sawlapan kaise dur kare चेहरे को गोरा कैसे करें घऱेलू उपाय

sawlapan kaise dur kare
Share it

sawlapan kaise dur kare : खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की हो लेकिन आज के समय में अपनी खूबसूरती को बरकरार रख पाना काफी मुश्किल होता है।

जहां एक तरफ पॉपुलेशन से भरा वातावरण स्किन का गोरापन छीन लेता है। वहीं दूसरी तरफ केमिकल से बने हुए कॉस्मेटिक स्किन संबंधी परेशानियों को बढ़ाने का काम करते हैं। ऐसे में गोरी स्क्रीन पाना काफी मुश्किल हो जाता है।वैसे तो बाजार में बहुत सारे क्रीम मौजूद है  जो सांवले पल  को दूर करने का दावा करते हैं लेकिन उसमें से कुछ ही प्रोडक्ट स्किन को गोरा करने में सफल होते हैं साथ ही बहुत सारी स्किन प्रॉब्लम भी दे जाते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके आलावा  भी कुछ ऐसे उपाय हैं जिनकी मदद से आप सांवली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं, हम बात कर रहे हैं घरेलू उपाय की जिनकी मदद से आप सांवली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए अब हम जान लेते हैं की घरेलू चीजों से अपने स्किन का सांवलापन कैसे दूर करें। 

sawlapan kaise dur kare . साँवलापन दूर करने के उपाय

शहद-

शायद स्किन के लिए ब्लीचिंग का काम करता है इसमें मंजू मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को बैक्टीरिया से बचाने मैं बहुत मदद करते हैं इसके अलावा यह स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी काफी मदद करता है।

इस्तेमाल के लिए रात को ही स्क्रीन पर लगाएं और 5 मिनट तक लगा रहने दीजिए उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिए लंबे समय तक आप शहद का इस तरह प्रयोग करते हैं तो आपके सामने पन की समस्या दूर हो जाएगी।

दही- 

दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जोकि स्किन के लिए नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है अगर आप भी सांवली स्किन से निजात पाने के लिए ढेर सारी क्रीम का इस्तेमाल करके थक चुके हैं तो आप एक बार दही का इस्तेमाल करके देखिए इस्तेमाल के लिए दही को हाथों में लेकर उसे अपने चेहरे की मसाज करें कुछ देर मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए कुछ ही दिनों में आप का सांवलापन दूर हो जाएगा।

यह भी पढ़े

sehat kaise banaye शरीर को हमेशा फिट और निरोगी रखने के टिप्स

पीरियड्स मिस होने के कारण

period me jada bleeding hone kya kare

पपीता- 

पपीता खाने में तो बहुत ही मजेदार होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से सांवली स्किन से भी छुटकारा पाया जा सकता है जवाब है हां पपीते में भी नेचुरल ब्रिज के खुश होते हैं जो इस स्क्रीन की रंगत को निकालने में आपकी काफी मदद करते हैं सांवली स्किन से छुटकारा पाने के लिए के का एक टुकड़ा काटकर उसे चेहरे पर मल लीजिए दो-तीन मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लीजिए इसका फर्क आप खुद ही महसूस करेंगे।

नींबू की मदद से सांवलापन दूर करें

निंबू बहुत ही फायदेमंद और गुणकारी फल है जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है एंटी ऑक्सीडेंट से लेकर एंटी एजिंग और ब्लीचिंग सभी  गुण इस छोटे से फल में पाए जाते हैं इस्तेमाल के लिए निंबू के कुछ बूंद रुई से लेकर चेहरे पर लगाएं और चाहे तो सीधे नींबू को भी अपने चेहरे पर रख सकते हैं 5 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें कुछ ही दिनों बाद आपको फर्क दिखने लगेगा।

 हल्दी-

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होने के साथ-साथ कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं जो इसकीन की छोटी समस्या से लेकर बड़ी समस्या में भी बहुत लाभकारी होती है इसके अलावा जी स्किन टोन को निखारने में काफी मदद करती है इस्तेमाल के लिए हल्दी में कुछ बूंद दूध में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना चाहिए  लेप सूखने तक चेहरे पर लगाकर रखें और सूखने के बाद अपना चेहरा साफ कर ले आप चाहे तो इसमें बेसन भी मिला सकते हैं।

टमाटर-

टमाटर भी स्क्रीन की रंगत निखारने में काफी मदद करता है इसमें मौजूद विटामिन सी स्कीम की रंगत को निखारने में काफी मदद करती है इसके लिए टमाटर को पीसकर उसका पेस्ट बना लीजिए इस पेस्ट में नींबू की दो बूंद डालकर इसको चेहरे पर लगाना चाहिए जब तक नींबू का रस सूख ना जाए तब तक पेस्ट को लगाकर रखें उसके बाद चेहरा पानी से धो लें अगर आप रेगुलर इसका इस्तेमाल करते हैं तो स्क्रीन की रंगत और चमक दोनों बढ़ जाएगी।

घरेलू तरीके से क्रीम बनाये और चेहरे को गोरा करें

3 चम्मच बेसन ले , 2 चम्मच शहद ,2 चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच पीसी हुई हल्दी लें और इन चारो को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें ,इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाये और 2 -3 मिनट तक चेहरे का मसाज करें। उसके बाद 15 -20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने देना है ,फिर नार्मल पानी से अपने चेहरे को धो लेना है और साफ कपडे से पोछ देना है।

उसके बाद 1 चम्मच ग्लिसरीन और उसमे 1 चम्मच गुलाबजल मिलाकर लेप बनाकर पूरे चेहरे पर लगा ले और इसे 15 -20 मिनट तक लगा रहने देना है और फिर ताजे पानी से धो लें। यह प्रोसेस आपको रोजाना दिन में एक बार करना है ,धीरे -धीरे आपके स्कीन में निखार आता जायेगा और चेहरे की रौनक बढ़ती जाएगी।

thyroid kya hai थाइरोइड कैसे होता है

arthritis kya hai आर्थराइटिस क्या है


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top