smart ration card download kaise karen आधार जैसा राशन कार्ड डाउनलोड करें

smart ration card download
Share it

smart ration card download : सरकार की तरफ से जल्द में ही एक निर्देश जारी किया गया है ,जिसमे बताया गया है की भारत में जितने भी राशन कार्ड धारक हैं उन्हें वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अपना डिजिटली smart ration card बनवाना बहुत ही जरूरी है।

तो दोस्तों अगर आपका भी राशन कार्ड बना हुआ है और आप भी खुद से ऑनलाइन अपना smart ration card download करना चाहते तो पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े। इसमें स्मार्ट राशन कार्ड के क्या फायदे हैं,किस प्रकार काम करेगा और कैसे डाउनलोड करना है सारी जानकारी आपको मिल जाएगी।

स्मार्ट राशन कार्ड क्या है और कैसा होता है

यह एक प्रकार से डिजिटल तरीके का राशन कार्ड होता है। यह स्मार्ट राशन कार्ड बिलकुल आधार कार्ड की साइज का होता है ,इसमें फ्रंट साइड पर क्यू आर कोड दिया गया है जिसे स्कैन करके भी राशन लिया जा सकता है। और राशन कार्ड नंबर ,फेमिली हेड का नाम ,एफपीएस आईडी ,एफपीएस नाम ,जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और और राशन कार्ड की कैटेगरी दिया गया है। और बैक साइड में राशन कार्ड के सभी फेमिली मेंबर का नाम दिया गया है।

स्मार्ट राशन कार्ड के फायदे

स्मार्ट कार्ड से राशन कार्ड धारकों के साथ -साथ इसका लाभ सरकार को भी होने वाला है। अबतक के जो राशन कार्ड होते थे उसे सरकार को बार -बार प्रिंट करके राशन कार्ड धारको को प्रोवाइड करवाना होता था लेकिन स्मार्ट राशन कार्ड से सरकार को बार बार राशन कार्ड प्रिंट करने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें

इस डिजिटली राशन कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक के परिवार का कोई भी सदस्य जिसका राशन कार्ड में नाम जुड़ा हुआ है वह कही से भी अपना राशन ले सकता है। इस स्मार्ट राशन कार्ड से उन लोगों को भी सहूलियत मिलेगी जो लोग अपने राज्य से भारत के किसी अन्य राज्यों में मजदूरी करने या किसी अन्य कार्यो की वजह से दूसरे प्रदेशों में जाते हैं। अब वो अपना राशन उस राज्य की नजदीकी सरकारी राशन वितरण दुकान से भी आसानी से ले सकते हैं।

इस smart ration card से राशन वितरण प्रणाली बहुत ही आसान हो जाएगी । खास करके उन लोगों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा जिनका फिंगरप्रिंट एक बार में नहीं लेता है या लेता ही नहीं है। अब वह भी बारकोड की मदद से आसानी से अपना राशन कहीं से भी ले सकते हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि स्मार्ट राशन कार्ड आ जाने से लोगों की समस्याओं का हल और साथ साथ गवर्नमेंट को भी इसका लाभ होगा।

smart ration card download kaise karen

स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने राज्य की राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा। अपने राज्य का ऑफिसियल पोर्टल पता करने के लिए या उस पर जाने के लिए आपको  नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल nfsa.gov.in पर जाना है। और राशन कार्ड पर क्लिक करना है ,उसके बाद Ration Card Details on State Portals पर क्लिक करना है। अब आपके सामने भारत के सभी राज्य के राशन कार्ड का ऑफिसियल पोर्टल लिंक आ जायेगा। अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करके जा सकते है। और चेक कर सकते है की आप राज्य में अभी यह सुविधा शुरू है या नहीं।

डायरेक्ट इस लिंकhttps://nfsa.gov.in/portal/Ration_Card_State_Portals_AA पर क्लिक करके भी जा सकते हैं

स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा अभीतक सिर्फ हिमांचल प्रदेश में चालू है। फिरहाल इसे धीरे -धीरे सभी राज्यों में में स्टार्ट कर दिया जायेगा। अगर आप हिमांचल प्रदेश के निवासी है तो और आपका राशन कार्ड बना हुआ है ,तो आप अपना smart ration card download कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

 Himachal Pradesh me smart ration card download kaise karen
  • हिमांचल प्रदेश के राशन कार्ड की ऑफिसियल पोर्टल epds.co.in  पर जायें ,लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं, फिर इस तरह का पेज खुलेगा। smart ration card download
  • अब एफपीएस राशन कार्ड [FPS Ration Card ] पर टैप करें
  • फिर प्रिंट राशन कार्ड [print ration card ] पर क्लिक करें ,अब इस तरह का पेज दिखाई देगा smart ration card download
  • सेलेक्ट इनपुट टाइप में आप आधार या राशन कार्ड चुने ,जो आपके पास मौजूद हो
  • उसके बाद राशन कार्ड चुनते है तो उसका नंबर या आधार चुनते है तो आधार कार्ड नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें

    smart ration card download
    smart ration card
  • अब आपका smart ration card download हो जायेगा ,नीचे जायेंगे आपको एक प्रिंट बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके स्मार्ट राशन कार्ड को प्रिंट या सेव कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप अपना स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

यह भी पढ़े : आधार कार्ड में कौनसा नंबर लिंक है ऐसे पता करें 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top