RBI launch UPI 123pay -अब बिना इंटरनेट फीचर/स्मार्टफोन से करें डिजिटल पेमेंट

UPI 123pay
Share it

UPI 123pay : अभीतक भारत में सिर्फ स्मार्टफोन उपयोगकर्ता ही डिजिटल तरीके से लेन-देन  कर पाते थे। लेकिन अब फीचर फोन यूजर भी उन सभी सर्विसेस का लाभ ले पाएंगे। आरबीई [Reserve Bank of India] ने जबसे यूपीआई [Unified Payments Interface] लांच किया है तब से लोगो को डिजिटली पेमेंट्स करने में काफी सहूलियत मिली है। लोग बड़ी मात्रा में यूपीआई के माध्यम से लेन-देन कर रहे है और यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी रहा।

लेकिन यह उतना भी लोकप्रिय नहीं हुआ जितना होना चाहिए ,यूपीआई का इश्तेमाल सिर्फ स्मार्टफोन यूजर ही कर पाते है। आपको बता दे की भारत में अभी भी लगभग 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन उपयोगकर्ता हैं और ये सभी फीचर फोन उपभोक्ता अभी भी डिजिटल पेमेंट्स समाधानों से वंचित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया [RBI] ने फीचर फोन आधारित पेमेंट सिस्टम की शुरुवात की है ,इस UPI पेमेंट सर्विस का नाम 123PAY है।

UPI 123pay क्या है ?

UPI पेमेंट सर्विस 123pay सिस्टम को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने फीचर फोन उपयोगकर्ता को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुवात की है इसके माध्यम से फीचर फोन यूजर्स भी बिना इंटरनेट के डिजिटली तरीके से पेमेंट कर सकते हैं आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 08 मार्च 2022 को इस नई सर्विस की शुरुआत की। यह सर्विस 40 करोड़ से ज्‍यादा फीचर फोन यूजर्स को सेफ तरीके से डिजिटल पेमेंट करने में सक्षम बनाएगी।

नया प्लेटफॉर्म यूपीआई सुविधाओं को समाज के उस वर्ग के लिए सुलभ बनाने में मदद करेगा जो अब तक डिजिटल भुगतान से वंचित थे। इसके साथ-साथ ऐसे वर्गों के लिए 123PAY द्वारा समाज में वित्तीय लेनदेन को बढ़ावा देना भी होगा।इसके अलावा उपयोगकर्ता की सहायता के लिए ‘डिजी साथी ‘ नामक डिजिटल भुगतान के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई।

चार तरीके से कर सकते हैं पेमेंट

  1. IVR आधारित पेमेंट
  2. मिस्ड कॉल पे
  3. फीचर फोन पर ऐप बेस्ड पेमेंट
  4. ध्वनि आधारित तकनीकी से ध्वनि आधारित डिवाइस पर भुगतान

UPI 123pay सिस्टम यूज करने के लिए रजिस्टर करें

अपने फीचर फोन या स्मार्टफोन में इसका इश्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा ,इसके लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट और उसका डेबिट कार्ड [ATM ] होना चाहिए। रजिस्टर करने के दिए गए नंबर पर कॉल करें,ऑप्सन चुनें ,UPI पिन सेट करें और पेमेंट करना स्टार्ट करें।

08045163666 / 08045163581

क्या -क्या पेमेंट कर सकते हैं ?
  • इससे आप मनी ट्रांसफर
  • एलपीजी गैस रिफिल
  • फास्टैग रिचार्ज मोबाइल रिचार्ज
  • ईएमआई रीपेमेंट
  • अकाउंट बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं

जो काम हम UPI स्मार्टफोन से करते है लगभग वो सारे काम UPI 123pay से भी

बिना इंटरनेट के कीपैड मोबाइल फोन से कर सकते हैं।

 असुविधा होने पर संपर्क करें

अगर आपको डिजिटल प्रोडक्ट और सेवाओं से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो hdigisaathi.info वेबसाइट पर जा सकते हैं

UPI 123pay
digisathi

या टोलफ्री नंबर –14431 /18008913333 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –जिओमार्ट २०%कैशबैक कैसे रिडीम करें 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top