order pvc aadhar card online in hindi -प्लास्टिक आधार कार्ड मंगाये ऑनलाइन

order pvc aadhar card online
Share it

order pvc aadhar card online : आजकल हर भरतीय के पास एक आधार कार्ड का होना जरूरी होता है आधार कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है।अगर आपका भी आधार कार्ड बना हुआ है और आप अबतक कागज के बने हुए आधार इश्तेमाल कर रहे हैं या आपका आधार कार्ड फट गया या गुम हो जाता है तो अब आप आधार की ऑफिशियल वेबसाइट uidai से या MAADHAR ऐप से PVC आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

जिसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होता है और स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक हप्ते के अंदर आपको यह कार्ड मिल जाता है।यह कॉर्ड प्लास्टिक का बना रहता हैं और एटीएम कार्ड की तरह होता है।UIDAI के द्वारा जारी PVC आधार कार्ड पूरी तरह सेफ और शुरक्षित होता है और सभी जगह मान्य होता है।खास बात यह है की इसे ऑनलाइन आर्डर करने लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना भी जरूरी नहीं है।

ध्यान दे – अगर आप अपने आधार को सुरक्षित रखने के लिए किसी साइबर कैफे या अन्य जगहों से pvc आधार कार्ड प्रिंट करवाया है या करवाने की सोच रहे हैं तो अब ये कार्ड मान्य नही होंगें।अगर आप इस कार्ड को किसी जगह दिखाते हैं तो आपको बिना आधार कार्ड माना जाएगा। uidai का कहना है कि बाजारों में प्रिंट किये गए आधार pvc कार्ड में कई तरह के सुरक्षा फीचर नही होते हैं और इस प्रकार के कार्ड को ना इश्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि किस प्रकार से हमें पीवीसी आधार कार्ड uidai से ऑनलाइन ऑर्डर करना है।

how to order pvc aadhar card online

  • सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाये
  • myAadhar सेक्सन में get aadhar पर क्लिक करें
  • अब order aadhar pvc card पर क्लिक करें order pvc aadhar card online
  • अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है तो आधार नंबर ,कैप्चा और आधार ओटीपी डालकर लॉगिन करें
  • यदि मोबाइल नंबर नहीं लिंक है तो स्क्रॉल डाउन करे और फिर से आर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर और कैप्चा कोड भरे
  • उसके बाद my mobile number is not registerd पर टिक करें और कोई भी मोबाइल नंबर डालकर send otp पर क्लिक करें
  • ओटीपी डालकर टर्म को स्वीकार करें और सबमिट करें
  • अब आपको 50 रुपये का पेमेंट होगा ,जिसके लिए Make Payment पर क्लिक करें

पेमेंट आप डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग ,यूपीआई से कर सकते हैं ,पेमेंट सफलता पूर्वक हो जाने के बाद SRN नंबर मिल जायेगा जिससे आप अपने pvc aadhar कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें 

आधार से पैन कार्ड ऐसे लिंक करें 

maadhar app से pvc आधार कार्ड आर्डर करें

  • प्ले स्टोर से maadhar एप्लिकेशन डाउनलोड करें
  • कोई भी एक मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉगिन करें
  • उसके बाद Order PVC Card पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो an unregisterd mobile number पर क्लिक करें
  • आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर चुने और उसका नंबर एंटर करें ,कैप्चा भरे और मोबाइल नंबर डालकर request otp  पर क्लिक करें
  • और ओटीपी डालकर सबमिट करे

अब आपको पेमेंट करना है उसके बाद आपका pvc आधार कार्ड आर्डर हो जायेगा।

Status चेक करें –

अगर आप अपने आधार पीवीसी कार्ड को ट्रैक करना चाहते हैं तो आप एप्लिकेशन और वेबसाइट दोनों से कर सकते है। वेबसाइट से चेक करने के लिए uidai.gov.in पर जाये और my aadhar सेक्सन में get aadhar में check aadhar pvc card status पर क्लिक करें। फिर SRN नंबर और कैप्चा डालकर सबमिट कर दे आपका स्टेटस दिख जायेगा।


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top