pancard kaise download kare -अब मिनटों में ई पैनकार्ड डाउनलोड करें मोबाइल से

pancard kaise download kare
Share it

pancard kaise download kare : अगर आपका पैनकार्ड कही खो गया है या चोरी हो गया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। पैनकार्ड की तरफ से एक बड़ी अपडेट आई है ,जिस प्रकार आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने से कभी भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाते थे ,ठीक उसी प्रकार अब पैनकार्ड भी जब चाहे तब डाउनलोड कर सकते हैं और यह उतना ही मान्य होगा जितना एक फिजिकल पैनकार्ड मान्य होता है। इसे आप कही भी इश्तेमाल कर सकते है और जरूरत में अपना काम निकाल सकते हैं।

आपका पैनकार्ड चाहे NSDL से बना हो UTI से बना हो या इन्कमटेक्स की वेबसाइट से बना हो आप आसानी से अपना pancard download कर सकते हैं। जिस वेबसाइट से आपका पैनकार्ड बना है उसी वेबसाइट से डाउनलोड कर पायेंगे। आपका पैनकार्ड किस वेबसाइट से बना है आप पैनकार्ड में देख सकते हैं। चलिए अब जान लेते हैं पैनकार्ड डाउनलोड कैसे करना है।

NSDL pancard kaise download kare

download nsdl e pain –

  • nsdl की वेबसाइट पर जाये या इस लिंक पर क्लिक करें –https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
  • आपके सामने इस तरह का पेज आएगा –pancard kaise download kare
  • अपना पैन नंबर या एक्नॉलेजमेंट नंबर ,आधार नंबर ,जन्मतिथि का महीना और साल ,टर्म को टिक करें ,कैप्चा भरे और submit करें।
  • आपके पैनकार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिखाई देगी pancard kaise download kare
  • आप ईमेल आईडी पर ओटीपी लेना चाहते है या मोबाइल नंबर चुने ,टर्म को टिक करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें
  • वन टाइम पासवर्ड [OTP] डालकर वैलिडेट पर क्लिक करें
  • यदि आपका पैनकार्ड पुराना है तो आपको 8.26 रुपये का पेमेंट करना होगा ,पेमेंट करने के लिए कंटिन्यू करें
  • पेमेंट करने के लिए ऑप्सन चुने और करें

पेमेंट सक्सेजफुल होने के बाद डाऊनलोड करने का ऑप्सन आ जायेगा आप पैनकार्ड को एक्सएमल या पीडीएफ में डाऊनलोड करके कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

uti पैनकार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • uti पैन की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाये, डायरेक्ट लिंक –https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCardpancard kaise download kare
  • पैनकार्ड नंबर ,डेट ऑफ़ बर्थ और कैप्चा डालकर सबमिट करें
  • आपके पैन कार्ड में कौनसा मोबाइल मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक है सामने आ जायेगा
  • कैप्चा कोड भरे और get otp पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा डालकर submit करें
  • पुराना पैनकार्ड है तो 8.26 का पेमेंट करें

पेमेंट हो जाने पर आपका पैनकार्ड आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा,आप वही से अपना पैनकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

इन्कमटेक्स वेबसाइट से बना पैनकार्ड डाउनलोड कैसे करें

अगर आपने अपना इ पैनकार्ड इनकम टेक्स की साइट से बनाया है तो आप eportal.incometax.gov.in पर जाये या डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करें –https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan/checkStatusDownloadEpan

अपना आधार नंबर डालकर कंटिन्यू करें ,आपके सामने पैनकार्ड

डाउनलोड करने का ऑप्सन आ जायेगा और आप इजली अपना पैनकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करता हूँ pancard kaise download kare यह जानकारी आपको मिल गई होगी ,अब आप अपना पैनकार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए लिए धन्यवाद।

पैनकार्ड और आधार लिंक कैसे करें 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top