pm kisan refund online update सभी अपात्र पीएम किसान लाभार्थी को लौटाने होंगे पैसे

pm kisan refund online
Share it

pm kisan refund online :प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है ,जिसमे अपात्र व्यक्ति को लौटाने पड़ सकते हैं पैसे। पीएम किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानो को केंद्र सरकार की तरफ से सालाना 6000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

लेकिन बहुत से व्यक्ति इस योजना का लाभ गलत तरीके से ले रहे हैं, इसी फर्जीवाड़े को देखते हुए सरकार ने उन लोंगो से पैसे वसूलने के लिए pm kisan के ऑफिसियल पोर्टल पर refund online का नया विकल्प भी जोड़ दिया है। जो लोग इस योजना को लेने के पात्र नहीं होते हुए भी इसका फायदा लिया है अब उन्हें सभी किश्त का पैसा रिफंड करना होगा ,ऐसा सरकार का आदेश है।

इन लोगों को पैसे वापस देने पड़ सकते हैं –

  • इस योजना का लाभ पति -पत्नी में से किसी एक को ही दमिल सकता यदि इसका लाभ पति -पत्नी दोनों ले रहे हैं तो उनमें से किसी एक को पैसे लौटाने पड़ सकते हैं।
  • लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य जमीन है वही इस योजना के पात्र है
  • जो व्यक्ति टेक्स देता हो वह इस योजना लाभ नहीं ले सकता है
  • जिसके नाम पर जमीन है वही इस योजना का फायदा ले सकता है।
  • कोई सरकारी कर्मचारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पात्र नहीं है

इनमे से कोई भी व्यक्ति इस पीएम किसान योजना का लाभ ले रहा है तो हो सकता है उसे सभी किश्त का पैसा वापस करना पड़ जाये।

PM Kisan Refund online List में अपना नाम कैसे देखें, कही आपका नाम भी तो नहीं

अपना नाम चेक करने के लिए किसान सम्मान निधि की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ –

फॉर्मर कार्नर में निचे एक नया ऑप्सन जोड़ा गया है refund online उसी पर क्लिक करें।

pm kisan refund online
pm kisan refund online

यहाँ आपको दो विकल्प मिलते हैं ,यदि विभाग/राज्य/जिला/ब्लॉक या किसी अन्य माध्यम से दिया गया धनवापसी का भुगतान पहले ही कर दिया गया है तो पहला विकल्प चुने अन्यथा दूसरा चुने, और सबमिट करें। लाभार्थी का आधार नंबर ,मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर डालकर कैप्चा भरे और Get Data पर क्लिक करें। आपको पैसे वापस करने है या नहीं देख सकते हैं। हालाँकि यह ऑप्सन अभी ठीक से नहीं काम कर रहा है कैप्चा अलग विंडो में ओपन करके डालना होता है। 

यह भी पढ़े –पीएम किसान e -kyc कैसे करें 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top