2gud se second hand mobile kaise kharide – flipkart refurbished

Share it

second hand mobile kaise kharide – कभी किसी समय हमारा मोबाइल फोन खो जाता है टूट जाता है या कैसे भी ख़राब हो जाता है तो उस इमरजेंसी में एक नया मोबाइल फोन खरीद पाना या पैसो की ब्यवस्था कर पाना काफी मुश्किल सा लगता है। तो इस सेचुवेसन में हमारे दिमाग में ये सवाल आता है की क्यों न हम एक second hand mobile  खरीद लें। और आप सेकंड हैंड मोबाइल फ़ोन खरीदने के लिए अपने दोस्तों , रिश्तेदारों या किसी मोबाइल शॉप पर पूछते है तो उस समय आपको जवाब यही मिलता है की भाई इस समय तो कोई second hand mobile फोन नहीं है। अगर मिलता भी है तो न चार्जर होता है ना तो वारंटी कार्ड होता है या आप जैसा चाह रहे है वैसा नहीं मिलता तो आप परेशान हो जाते है।

 

आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आये है। अब आपको किसी दोस्त ,रिस्तेदार या मोबाइल शॉप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप ऑनलाइन घर से ही अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से second hand mobile बुक कर सकते है जो बिलकुल नए मोबाइल फोन के जैसा ही होगा और आप अपनी मन पसंद का किसी भी कंपनी का मोबाइल फोन बुक कर पाएंगे और आपको चार्जर भी मिलेगा और वारंटी कार्ड भी मिलेगा और इस कंपनी का नाम है 2GUD .  इसके आलावा भी  refurbished प्रोडक्ट्स बहुत सी वेबसाइटों पर मिल जायेगे जैसे –amazon,snapdeals,shopclues,cashify आदि।

तो चलिए अब हम जान लेते है 2gud पर ऑनलाइन second hand mobile kaise kharide.या कैसे बुक करे।

Flipkart 2GUD क्या है 

2GUD एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है जो की flipkart के द्वारा ही बनायीं गई है। जहा पर आपको बहुत सारे second hand{ refurbished }प्रोडक्ट्स और {new} नये प्रोडक्ट्स ऑनलाइन उचित दामों पर मिलते है। और इस कंपनी पर बिना कुछ सोचे समझे भरोसा किया जा सकता है क्योकि 2GUD फ्लिपकार्ट के द्वारा चलाई जाती है।जिसको आप वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों में सिंपल तरीके से उपयोग कर सकते है।

  2GUD में चार कंडीसन  के प्रोडक्ट्स मिलते हैं 

  1. unboxed – like new – इस प्रकार के प्रोडक्ट्स यूज़ किये हुए नहीं होते है ये बिलकुल नए ही होते है।
  2. refurbished -superb  – इस कंडीसन के प्रोडक्ट्स यूज़्ड होते है लेकिन ये एकदम नए जैसे होते है।
  3. refurbished-good     – इस प्रकार के प्रोडक्ट्स भी यूज़ किये हुए होते है मगर refurbished superb कंडीसन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा यूज़्ड होते है।
  4. refurbished-okay   – इस कंडीसन के प्रोडक्ट्स ज्यादा यूज़ किये हुए होते है और इसमें थोड़ा सा स्क्रैचेस वगैरह भी हो सकते है।

इन्ही कंडीशंस के आधार पर 2GUD प्रोडक्ट्स के दाम भी तय होते है।

सेकंड हैंड मोबाइल ऑनलाइन कैसे ख़रीदे (online second hand mobile kaise kharide )

ऑनलाइन refurbished  प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए आपको प्ले स्टोर से 2gud का एप्लीकशन डाउनलोड कर लेना है या  फ्लिपकार्ट की 2GUD की वेबसाइट 2gud.com पर जाना है।

second hand mobile kaise kharide

 

अब आपको login & signup पर क्लिक करके ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर अकाउंट बना लेना लेना है अगर आपके पास  फ्लिपकार्ट का अकाउंट पहले से बना हुआ है तो login with flipkart पर क्लिक करके sign in कर सकते है।

अब आप  प्रोडक्ट सेलेक्ट करेंगे और उसकी सभी डिटेल्स को पढ़ और देख लेना है उसके बाद buynow पर क्लिक करके delivery address यानि आप जिस जगह पर प्रोडक्ट को मॅगाना है उसकी पूरी डिटेल और  नंबर डाल देना है अब आपको पेमेंट करना है।

अगर आप पेमेंट बाद में करना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले चेक कर लेना है की इस प्रोडक्ट पर cas on delivery अवेलबल है या नहीं।

आपका प्रोडक्ट दिए गए एड्रेस पर एक हप्ते के अंदर अंदर पंहुचा दिया जाता है

refurbeshed products क्या होते है

आज के समय में अधिकतर लोग online शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते और जब वो किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने के बाद किसी भी कारण वस् उस प्रोडक्ट को वापस कर देते है तो इन प्रोडक्ट्स को कम्पनिया refurbished  में डाल देती है।
या फिर कम्पनिया नया  प्रोडक्ट्स देते समय exange का ऑफर देती है इन प्रोडक्ट्स को कम्पनियो के  इंजीनियर्स  बारीकी से एक एक सामान को चेक करके दुबारा से यूज़ में आने के लायक बना देते है यही refurbeshed products होते  हैं।
तो आज हमने इस छोटे से पोस्ट second hand products की पूरी जानकारी देने की कोशिस किया है। और   बताया second hand mobile kaise kharide. और कहा ख़रीदे खरीदे और refurbeshed products क्या होते है। अगर आप के लिए थोड़ा सा भी हेल्पफुल  लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें।

Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top