमर प्रीपेड प्लान का ही इश्तेमाल करते हैं।
सबसे पहले एयरटेल [airtel ] और वोडाफोन [vi ] ने अपने रिचार्ज प्लान में लगभग 25 परशेंट तक का इजाफा किया है।
वही दूसरे तरफ इंडिया की सबसे बढ़ी टेलिकॉम कंपनी जिओ [jio ] ने भी अपने रिचार्ज प्लान को 1 दिसम्बर से 21 परशेंट तक मॅहगा कर दिया है। जो की एक बुरी खबर है।
क्यों किया इन टेलिकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान को मॅहगा
साल 2016 में रिलायंस जिओ ने भारत में बहुत ही कम दामों पर अपनी सेवाएं शुरू किया था उसके बाद तीन वर्षो में ही रिलायंस जिओ कंपनी के के यूजर की संख्या 40 करोड़ के आसपास हो गई।
दबाव में आकर बाकि की टेलिकॉम कंपनियों को भी मजबूरी में अपने दाम कम करने पड़े यानि अपने प्लान्स सस्ते करने पड़े। क्योकि बाजार में रहना था इसलिए बाकी कंपनियों ने भी अपने दाम घटा दिए। जिससे इन कंपनियों को काफी जबरदस्त घटा लगा।
सितम्बर 2021 में एयरटेल को 763 करोड़ रुपये और वोडाफोन कंपनी को 7000 करोड़ रपये का नुकसान हुआ। और इसके आलावा वोडाफोन -आइडिया और एयरटेल कंपनियों पर भारत सरकार के 1 लाख करोड़ से ज्यादा पैसा बकाया है। दाम बढ़ने के पीछे ये भी एक वजह हो सकती है।
इन टेलिकॉम कंपनियों का कहना है की दाम बढ़ाने से इनका घाटा कम होगा और ये कम्पनिया 5 G टेक्नोलॉजी में अब निवेश कर पाएंगी
तो चलिए अब हम जान लेते है इन कंपनियों के new recharge plan 2021 में कौनसी टेलिकॉम कंपनी ने कौनसा प्लान कितना बढ़ाया है
new recharge plan 2021
JIO
jiophone plan – जिओ ने जिओफोन के 75 रुपये वाले प्लान को 91 रुपये कर दिया है और जहा 125 रुपये के रिचार्ज प्लान में ०.5 gb डाटा 28 दिनों के लिए मिलता था इसकी वैधता घटाकर 23 दिन कर दिया गया है अगर आपको यह प्लान 28 दिनों के लिए चाहिए तो आपको 152 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ेगा।
jio smartphone plan – जिओ के 149 के रिचार्ज पर 1 gb डाटा डेली और वैधता 24 दिनों की थी अब वैधता घटाकर २० दिन कर दिया गया है अगर आपको यह प्लान 24 दिनों के लिए चाहिए तो 179 रुपये का रिचार्ज करना होगा।
जिओ ने 98 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 119 रुपये कर दिया और 199 वाले प्लान की वैधता घटाकर 23 दिन कर दिया अगर आपको यह 28 दिनों के लिए चाहिए तो 239 रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा।
जहा हमें 444 के रिचार्ज पर 1.50 gb डाटा 56 दिनों के लिए मिलता था अब इस प्लान की कीमत 479 रुपये हो गई है और 555 रुपये वाला प्लान 666 रुपये कर दिया गया है।
airtel prepaid new recharge plan 2021 –
एयरटेल ने 49 रुपये वाले प्लान 79 रुपये कर दिया था लेकिन अब आपको इस प्लान को खरीदने के लिए 79 रुपये भी नहीं बल्कि 99 रुपये से रिचार्ज करना होगा।
149 रुपये का प्लान 179 रुपये 219 रुपये का प्लान 265 रुपये 249 का रिचार्ज 299 रुपये 298 का रिचार्ज प्लान 359 का 399 रुपये का प्लान 479 रुपये कर दिया गया है।
और प्लान आप लिस्ट में देख सकते है
vodafone [vi ] prepaid new recharge plan 2021 –
वोडाफोन -आईडिया और एयरटेल का सभी प्लान लगभग एक जैसा ही रहने वाला है फिर भी हमने लिस्ट नीचे दे दिया है आप देख सकते है और जान सकते है।