petrol pump kaise khole
petrol pump एक ऐसा बिजनेस है जिसके लिए आपको ग्राहक की कमी नहीं होती है। petrol pump का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमे नियमित रूप से कैस फ्लो मिलता है। इसमें रिस्क भी और बिजनेस की तुलना में कम होता है। यह रेगुलर यूज़ किया जाने वाला बिजनेस है। बढ़ती आबादी और टेक्नोलॉजी के साथ – साथ इसकी डिमांड भी दिन व दिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। आज हम बताएँगे की 2021 में petrol pump kaise khole सकते है। और इसके लिए online आवेदन की क्या प्रक्रिया है, इसके लिए कौन -कौन आवेदन कर सकता है और petrol pump खोलने के लिए किन – किन चीजों की आवश्यकता होगी और कितना खर्च आ सकता है।
india में मुख्यतः रूप से तीन कम्पनिया डीलरशिप प्रोवाइड करती हैं।
1 – indian oil corporation limited { iocl } इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
ऑफिसियल वेबसाइट : https://iocl.com/
2 – hindustan petroleum corporation limited { hpcl }
ऑफिसियल वेबसाइट : https://hindustanpetroleum.com/
3 – bharat petroleum corporation limited { bpcl }
ऑफिसियल वेबसाइट : https://www.bharatpetroleum.in/
ये कम्पनियाँ हमेशा अपने नेटवर्क को और भी बड़ा करना चाहती हैं। देश के कोने – कोने में अपने नेटवर्क को फैलाना चाहती है। ताकि उनका सालाना टर्नओवर ज्यादा से ज्यादा हो। वैसे तो petrol pump खोलने के लिए अच्छे खासे निवेश की जरूरत पड़ती है लेकिन एक बार निवेश करके इसमें लाखों रुपये महीने की कमाई भी की जा सकती है।petrol pump एक प्रॉफिटेबल बिजिनेस है अगर आपने एक अच्छे लोकेशन पर पेट्रोल पंप लगाया है तो कई गुना अधिक मुनाफा ले सकते है अक्सर आपने देखा होगा की अगर किसी व्यक्ति ने पेट्रोल पंप लगाया है तो वह कुछ महीने या कुछ साल के बाद एक या दो पेट्रोल पंप और लगाता है। तो आप इससे अंदाजा लगा सकते है की इस बिजनेस के अंदर कितना प्रॉफिट है।
petrol pump खोलने की योग्यता क्या है
petrol pump खोलने के लिए आप भारतीय नागरिक [ indian citizen ] होने चाहिए।
आपकी उम्र [ age ] 18 से 60 साल के बीच की होनी चाहिए।
किसी वैलिड बोर्ड से आप कम से कम हाईस्कूल पास होने चाहिये।
आधार कार्ड में सुधार कैसे करें
petrol pump खोलने के लिए जमीन की जरूरत
पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे जरूरी चीज जमीन ही है जोकि एक सही लोकेशन पर होनी चाहिए।
land requirement यानि आप जिस जगह पर petrol pump लगाना चाहते है उसके लिए कंपनी क्या क्या requirementमांगती है ?
1 . आप जिस जमीन पर पेट्रोल पंप लगाना चाहते है उसके पुरे डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।
2 . अगर आपके अपने नाम पर कोई जमीन नहीं है तो आप लीज़ पर भी जमीन ले सकते है जिसके लिए आपको उस जमीन के मालिक से एक No Objection Certificate[ noc ] लेना होगा की इस जमीन पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए कोई ऑब्जेक्शन नहीं है।
३. अगर जमीन आपके किसी फेमिली मेंबर के नाम से है तो भी आप पेट्रोल पंप के डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
4 . अगर आपके पास खेती योग्य भूमि है तो उसे आपको गैर कृषि भूमि के अंदर परिवर्तित कराना होगा।
5 . आपके जमीन पर बिजली और पानी की सुविधा करनी होगी।
6 . आपकी जमीन highway या किसी रोड के किनारे पर होनी चाहिए।
7 . अगर आप स्टेट हाइवे या नेशनल हाईवे पर petrol pump खोलना चाहते है तो काम से कम 1200 से 1600 स्क़्वायर मीटर जमीन होनी चाहिए।
8 . अगर आप किसी शहरी इलाके में पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो उसके लिए आपके पास कम से कम 800 से 1000 स्क़्वायर मीटर जमीन होनी चाहिए।
petrol pump कितने प्रकार के होते हैं
पेट्रोल पंप दो प्रकार के होते है
1 . CODO [ Company Owned Dealer Operated ]
इसमें सिर्फ जमीन आपकी होती है और बाकि सारा खर्च सारा इन्वेस्टमेंट कंपनी करती है। इसमें आपका कोई ज्यादा खर्च नहीं आता है।
2. DODO [ Dealer Owned Dealer Operated ]
इसमें जमीन भी आपका होती है और सारा खर्चा सारा इन्वेस्टमेंट भी आपका होता है। मशीनरी से लेकर स्टाफ रूम ,टॉयलेट, बाथरूम तक सारा खर्चा आपका होता है।
petrol pump खोलने में कितना खर्च लग सकता है
जैसा की हमने बताया है की पेट्रोल पंप दो प्रकार के होते है
petrol pump का खर्च डिपेंड करता है की आप कौन सा पेट्रोल पंप खोलना चाहते है
अगर आप CODO [ Company Owned Dealer Operated ] पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो आपका खर्च ज्यादा नहीं होगी सारा खर्च कंपनी उठाएगी।
अगर आप DODO [ Dealer Owned Dealer Operated ] पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो इसमें आपका खर्च ज्यादा आएगा क्योकि सारा खर्चा सारा इन्वेस्टमेंट भी आपका होता है। मशीनरी से लेकर स्टाफ रूम ,टॉयलेट, बाथरूम तक सारा खर्चा आपका होता है।
