indian railway mission amanat ट्रेन में छूटा या खोया सामान अब ऐसे मिलेगा वापस

railway mission amanat
Share it

railway mission amanat : ट्रैन ने सफर करने के दौरान लोगों को अपने सामान को लेकर काफी चिंता रहती है,क्योकि ट्रेन में छूटे या खोये हुए सामान मिलने चांस ना के बराबर होता है।इसलिए यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय अपने [luggage] सामान को लेकर अधिक चिंता होती है। लेकिन अब रेलवे ने इस समस्या का समाधान करने के लिए एक मिशन उपाय तैयार किया  है जिससे लोगों का खोया हुआ सामान उन्हें मिल सके।

क्या है रेलवे का मिशन अमानत { railway mission amanat }

यात्रियों की इन समश्याओं को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने एक मिशन बनाया है जिसे railway mission amanat कहा जा रहा है। पश्चिम रेलवे [Western Railway] ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स [RPF] से मिलकर इस मिशन की शुरुवात की है। वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट करके बताया है की यात्रियों के लिए अपना खोया हुआ सामान वापस पाना, आसान बनाने के लिए आरपीएफ[Railway Protection Force] और डब्ल्यूआर [westernrailway ] द्वारा एक नई पहल “मिशन अमानत” शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें : घर बैठे ट्रेन टिकट बुक करना सीखें

कैसे मिलेगा यात्रियों का खोया हुआ सामान

ट्रेन में यात्रा करते समय यात्रियों का खोया हुआ समान उन तक पहुचाने के लिए पश्चिम रेलवे के ऑफिसियल पोर्टल मिशन अमानत का ऑप्सन जोड़ दिया गया है । इसमे होता ये है कि आपका छूटा या खोया हुआ सामान किसी अच्छे इंसान के हाथ लगता है और वह व्यक्ति उस समान को रेलवे या आरपीएफ को दे देता है तो रेलवे उस  मिले हुए सामान की जानकारी इमेज के साथ अपनी वेबसाइट अपडेट करता है ।

यात्री को सामान पाने के लिये उस वेबसाइट पर बार बार चेक करते रहना है कि आपका समान साइट पर अभी तक अपडेट हुआ है या नही । कुछ दिनों तक कुछ इंतजार करने के बाद यदि आपका सामान इस वेबसाइट पर नही दिखाई देता है तो समझ लेना चाहिए कि समान रेलवे को नही मिला है या फिर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग चुका है ।

ऐसे जाने आपका सामान रेलवे को मिला है या नही

  • यह चेक करने के लिए वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाना है
  • ऊपर ही मेनूबार में Divisions पर क्लिक करें

    railway mission amanat
    mission amanat
  • फिर mumbai central के ऑप्सन पर क्लिक करना है

    railway mission amanat
    mission amanat
  • फिर ‘mission amanat-RPF’ के पर क्लिक करें

आपके मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में एक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी जिसमे पश्चिम रेलवे को मिला हुआ सभी सामान का डिटेल फोटो के साथ डाला हुआ होगा।

railway mission amanat
mission amanat

इसमें कौनसा सामान किस दिन मिला है ,किसने जमा किया ,आपके बैग में कौन -कौनसा सामान है सभी जानकारी इस वेबसाइट पर अपडेट होती रहती है। अपना सामान पाने के लिए आपको प्रूफ करना होगा की यह सामान सच में आपका ही है।

पश्चिम रेलवे की बतायी गई जानकारी के अनुसार पिछले साल 1317 यात्रियों से संबंधित 2.58 करोड़ का सामान रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स [RPF ] के द्वारा उनके असली मालिकों तक सफलता पूर्वक पहुंचाया जा चूका है।

सुझाव – पश्चिम रेलवे का यह कदम यात्रियों सुरक्षा के लिए अच्छा पहल है लेकिन फिर भी आपको अपने सामान का  ख्याल अवश्य रखना चाहिए। क्योकि चोरी हुआ या खोया सामान कोई भी मिशन चालू किया जाये पर उसका मिलने का चांस 50 % तक ही होता है। सभी लोगों की नियत पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए अपने सामान की सुरक्षा यात्रियों को स्वयं करना चाहिये। 

 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top