old age pension up online apply यूपी वृद्धा पेंशन ऑनलाइन खुद से करें

old age pension up
Share it

old age pension up- अगर आप उत्तरप्रदेश के रहने वाले है और आपके परिवार में कोई बुजुर्ग व्यक्ति है या परिवार के किसी सदस्य की उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो आप उसके लिए वृद्धा पेंसन बनवा सकते है और हर महीने 500 रुपये का लाभ उठा सकते है और अच्छी बात ये है की इसके लिए आप खुद से ही घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप नीचे बताया गया हैं जिसे पढ़कर आप समझ सकते है।

old age pension up eligibility यूपी वृद्धा पेंशन लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 60 साल और अधिकतम 150 वर्ष होना चाहिए
  • ग्रामीण है तो वार्षिक आय [income] 46080 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए
  • शहरी क्षेत्र से हैं तो सालाना इनकम 56460 से अधिक नहीं होना चाहिए
  • अगर आवेदक अन्य किसी पेंशन स्कीम का लाभ ले रहा है तो वो इसके पात्र नहीं है

[old age pension up]जरूरी दस्तावेज –

आवेदन करते समय मुख्य रूप से चार दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है

  1.  आधार कार्ड -इसे आप एड्रेस प्रूफ और बर्थ प्रूफ दोनों के लिए यूज कर सकते है
  2. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. बैंक पासबुक

old age pension up online apply वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

उत्तरप्रदेश में वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in ओपन करें
  • वृद्धा पेंशन पर क्लिक करें
  • ऑनलाइन आवेदन करें पर टैप करें
  • आपके सामने फॉर्म भरने के लिए खुल जायेगा
  • आधार कार्ड के अनुसार फॉर्म को अच्छी तरह से भरे -नगरीय है या ग्रामीण चुने ,जिला ,तहशील ,आवेदक का नाम ,लिंग ,जन्मतिथि ,पिता का नाम ,जाती ,मोबाइल नंबर ,पूरा पता ,बैंक का विवरण जिसमे पैसा लेना है ,आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्या और ,आय प्रमाण पत्र नंबर डालें ,फोटो और जन्म प्रमाण पत्र [आधार कार्ड ,बर्थ सर्टिफिकेट ] अपलोड करें
  • डिक्लरेशन को टिक करें कैप्चा डालें और सबमिट SUBMIT कर दें 

यह भी पढ़े :जन आरोग्य योजना क्या है कैसे ले इसका लाभ 

फॉर्म सक्सेसफुली सबमिट होने पर पंजीकरण संख्या मिल जाएगी जिसे नोट करके रख लेना है अब बैक आएंगे और आवेदक लॉगिन पर क्लिक करें आपके सामने ये पेज आ जायेगा –

old age pension up
old age pension up

स्कीम में old age pension चुनेंगे पंजीकरण संख्या और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , डालकर SEND OTP  पर क्लिक करें OTP और कैप्चा डालकर login करें

यहाँ आपको तीन step कम्पलीट करना है जिसमे पहला कम्प्लीट हो चूका है दुसरे और तीसरे स्टेप पर क्लिक करके फाइनल सबमिट कर देना है सक्सेसफुली रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्रिंट अप्लीकेशन पर क्लिक करके अप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर लेना है और साथ में आधार की  कॉपी और बैंक पासबुक की कॉपी अपने ग्राम प्रधान या ब्लॉक जाकर जाकर जमा कर देना है।

आपका फॉर्म वेरीफाई होने के बाद आपकी पेंशन आना चालू हो जाएगी और हर महीने आपके खाते में  500 रुपये क्रेडिट कर दिए जायेंगे

यह भी पढ़े  ;आयुष्मान भारत  योजना लिस्ट डाउन करे

नया रिचार्ज प्लान लिस्ट देखें 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top