petrol pump का खर्च उस जगह पर डिपेंड करता है जिस जगह पर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते है अगर आप किसी शहरी एरिया में पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो आपका खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है।
तो इस हिसाब से एक पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास कम से कम 60 लाख से लेकर 1 करोड़ तक रुपये होने चाहिए।
petrol pump के लिए कब आवेदन करना है
ये कंपनियां अपनी ऑफिसियल वेबसाइट या न्यूज़ पेपर के अंदर अपना विज्ञापन देती रहती है की उन्हें किस जगह पर पेट्रोल पंप लगाने है। आप सभी कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर एडवर्टाइजमेंट देख सकते है। यदि किसी कंपनी ने अपनी वेबसाइट के ऊपर अपना विज्ञापन डाला है उस अड्रेस के आसपास आपकी जमीन है तो आप उन कंपनियों के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हमने लिंक ऊपर दे दिया है।
इसके आलावा आप इस वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in पर भी जाकर विज्ञापन देख सकते है और आवेदन भी कर सकते है यह hpcl ,bpcl ,iocl,पेट्रोल पंप का डीलर शिप प्रोवाइड करने की ऑफिसियल वेबसाइट है।
petrol pump के लिए online आवेदन कैसे करे
पेट्रोल पंप पंप के लिए ऑनलाइन आवदेन करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.inपर जाना होगा। उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा
मै जिस समय पोस्ट लिख रहा इस समय आवेदन चालू नहीं है इसलिए रजिस्टर का बटन नहीं आ रहा है लेकिन जब कम्पनिया आवेदन लेना सुरु कर देंगी तब रजिस्टर का ऑप्सन भी आ जायेगा। तो आपको रजिस्टर रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अपना पहला नाम ,लास्ट नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,जेंडर ,डेट ऑफ़ बर्थ ,पैनकार्ड नम्बर और कैप्चा डालकर जनरेट otp पर क्लिक करना है आपके मोबाइल नम्बर पर पांच अंक का एक otp नंबर आएगा जिसे डालकर सबमिट कर के अपना अकाउंट बना लेना है। अब आपके ईमेल आईडी पर एक पासवर्ड भेज दिया जाता है। अब आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
आपको अवेलेबल एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करना है अब आपके सामने कंपनी के सरे एडवर्टाइजमेंट दिखाई देंगे। अब आप जिस कंपनी का petrol pump खोलना चाहते है उसे चुने और अपना राज्य चुने। अब आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी की कौन सी कंपनी आपके राज्य में किस जगह पर अपना पेट्रोल पंप खोलना चाहती है। अब आपको देखना है की कंपनी आपकी लोकेशन के आसपास किस जगह पर पेट्रोल पंप खोलना चाहती है आपको सेलेक्ट करना है और apply पर क्लिक करना है। अप्लाई करने से पहले view पर क्लिक करके आप पेट्रोल पंप से जुडी सारी जानकारी को पढ़ सकते है।
अब आपको form सही तरीके से भरना है मांगी गई सभी जानकारियों को भरने के के बाद अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे और सब्मिट करे।
सबमिट करने के बाद आपको 10000 रुपये का पेमेंट करना होगा। इस तरह से पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई करना है। इसके बाद अधिकारी आएंगे और आपके सारे डॉक्यूमेंट और जमीन को चेक करेंगे और उसके बाद आपके पेट्रोल पंप को फेल या पास करेंगे।
petrol pump से कितना पैसा कमा सकते हैं
पेट्रोल पंप में सारी कमाई कमीशन पर होती है कम्पनिया आपको अलग से किसी भी प्रकार की सैलरी या तनखाह नहीं देती हैं। जितने लीटर पेट्रोल ,डीजल आपका बिकता है उसी हिसाब से आप पैसा कमाते है।
कमीशन
कंपनिया पेट्रोल पर अलग और डीजल पर अलग कमीशन देती है सभी कंपनियों का कमीशन अलग – अलग हो सकता है।
लगभग कम्पनिया petrol पर 2 .50 से लेकर 3 रुपये तक कमीशन देती हैं।
और
diesel पर लगभग 2 रुपये से लेकर 2 .50 रुपये तक कमीशन देती हैं।
Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it is really informative.
I am going to watch out for brussels. I’ll be grateful if you continue this in future.
Numerous people will be benefited from your writing.
Cheers!
you are truly a excellent webmaster. The site loading speed is incredible.
It sort of feels that you are doing any unique trick.
Furthermore, The contents are masterpiece.
you have performed a excellent task on this matter!
Hello, I read your blog like every week. Your writing style is witty,
keep up the good work!
I have read some excellent stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting.
I surprise how a lot effort you put to create this kind of
fantastic informative web site.