SSO ID Kaise banaye एसएसओ आईडी कैसे बनायें ?

SSO ID Kaise banaye
Share it

SSO ID Kaise banaye -यदि आप राजस्थान के निवासी है और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ बिना जन सेवा केंद्र गए लेना चाहते हैं तो आपके पास SSO ID होना काफी जरूरी है क्योकि आप एक एसएसओ आईडी की मदद से राजस्थान सरकार की तरफ से दी जानेवाली तमाम सर्विसेस का फायदा उठा सकते है और खास करके आपको किसी ईमित्र या जन सेवा केन्द्रो पर जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।

SSO ID क्या होता है ?

SSO ID का फुलफॉर्म है Single Sign On ID जिसे हिंदी में कहा जाये तो इसका मतलब होता है एक बार दर्ज करने की आईडी जिस प्रकार से हम एक जीमेल आईडी से ढेर सारे अकाउंट में  sign in करके बहुत सारे काम निपटाते है ठीक उसी प्रकार हम एक SSO ID बनाकर के राजस्थान सरकार की ढेर सारी योजनाओं का फायदा ले पाते हैं।

SSO ID के कितने फायदे है ?

तो SSO ID बनाने के बहुत सारे फायदे है इसकी मदद से बहुत सारी सेवावों का लाभ लिया जा सकता है जिसमे से कुछ सेवाएं निचे दी गई है जो इस प्रकार है –

  • राजस्थान राज्य की सरकारी नौकरी [RPSC FORM ]के लिए आवेदन कर पाएंगे
  • यही से मजदूर कार्ड बना सकते
  • स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • जन आधार कार्ड बना सकते है जो इस समय राजस्थान की काफी महत्त्व पूर्ण सर्विस है
  • चरित्र प्रमाण पत्र बना सकते है
  • किसान कर्ज माफ़ी के लिए आवेदन कर सकते है
  • बड़ी कालेजों में एड्मिसन के लिए आवेदन जैसी सुविधा भी मिलती है
  • मोबाइल रिचार्ज
  • बिजली का बिल और पानी का बिल भर सकते है
  • LIC का प्रीमियम भर सकते है
  • ITR फाइल कर सकते है
  • सरकारी भर्ती के लिए फॉर्म को ऑनलाइन भरना

इतनी सर्विसेस के आलावा भी बहुत सारी सर्विसेस उपलब्ध है जिसका फायदा हम एक SSO ID बनाकर ले सकते हैं। अब जान लेते है SSO ID Kaise banaye.किस तरीके से इस आईडी को ऑनलाइन ही बनाया जा सकता है।

SSO ID Kaise banaye एसएसओ आईडी कैसे बनायें ?

ईमेल आईडी से SSO आईडी बनाने के लिए इन स्टेप्स को फलो करें –

  • ब्राउज़र खोले और सर्च में टाइप करें sso.rajasthan.gov.in
  • Registration पर क्लिक करें
  • अगर आप आम नागरिक हैं तो citizen चुनें अन्यथा udhyog या govt employee चुन सकते हैं
  • google पर क्लिक करें SSO ID Kaise banaye
  • अपनी ईमेल आईडी चुनें use another अकाउंट पर क्लिक करके नया जीमेल अकाउंट भी बना सकते हैं
  • password डालें  next करें
  • यूजरनेम ,पासवर्ड ,मोबाइल नंबर डालकर register पर क्लिक करें
  • यूजरनेम और पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें उसके बाद इस तरह का इंटरफ़ेस आ जायेगा SSO ID Kaise banaye
  • सभी डिटेल्स को भरें आधार चुने और आधार नंबर डालेंगे और cantinue करेंगे
  • आधार वेरीफाई करने के लिए तीन ऑप्सन में से एक आप्सन चुनना पड़ेगा फिंगरप्रिंट ,आइरिस और OTP अगर आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो otp का आप्सन चुन सकते है। SSO ID Kaise banaye
  • इस तरह से अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है
  • और आपका sso आईडी बन जायेगा

इस प्रक्रिया से आप अपने लिए SSO ID बना सकते हैं

एसएसओ आईडी हेल्पलाइन नंबर

helpline number

01415153222,

01415123717

यह भी पढ़े –


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top