tata neu app review in hindi टाटा का नया सुपर आल इन वन ऐप लांच हो गया

tata neu app
Share it

tata neu app :टाटा हमारे देश का एक ऐसा ब्रांड है जिसका नाम भारत का हर एक बच्चा -बच्चा भी जनता हैं। tata हमारे इंडिया की सबसे विश्वसनीय कंपनी मानी जाती हैं टाटा के इतने सारे प्रोडक्ट्स हैं की शायद ही इंडिया का कोई व्यक्ति होगा जो कभी न कभी tata के प्रोडक्ट्स का इश्तेमाल ना किया हो।

टाटा समूह एक ऐसी कंपनी है जो कई सेक्टर में मार्केट लीडर है और इसका विश्वास लोंगो पर कई सालों से बना हुआ है यही कारण है की ये कंपनी भारत की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है। अब इस कंपनी ने एक ऐसा super app लांच कर दिया है जिसमे एक ही प्लेटफॉर्म पर हर तरह की डिजिटल सेवायें मौजूद हैं इस सुपर एप्लिकेशन का नाम tata neu app रखा गया है।

tata कंपनी लम्बे समय से इस ऐप पर काम कर रही थी और इसकी टेस्टिंग भी कर रही थी। इसके पहले इस ऐप को टाटा ग्रुप के कर्मचारियों तक ही सिमित रखा गया था लेकिन अब यह फाइनली 7 अप्रैल 2022 से आम आदमियों के लिए भी उपलब्ध है। अब tata neu को गूगल प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

हालाँकि इससे पहले भी मार्किट में कई तरह के सुपर ऐप amazon ,फ्लिपकार्ट ,jio और paytm मौजूद है ।तो क्या  tata neu app इन सभी एप्लिकेशन को टक्कर दे पायेगा ।इसे जानने के लिए हम इस ऐप का रिव्यु करने वाले है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

tata neu app क्या है

यह एक तरह से नया फीचर है इंडियंस के लिए इसे टाटा डिजिटल लिमिटेड ने लांच किया है tata का यह एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से कई प्रकार की अलग -अलग प्लेटफॉर्म की सर्विसेस को एक ही ऐप  पर इश्तेमाल किया जा सकता है।जैसे –croma ,IHCL ,airasia india ,bigbasket ,tata cliq ,westside tata 1mg .आपको किसी दूसरी एप्लिकेशन और वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है। इस ऐप में ऑनलाइन शॉपिंग करने से लेकर, डिजिटल पेमेंट्स ,होटल बुकिंग ,फ्लाइट बुकिंग और भी बहुत सी सर्विसेस उपलब्ध हैं।

download app

tata neu app में कौन- कौनसी सर्विसेस मिलती हैं

tata pay – इसमें आपको UPI का ऑप्सन मिल जाता है अपना अकाउंट नंबर रजिस्टर करके मनी ट्रांसफर,scan & pay ,request money ,balance check और अकाउंट ट्रांसफर जैसी सुविधाएं मिल जाती है। इसके आलावा बिल पेमेंट जैसे -मोबाइल रिचार्ज ,dth ,इलेक्ट्रिसिटी ,पाइप गैस ,लैंडलाइन और वाटर बिल की सुविधा भी दी गई है। और इसमें एक फाइनेंस की सुविधा भी दी गई है जिसमे emi ,loans ,insurance ,credit score और digital gold की सर्विस भी दी गई है।

shoping -जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करते थे तो आपको groceries के लिए बिग बॉस्केट ,दवा के लिए tata 1mg होटल और फ्लाइट बुक करने के लिए IHCL & Air Asia जैसे अलग -अलग प्लेटफॉर्म पर जाना होता था ,लेकिन अब आपको ये सारी सुविधाएं एक ही ऐप tata neu पर उपलब्ध होंगी।

जैसे-BigBasket से किराने का सामान ऑर्डर करें , ,दवा के लिए tata 1mg • आईएचसीएल होटल में ठहरने की बुकिंग करें ,क्रोमा से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदें , क्यूमिन पर भोजन का आर्डर, टाटा क्लिक और वेस्टसाइड के साथ अपने वॉर्डरोब को स्टाइल करें , एयर एशिया से फ्लाइट बुक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े : meesho app क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 

neu app ragistration

इस ऐप में रजिस्ट्रशन करने की प्रक्रिया बिलकुल सिंपल है ऊपर ऐप डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है उसपर क्लिक करेंगे तो आप प्लेस्टोर पर चले जायेंगे और ऍप इंसटाल कर लेना है। अप्लीकेशन को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर get otp पर क्लिक करें।

अगर मोबाइल नंबर उसी मोबाइल में है तो वह खुद वेरीफाई कर लेता है अन्यथा ओटीपी डालकर वेरीफाई करें। उसके बाद अपना पहला नाम ,अंतिम नाम डालकर Lets go पर क्लिक कर दें ,आपका अकाउंट सक्सेसफुली लॉगिन हो जायेगा।

upi आईडी बनाने के लिए नीचे tata pay पर टैप करें , फिर ragister now पर क्लिक करें ,आपके अकाउंट में कौनसा सिम लिंक है चुने  send sms पर क्लिक करे। आपके नंबर से लिंक सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट आ जाएगी किसी एक को चुनें फिर next करें। आपकी upi सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी, upi id आपका मोबाइल नंबर और @tapicici होगा। इसके बाद ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

tata neu app cashback

इस एप्लिकेशन से आप जितना भी शॉपिंग ,होटल या फ्लाइट बुकिंग करते हैं उसका मिनिमम 5% कैशबैक neu coins  के रूप में आपको हर बार मिल जाता है। एक कॉइंस की बात करें तो यह 1 रुपये के बराबर होता हैं। यह कॉइन्स आप अनलिमिटेड earn कर सकते हैं और सभी coins का इश्तेमाल किसी अन्य शॉपिंग या बुकिंग में आसानी से कर सकते हैं।

अक्सर आपने amazon ,flipcart या किसी अन्य प्लेटफार्म से शॉपिंग करते समय देखा होगा की फ्लिपकार्ट आपको कैशबैक देता नहीं है और अमेज़न देता भी है तो एक या दो बार।हर बार 5% तक कैशबैक उसी को मिलता है जिसके पास फ्लिपकार्ट का axix बैंक क्रेडिट कार्ड या अमेज़न का आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड होता है।हर शॉपिंग पर कैशबैक लेने के लिए आप tata neu app का इश्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : gromo app क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 


Share it

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top