pm kisan e kyc क्या है जल्दी करे वर्ना नहीं मिलेगा लाभ

pm kisan e kyc
Share it

pm kisan e kyc :अगर आप भी किसान है पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे है तो आपको ये जानना बेहद जरूरी है की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आफिसियल पोर्टल पर हाल ही में एक नया ऑप्सन e kyc का जोड़ दिया गया है और ऊपर एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थी किसान भाइयों को e kyc करना जरूरी है।

तो दोस्तों आज हम इसी के बारे में जानेंगे की pm kisan e kyc क्या है ,कैसे करना है और किन किसान भाइयों को करना है और किसे नहीं करना है और करना जरूरी है या नहीं।

pm kisan e kyc करना क्यों जरूरी है

जरूरी इसलिए है की जब 2019 में किसान सम्मान निधि योजना की शुरूवात हुई थी तो जितने भी आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन किये गए थे इसमें kyc करने का कोई भी ऑप्सन नहीं था बस आधार कार्ड, बैंकिंग डिटेल और खसरा संख्या या खाता संख्या डालकर ही फॉर्म को भरा गया था।

जिसमे न तो आपके मोबाइल नंबर otp आता था और ना ही किसी प्रकार के डाक्यूमेंट्स अपलोड करने पड़ते थे pm kisan e kyc नहीं होने की वजह बहुत से लोगो ने इसका गलत तरीके से लाभ लिया। इसी गलत उपयोग की वजह से सरकार e kyc के माध्यम से वेरीफाई करना चाहती है की जिस किसान को यह धनराशि दिया जा रहा है क्या वह वास्तव में इस योजना का लाभ लेने के पात्र है या नहीं।

कुछ ऐसे भी किसानो के खाते में पैसे आ रहे है जिनकी मृत्यु हो चुकी है जो की e kyc के माध्यम से वेरीफाई किया जा सकता है

यह भी पढ़ें :जन आरोग्य योजना क्या है इसका लाभ कैसे लें 

किन किसानों को करना पड़ेगा e kyc

हालाँकि सरकार के द्वारा आफिशियली अभी तक ये नहीं बताया गया है की किन किसानो का ई केवाईसी करना है और किसका नहीं करना है लेकिन जानकारी के अनुसार बता दे ई केवाईसी सम्मान निधि के सभी किसान भाइयो को करवाना पड़ सकता है जिस प्रकार पेंशन लेने  वालो को हर सालाना वेरीफाई कराना पड़ता है उसी प्रकार हो सकता है इसमें भी सालाना pm kisan e kyc करवाना पड़े तभी इसमें आगे लाभ मिले।

pm kisan e kyc कैसे करें 

ई केवाईसी दो तरीके से किया जा सकता है

1.आधार बेस्ड OTP ऑथेंटिकेशन खुद से कर सकते है

2.CSC सेण्टर के माध्यम से फिंगरप्रिंट से

  1. pm kisan e kyc खुद से कैसे करें –

e kyc खुद  करने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए

  • ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जायें
  • Farmers Corner में सबसे ऊपर e kyc ऑप्सन पर क्लिक करें
  • आधार नंबर और कैप्चा भरें और search करे
  • मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा डालें
  • और submit for auth पर क्लिक कर दे

आपका e kyc सफलता पूर्वक हो जायेगा

2. CSC सेंटर से ekyc करें –

आपके आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो उस स्थिति में CSC सेण्टर पर जाना है वो आपसे आधार नंबर लेंगे और फिंगरप्रिंट से आपकी ekyc कर देंगे।

यह भी पढ़े :आयुष्मान भारत योजना लिस्ट डाउनलोड करना सीखें 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top