ssc gd new vacancy 2022 in hindi वेकन्सी हुई क्लियर

ssc gd new vacancy 2022
Share it

ssc gd new vacancy 2022 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है अब जल्द ही बड़े पैमाने पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी ) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) भर्ती का नोटिफिकेशन 2023 की बजाय इसी वर्ष 10 दिसंबर 2022 को जारी होने वाला है। 

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानन्‍द राय ने रिक्त पदों की जानकारी संसद में दी ,वर्तमान में CAPF में 84,405 पद खाली हैं। केंद्रीय सरकार का 2023 तक इन पदों को भरने का प्लान है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया की Central Armed Police Forces (CAPF) में टोटल पदों की संख्या 1005779 है जिसमे से 84405 पद खाली पड़े हैं ,दिसम्बर 2023 तक इन खाली पड़े पदों को सरकार भरने की तैयारी में है।

ssc gd constable new vacancy 2022 notification and important date

नोटिफिकेशन डेट : 10 दिसंबर 2022

आवेदन स्टार्ट : 10 दिसंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि : 19 जनवरी 2023

एग्जाम डेट : मार्च-अप्रैल 2023

एसएससी जीडी कांस्टेबल का नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा, इसके लिए आवेदन करने प्रक्रिया 19 जनवरी 2023 तक चलेगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की बात करें तो मार्च-अप्रैल 2023 में होनी है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों की संख्या (ssc gd constable total posts)

पद का नाम रिक्त पदों की सँख्या
Assam Rifles 9659
Border Security Force (BSF) 19254
Central Reserve Police Force (CRPF) 29985
Central Industrial Security Force (CISF) 10918
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) 3187
Services Selection Board (SSB) 11402
TOTAL 84405

website : https://ssc.nic.in/

योग्यता (Qualification)

शैक्षिक योग्यता -10th pass

एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए आवेदक को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।

 fee :

GEN /OBC/ EWS -100 RS

आयु सीमा –

आयु 18 से 23 साल जनरल कैंडिडेट के लिए

ओबीसी के लिए 18 से 26 साल

एससी /एसटी के लिए 18 से 28 वर्ष

शारीरिक मापदंड (physical parameters)

लम्बाई – पुरुष कैंडिडेट की लम्बाई कम से कम 170 सेमी और महिला की लम्बाई 157 सेमी होना चाहिए।पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले कैंडिडेट्स को हाइट में छूट भी मिलती है।

छाती – पुरुष कैंडिडेट का सीना 80 सेमी हो और फुलाने पर 85 सेमी होना चाहिए। महिला कैंडिडेट के लिए कोई रिक्वायरमेंट नहीं है।

reliance jio work from home jobs 2022 जिओ में पार्ट टाइम जॉब पाने का मौका

indian digital currency CBDC ये होगी भारत की डिजिटल करेंसी

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट

अगर फिजिकल की बात करें तो पुरुष कैंडिडेट को 24 मिनट में 5 किमी और 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी, और महिला कैंडिडेट को साढ़े आठ मिनट में 1.6 किलोमीटर और 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ लगानी होगी।

ssc gd new vacancy 2022 ssc gd selection process

सबसे पहले आपका रिटेन एग्जाम होगा ,रिजिनिंग से 25 क्वेश्चन , जनरल नॉलेज और जनरल अवेर्नेस से 25 ,मैथ से 25 और हिंदी /इंग्लिश से 25 क्वेश्चन आएगा ।हर एक क्वेश्चन 1 नंबर का होता है जिसमे निगेटिव मार्किंग भी होगा।
एग्जाम होने के बाद फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट( PST) और  फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट( PET )लिया जाएगा ।इसमें लंबाई और सीने का माप लिया जायेगा और दौड़ होगा ।उसके बाद मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन( DV)होगा ।

mintpro insurance agent kaise bane मिन्टप्रो ऍप क्या है ,इससे पैसे कैसे कमाये

adhar se pan card link आधार से पैन लिंक करने का ये है तरीका


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top