Rajasthan Home Guard Vacancy 2021

Rajasthan Home Guard Vacancy 2021
Share it

Rajasthan Home Guard Vacancy 2021 : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और खासकर राजस्थान राज्य से विलांग करते है तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है राजस्थान सरकार की तरफ से हाल ही में एक नोटिफिकेशन जरी किया गया है जिसमे 135 पदों में कांस्टेबल, कांस्टेबल (चालक), कांस्टेबल (ड्रम मैन), कांस्टेबल (बिगुलर) की होम गॉर्ड की भर्ती किया जाना है।

नोटिफिकेशन के अनुसार 24 नवंबर 2021 से आवेदन स्टार्ट किया जायेगा। अगर आप बी होम गॉर्ड बनने के इच्छुक है तो इसकी लास्ट डेट 15 दिसम्बर 2021 तक निर्धारित कर दी गई है आपको जल्द से जल्द अप्लाई कर देना चाहिए। आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है

राजस्थान होम गॉर्ड वेकन्सी 2021 विवरण

आवेदन करने के लिए निर्धारित समय –

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 24 नवंबर 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 दिसंबर 2021

कुल पदों की संख्या – 135 

टीएसपी क्षेत्रों के लिए – कांस्टेबल – 101 ,कांस्टेबल (बिगुलर) – 02 ,कांस्टेबल (ड्रम मैन) – 02 ,कांस्टेबल (चालक) – 18

गैर टीएसपी क्षेत्रों के लिए – कांस्टेबल – 10 ,कांस्टेबल (चालक) – 02

शैक्षिक योग्यता:

कक्षा 08 वीं परीक्षा उत्तीर्ण या भूतपूर्व सैनिक

एलएमवी/एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस

Rajasthan Home Guard Vacancy 2021 के लिए शारीरिक योग्यता

पुरुषों के लिए –

ऊंचाई: 168 सेमी

छाती: 81 सेमी से  86 सेमी

दौड़ 5 किलोमीटर समय 25 मिनट

महिलाओं के लिए –

ऊंचाई: 152  सेमी

दौड़ 5 किलोमीटर समय 35  मिनट

आयु सीमा –

कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल

आवेदन शुल्क –

General [सामान्य ]वर्ग और किसी अन्य राज्य के व्यक्ति के लिए -500 रुपये

ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एससी/एसटी के लिए -400 रुपये

Rajasthan Home Guard Vacancy 2021 आवेदन करने की पक्रिया

फॉर्म को पूरी तरह से ऑनलाइन भरा जायेगा ऑफलाइन किये गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए SSO ID भी होना जरूरी है आवेदन करने के लिए आप किसी नजदीकी ई -मित्र या CSC सेण्टर पर जा सकते हैं।

आप चाहे तो SSO ID बनाकर खुद से भी ऑनलाइन कर सकते है जिसके लिए इस वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाना होगा

Rajasthan Home Guard Vacancy 2021

उसके बाद apply now पर क्लिक करे और sso id , पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें और अच्छे तरीके से सही जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करे –

SSO ID कैसे बनायें 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top