online fir kaise kare उत्तरप्रदेश में ऑनलाइन FIR कैसे करें

Share it

First Information Report (FIR) यानि प्रथम सूचना रिपोर्ट

अगर आपके घर चोरी हो जाती है, किसी से लड़ाई झगड़ा हो जाता है ,या कोई आपको परेशान कर रहा हो या  आपका कोई सामान गुम  हो जाता है जैसे गाड़ी ,मोबाइल फोन ,लैपटॉप ,कम्प्यूटर या किसी भी प्रकार डॉक्यूमेंट हो सकता है तो इस स्थिति में पुलिस को सूचना देना या शिकायत करना जरूरी हो जाता है।

online fir kaise kare
up police

 

 

ऐसी स्थिति में अगर आप अपने थाने पर नहीं पहुंच पा रहे है या किसी कारण वश नहीं जाना चाहते है तो आप ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकते है।

जिसके लिए आपको किसी पुलिस चौकी या थाना जाने की जरूरत नहीं होगी आप घर बैठे खुद से ही अपने मोबाइल फोन से या लैपटॉप से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर सकते है। जिसका पूरा तरीका मैंने एक एक करके बताया हुआ है की उत्तरप्रदेश में मोबाइल फोन से और लैपटॉप या कम्प्यूटर से ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे

अगर आप किसी और राज्य से है और ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करना चाहते है तो आप गूगल सर्च में टाइप करे  ऑनलाइन एफआईआर उसके बाद अपने राज्य का नाम और सर्च करे। आपके सामने ऑनलाइन एफआईआर करने के लिए सबसे ऊपर आपके राज्य की वेबसाइट आ जाएगी।

यह भी पढ़े : उत्तरप्रदेश में लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये 

मोबाइल से उत्तरप्रदेश में ऑनलाइन एफआईआर कैसे करें

इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना है और सर्च में UPCOP टाइप करके इस अप्लीकेशन को इंस्टाल कर लें।

इसमें हिंदी इंग्लिश दोनों भाषा उपलब्ध है आप जिस भाषा में कम्फटेबल है उसे चुन सकते हैं।

एप को खोले और किसी भी एक सर्विस पर क्लिक करे अब आपके सामने लॉगिन के लिए पेज आएगा। आपको निचे  SIGN UP  पर क्लिक करना है। आपके सामने ऐसा पेज दिखाई देगा

 

अब आप अपना पूरा नाम ,जेंडर ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दो बार इंटर करके सबमिट कर देना है। आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे डालकर सबमिट करना होगा। आपका  सक्सेसफुली अकॉउंट बन जायेगा।

अब आपको लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर डालकर GET OTP पर पर क्लिक करके OTP नंबर डालकर वेरीफाई कर देना है।

अब आपको सबसे ऊपर ही FIR का आप्सन मिलेगा जिसपर टच करके Register e-FIR पर क्लिक करना है।

आपके सामने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के लिए फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे दो ऑप्सन मिलेगा अपने लिए और दूसरे के लिए। अगर आप दूसरे के लिए कर रहे है तो उसका नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी और सारी डिटेल डालना होगा।

online fir kaise kare

 

 

अगर आप अपने या अपने परिवार के लिए FIR दर्ज कर रहे है तो आपका नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी पहले से ही फील रहेगा आपको  उम्र ,पिता का नाम ,प्रजेंट एड्रेस डालना है उसके बाद एफआईआर का विवरण देना है। की आपके साथ क्या हुआ है पूरी डिटेल में बताना है।

उसके बाद  एफआईआर का विवरण डाउनलोड करना है और अपलोड करके सबमिट कर देना है।

लैपटॉप या डेस्कटॉप से उत्तरप्रदेश में ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे

अपना ब्राउज़र खोलना है और उसमे up online fir टाइप करके सर्च करना है सबसे ऊपर ही उत्तरप्रदेश पुलिस की वेबसाइट आएगी। आप चाहे तो इस लिंक पर  uppolice.gov.in  क्लिक करके भी जा सकते है। वेबसाइट ओपन होने के बाद इस तरह से दिखाई देगी

online fir kaise kare
up police

 

आपको citizen servises पर टैप करना है फिर e-FIR पर क्लिक कर देना है आपके सामने लॉगिन का ऑप्सन आयेगा आपको create citizen login  पर क्लिक करके  नाम ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,लिंग और पासवर्ड डालकर सबमिट कर देना है और otp डालकर वेरीफाई करके मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है अब इस तरह का पेज दिखाई देगा

 

आपको निर्देशानुसार मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है और एफआईआर का विवरण डाउनलोड करके अपलोड कर देना है और जमा करे पर क्लिक करके फाइनल सबमिट कर देना है आपका अप्लीकेशन नजदीकी थाना में पहुंच जाएगा।

आशा करता हूँ की उत्तरप्रदेश में ऑनलाइन एफआईआर कैसे करें इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी।

यह भी पढ़े : ग्राम प्रधान के कार्य व ग्राम पंचायत के लिए आनेवाला पैसा

 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top